scorecardresearch

Stock Market Live: IT शेयरों ने संभाला बाजार, सेंसेक्स 205 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 19752 पर; INFY टॉप गेनर, SBI टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 205 अंकों की बढ़त रही है और यह 66,795 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 40 अंक बढ़कर 19,752 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 205 अंकों की बढ़त रही है और यह 66,795 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 40 अंक बढ़कर 19,752 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार तेजी रही है. दोनों इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्‍स में 200 अंकों से ज्‍यादा की तेजी रही है. वहीं निफ्टी भी 19750 के पार बंद हुआ है. हालांकि आज के कारोबार में आईटी सेक्टर ने ही बाजार को संभाला है. बाकी अन्य सेक्टर के इंडेक्स निफ्टी पर लाला निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 205 अंकों की बढ़त रही है और यह 66,795 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 40 अंक बढ़कर 19,752 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्‍स 30 के 15 शेयर हरे और 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में INFY, ASIANPAINT, HCLTECH, RELIANCE और ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBI, TITAN, BAJFINANCE और TATAMOTORS शामिल हैं.


  • 13:41 (IST) 18 Jul 2023
    हैप्पिएस्ट माइंड्स QIP

    सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज ने कहा कि उसने इक्विटी शेयरों के योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल की पूंजी जुटाने वाली समिति ने योग्य निवेशकों को दो रुपये अंकित मूल्य के 54.11 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी है. आवंटन 924 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर किया जाएगा. कंपनी ने 2020 में अपना आईपीओ लाने के बाद पहली बार इक्विटी पूंजी जुटाई है.


  • 13:05 (IST) 18 Jul 2023
    अडानी: ग्रुप की रेटिंग में नहीं हुई कटौती

    गौतम अडानी ने कहा कि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड खुद बोलता है. इन चुनौतियों से गुजरने के दौरान हमारे हितधारकों ने हमें जो समर्थन दिया, उसके लिए मैं आभारी हूं. उन्होंने कहा कि यह ध्यान देने वाली बात है कि इस संकट के दौरान, हमने न केवल अंतरराष्ट्रीय निवेशकों से अरबों डॉलर जुटाए, बल्कि किसी भी रेटिंग एजेंसी ने हमारी रेटिंग में कटौती नहीं की.


  • 13:04 (IST) 18 Jul 2023
    अडानी: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हमारे रेपुटेशन पर जानबूझकर हमला

    भारतीय अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने मंगलवार को एनुअल जनरल मीटिंग AGM में शेयरधारकों से कहा कि अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट जानबूझकर हमारी रेपुटेशन पर किया गया हमला था. हम पर हम पर टार्गेटेड गलत सूचना के जरिए हमला हुआ. यह जानबूझकर हमारी रेपुरटेशन पर किया गया हमला था, ताकि हमारी कंपनियों के स्टॉक प्राइस गिर जाएं. रिपोर्ट का उद्देश्य समूह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाना था.


  • 10:49 (IST) 18 Jul 2023
    आज IndusInd Bank समेत इनके नतीजे

    आज यानी 18 जुलाई 2023 को IndusInd Bank अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रहा है. इसके अलावा आज ICICI Lombard GIC, ICICI Prudential, JSW Ispat, L&T Technology, Polycab India, CIE Automotive India, HeidelbergCement India और Himadri Speciality Chemical के भी तिमाही नतीजे जारी होंगे.


  • 10:48 (IST) 18 Jul 2023
    Adani Total Gas News

    तेल एवं गैस नियामक पीएनजीआरबी ने अडाणी समूह की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड के नोएडा में सीएनजी की खुदरा बिक्री और पाइप से घरों तक रसोई गैस पहुंचाने के लिए लाइसेंस लेने के आवेदन को खारिज कर दिया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामकीय बोर्ड (पीएनजीआरबी) ने 14 जुलाई को जारी आदेश में कहा कि नोएडा में सीएनजी एवं पीएनजी वितरण को लेकर अडाी टोटल गैस लिमिटेड नियमों के अनुरूप शर्तें पूरी नहीं करती है.


  • 10:48 (IST) 18 Jul 2023
    Zee Entertainment

    मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट के प्रतिबंधित प्रबंध निदेशक पुनीत गोयनका ने कहा है कि सोनी के साथ विलय की योजना पर काम काफी आगे बढ़ चुका है और इस संबंध में प्रवर्तकों पर लगी सेबी की बंदिशें कोई समस्या नहीं बननी चाहिए. सूत्रों ने कहा कि गोयनका ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जेडईईएल) के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में यह संभावना जताई है.


  • 10:47 (IST) 18 Jul 2023
    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी एसयूवी ग्रैंड विटारा के ‘इलेक्ट्रिक हाइब्रिड’ संस्करण में पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए एक अलार्म लगाया है. इससे इस वाहन की कीमतों में 4 हजार रुपये तक का इजाफा होगा. कंपनी के अनुसार यह तकनीक चालकों और पैदल चलने वालों को वाहन की उपस्थिति के बारे में सचेत करके सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए बनाई गई है.


  • 10:47 (IST) 18 Jul 2023
    LTIMindtree News

    सूचना प्रौद्योगिकी सेवा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी एलटीआईमाइंडट्री का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 4.1 फीसदी बढ़कर 1,152.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1106.5 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी की परिचालन आय 13.83 फीसदी बढ़कर 8,702 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 7644 करोड़ रुपये रही थी.


  • 10:47 (IST) 18 Jul 2023
    HDFC Bank New

    एचडीएफसी बैंक का मुनाफा जून तिमाही में करीब 30 फीसदी बढ़कर 11952 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 9195.99 करोड़ का मुनाफा हुआ था. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा घटा है. जनवरी-मार्च की तिमाही में बैंक का मुनाफा 12,594.47 करोड़ रुपये रहा था. जून तिमाही के बैंक के एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है, जबकि नेट इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ी है.


  • 09:36 (IST) 18 Jul 2023
    F&O के तहत NSE पर स्‍टॉक बैन

    F&O के तहत NSE पर आज यानी 18 जुलाई के कारोबार में 4 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्‍ट में RBL Bank, Delta Corp, Manappuram Finance और Indiabulls Housing Finance को रीटेन किया है. इस सेग्‍मेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 09:36 (IST) 18 Jul 2023
    FII और DII डाटा

    सोमवार यानी 17 जुलाई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने सोमवार को 73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 17 जुलाई 2023 को 64.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:35 (IST) 18 Jul 2023
    क्रूड ऑयल 79 डॉलर के नीचे

    मंगलवार को शुरुआती कारोबार में क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. यूएस की ओर से क्रूड की सप्‍लाई टाइट होने की आशंका है, जिससे कीमतों को सपाट्र मिल रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.11 फीसदी बढ़कर 78.61 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 74.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:35 (IST) 18 Jul 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.04 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.08 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.05 फीसदी, हैंगसेंग में 2.09 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.22 फीसदी गिरावट देखी जा रही है. कोस्‍पी भी 0.60 फीसदी कमजोर हुआ है तो शंघाई कंपोजिट में 0.37 फीसदी की गिरावट है.


  • 09:35 (IST) 18 Jul 2023
    Dow Jones 76 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सोमवार को Dow Jones में 76 अंकों की तेजी रही और यह 34,585.35 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 17 अंकों की तेजी रही और यह 4,522.79 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि Nasdaq में 131 अंको की बढ़त रही है और यह 14,244.95 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस में अर्निंग सीजन शुरू हुआ है. कॉरपोरेट अर्निंग बेहतर रहने की उम्‍मीद है. जिसके चलते खरीदारी देखने को मिली है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo