scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 105 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22056 पर, TATASTEEL टॉप गेनर, INFY-TCS टॉप लूजर्स

Share Market Updates: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

Share Market Updates: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बढ़त के साथ बंद हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 105 अंकों की बढ़त रही है और यह 72748 के लेवल पर बंद हुआ है.(Pixabay)

Stock Market Updates Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की बढ़त देखने को मिली है, तो निफ्टी भी मजबूती के साथ 22050 के पार बंद हुआ है. आज कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर आटो, मेटल, फार्मा और रियल्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 105 अंकों की बढ़त रही है और यह 72748 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 32 अंक बढ़कर 22056 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, M&M, JSWSTEEL, TATAMOTORS, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, TCS, TITAN, WIPRO, HINDUNILVR, NESTLEIND शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले-जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले-जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. यूएस में महंगाई के आंकड़े अनुमान से खराब रहे हैं, जिसके चलते रेट कट को लेकर शंकाएं बढ़ गई हैं. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 191 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38714.77 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 155 अंकों की गिरावट रही और यह 15973.17 के लेवल पर बद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 33 अंक टूटकर 5117.09 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फ्लैट  4.3 फीसदी के आस पास है. जबकि डॉलर इंडेक्‍स 103.44 के लेवल पर दिख रहा है. 

Advertisment
  • Mar 18, 2024 12:57 IST

    एनटीपीसी उत्तरी करणपुरा परियोजना 

    एनटीपीसी ने कहा कि वह 20 मार्च को अपनी उत्तरी करणपुरा अत्याधुनिक बिजली परियोजना की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक परिचालन शुरू करेगी. एनटीपीसी की उत्तरी करणपुरा अत्याधुनिक बिजली (एसटीपीपी) परियोजना झारखंड के चतरा जिले में है. यह एक कोयला आधारित बिजली संयंत्र है. एनटीपीसी ने शेयर बाजार को बताया कि उत्तरी करणपुरा अत्याधुनिक बिजली परियोजना (3 गुणा 660 मेगावाट) की दूसरी इकाई का वाणिज्यिक परिचालन 20 मार्च को रात बजे शुरू किया जाएगा.



  • Mar 18, 2024 12:56 IST

    एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड 

    लीडिंग रिटेल फाइनेंसर एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल ने छठे इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) सोशल इंपैक्‍ट समिट अवार्ड्स 2024 में 'जूरी च्‍वॉइस अवार्ड' जीता है. एलटीएफएच को लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है. कंपनी को सीएसआर के तहत संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के माध्यम से सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के 'स्क्रॉल ऑफ ऑनर' से भी सम्मानित किया गया था.



  • Mar 18, 2024 09:30 IST

    RailTel News

    कंपनी ने बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (बीईपीसी) के राज्य परियोजना निदेशक (एसपीडी) से वर्क ऑर्डर प्राप्त कर लिया है. ऑर्डर, जिसमें 130 करोड़ रुपये (करों सहित) का आपूर्ति अनुबंध शामिल है, की घोषणा पीएसयू द्वारा स्टॉक एक्सचेंजों को की गई थी. यह कंपनी द्वारा हाल ही में ओडिशा कंप्यूटर एप्लीकेशन सेंटर (OCAC) से 113.46 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के कांट्रैक्‍ट के अधिग्रहण के बाद हुआ है.



  • Mar 18, 2024 09:30 IST

    Zomato News

    ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म को वित्त वर्ष 2018-19 के लिए गुजरात में राज्य कर के उपायुक्त से जीएसटी जुर्माना नोटिस भेजा गया है. स्टॉक एक्सचेंजों के साथ एक नियामक फाइलिंग के अनुसार, मांग आदेश इनपुट टैक्स क्रेडिट के अधिक दावे और जीएसटी के कम भुगतान से संबंधित है. जोमैटो ने अपनी एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि उसे वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 4.12 करोड़ की जीएसटी मांग प्राप्त हुई है, जिसमें लागू ब्याज और जुर्माना भी शामिल है, जो कुल 8.58 करोड़ है.



  • Mar 18, 2024 09:29 IST

    Jindal Stainless News

    जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने कहा कि उसने कोलकाता मेट्रो के 'एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान' खंड के लिए 75 टन उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात की आपूर्ति की है. कोलकाता मेट्रो का यह हिस्सा हुगली नदी में पानी के भीतर से गुजरता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में पानी के भीतर मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया था. 



  • Mar 18, 2024 09:29 IST

    LIC News

    सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 1.10 लाख से अधिक कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. एलआईसी के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी पर यह मंजूरी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों के लिए इसी तरह की बढ़ोतरी को मंजूरी देने के कुछ दिनों बाद आई है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने कहा कि एलआईसी कर्मचारियों के लिए वेतन बढ़ोतरी का यह फैसला 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी है.



  • Mar 18, 2024 09:29 IST

    Adani Group News

    अडानी ग्रुप ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष में पोर्ट, एनर्जी, हवाई अड्डा, जिंस, सीमेंट और मीडिया सेक्‍टर तक फैले अपने कारोबार में 1.2 लाख करोड़ रुपये (लगभग 14 अरब अमेरिकी डॉलर) से अधिक का निवेश करने की योजना बनाई है. सूत्रों के अनुसार ग्रुप ने अगले 7-10 साल में कारोबार बढ़ाने के लिए अपने निवेश पूर्वानुमान को 100 अरब डॉलर से बढ़ाकर दोगुना कर दिया है.



  • Mar 18, 2024 09:03 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन 

    एनएसई ने Biocon और Hindustan Copper को 18 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, BHEL, Manappuram Finance, National Aluminium Company, Piramal Enterprises, RBL Bank, SAIL, Tata Chemicals और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Mar 18, 2024 09:01 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 15 मार्च को 848.56 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो किया. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 682.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



  • Mar 18, 2024 09:00 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.22 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 2.06 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.04 फीसदी गिरावट दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 0.20 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.61 फीसदी और कोस्‍पी में 0.55 फीसदी मजबूती है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.18 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है.



  • Mar 18, 2024 09:00 IST

    Dow Jones 191 अंक टूटकर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. यूएस में महंगाई के आंकड़े अनुमान से खराब रहे हैं, जिसके चलते रेट कट को लेकर शंकाएं बढ़ गई हैं. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 191 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38714.77 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 155 अंकों की गिरावट रही और यह 15973.17 के लेवल पर बद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 33 अंक टूटकर 5117.09 के लेवल पर बंद हुआ. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फ्लैट  4.3 फीसदी के आस पास है. जबकि डॉलर इंडेक्‍स 103.44 के लेवल पर दिख रहा है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex