/financial-express-hindi/media/post_banners/WWFBEyajne3sMyObLASb.jpg)
Stock Market: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है. दिवाली के पहले निवेशकों का सेंटीमेंट सुधरता दिख रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. सेंसेक्स में 550 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी भी 17500 के करीब बंद हुआ है. बाजार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, आईटी, ऑटो और मेटल इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं. फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी और फाइनेंशियल इंडेक्स भी मजबूत बंद हुए हैं.
फिलहाल सेंसेक्स में 550 अंकों की तेजी रही है और यह 58,961 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 175 अंक बढ़कर 17487 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में जमकर खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 25 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SBIN, ITC, BHARTIARTL, INDUSINDBK, M&M, RELIANCE, LT, HCLTECH, ULTRACEMCO शामिल हैं.
- 13:50 (IST) 18 Oct 2022रबी की फसलों की एमएसपी बढ़ी
सरकार ने मंगलवार को मौजूदा फसल विपणन वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया. इसके साथ ही सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,450 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.
- 13:49 (IST) 18 Oct 2022NMDC खनन लाइसेंस
सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी लिमिटेड ने कहा है कि आंध्र प्रदेश में स्थित सोने की खान के लिए खनन लाइसेंस (एमएल) हासिल करने के दिशा में पहला कदम उठा रही है. कंपनी ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है. खनिजों के उत्खनन और भूमिगत खनन कार्यों में विशेषज्ञता के लिहाज से एनएमडीसी अपनी तरह की पहली कंपनी है.
- 13:47 (IST) 18 Oct 2022सुजलॉन को अडानी ग्रीन एनर्जी से कांट्रैक्ट
सुजलॉन ने मंगलवार को कहा कि उसे अडानी ग्रीन एनर्जी से कुल 48.3 मेगावाट की 23 पवन टर्बाइनों की आपूर्ति का कांट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि सुजलॉन एक हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर (एचएलटी) टावर के साथ अपने पवन टरबाइन जनरेटर (डब्ल्यूटीजी) की 23 यूनिट स्थापित करेगी. इनमें से प्रत्येक की रेटेड क्षमता 2.1 मेगावाट होगी. यह परियोजना गुजरात के कच्छ क्षेत्र में स्थित है और इसके 2023 में चालू होने की उम्मीद है.
- 09:19 (IST) 18 Oct 2022आज इन कंपनियों के तिमाही नतीजे
आज 18 अक्टूबर को कुछ कंनियों अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें L&T Technology Services, Gujarat Fluorochemicals, Gujarat Mineral Development Corporation, Heritage Foods, HFCL, ICICI Lombard General Insurance Company, JSW Ispat Special Products, KPIT Technologies, L&T Technology Services, Mahindra CIE Automotive, Polycab India, Tata Communications शामिल हैं.
- 09:19 (IST) 18 Oct 2022Star Housing Finance News
स्टार हाउसिंग फाइनेंस को शेयरों के सब-डिवीजन, बोनस इश्यू के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने एक शेयर (अंकित मूल्य 10 रुपये) के 2 फुली पेडअप शेयरों (अंकित मूल्य 5 रुपये) में सब-डिवीजन को मंजूरी दे दी है. वहीं फुली पेडअप शेयरों के लिए एक बोनस इक्विटी शेयर जारी किया है.
- 09:18 (IST) 18 Oct 2022SJVN News
SJVN ने असम विद्युत वितरण कंपनी के साथ 1,000 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर एनर्जी परियोजनाओं के लिए हाथ मिलाया. सहायक SJVN ग्रीन एनर्जी और असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (APDCL) ने असम में 1,000 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर एनर्जी परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.
- 09:18 (IST) 18 Oct 2022Tata Coffee News
कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 172 फीसदी बढ़कर 147 करोड़ रुपये हो गया. कंसो रेवेन्यू सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 718.3 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:18 (IST) 18 Oct 2022PVR News
मल्टीप्लेक्स चेन PVR को सितंबर तिमाही में 71 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि PVR का घाटा सालाना आधार पर 153.13 करोड़ से घटकर 71.23 करोड़ रह गया है. कंपनी का ऑपरेशंस से आने वाला रेवन्यू सालाना आधार पर 5 गुना बढ़कर 686.72 करोड़ हो गया है. जबकि एक साल पहीले की समान तिमाही में यह 120.32 करोड़ था.
- 09:17 (IST) 18 Oct 2022Bank of Maharashtra News
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही 103 फीसदी बढ़कर 535 करोड़ रुपये हो गया है. सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 4,317 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 4,039 करोड़ रुपये था. बैंक का ग्रॉस एनपीए 30 सितंबर तक ग्रॉस लोन के मुकाबले 3.40 फीसदी था.
- 09:17 (IST) 18 Oct 2022ACC News
सीमेंट कंपनी ACC को सितंबर तिमाही में 87.32 करोड़ का नेट लॉस हुआ है. फ्यूल कास्ट बढ़ने से कंपनी की कमाई पर असर पड़ा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 450.21 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
- 09:17 (IST) 18 Oct 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी बरकरार है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 92 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.994 फीसदी पर है.
- 09:17 (IST) 18 Oct 2022एशियाई बाजारों में खरीदारी
एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.88 फीसदी और निक्केई 225 में 0.78 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.40 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.39 फीसदी तो कोस्पी में 0.20 फीसदी बढ़त है. जबकि शंघाई कंपोजिट फ्लैट दिख रहा है.
- 09:16 (IST) 18 Oct 2022अमेरिकी बाजारों में तेजी
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. सोमवार को Dow Jones में 551 अंकों या 1.86 फीसदी तेजी रही और यह 30,185.82 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 2.65 फीसदी तेजी रही और यह 3,677.95 के लेवल पर बंद हुआ. Nasdaq में 3.43 फीसदी बढ़त रही और यह 10,675.80 के लेवल पर बंद हुआ.