/financial-express-hindi/media/post_banners/MNjgDPhAL8wd7d59jBNf.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट रही है. सेंसेक्स करीब 550 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है तो निफ्टी भी 19700 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि ऑटो, फार्मा हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 551 अंकों की गिरावट रही है और यह 65,877 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 140 अंकों की कमजोरी रही है और यह 19,671 के लेवल पर बंद हुआ. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATAMOTORS, SUNPHARMA, MARUTI, M&M शामिल हैं. जबकि BAJFINANCE, BAJAJFINSV, NTPC, AXISBANK, HDFCBANK, RIL टॉप लूजर्स में हैं.
- 15:18 (IST) 18 Oct 2023स्टैंडर्ड चार्टर्ड कैपिटल एमडी और सीईओ
नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी स्टैंडर्ड चार्टर्ड कैपिटल लिमिटेड ने आज निर्मल किशोर को अपने मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. निर्मल इस भूमिका में 24 साल से अधिक का अनुभव लेकर आए हैं और उन्होंने बैंकिंग और एनबीएफसी क्षेत्र में सिक्योर्ड, अनसिक्योर्ड, डिजिटल और जोखिम जैसे कई फंक्शंस में काम किया है. आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड के साथ अपने पिछले कार्यकाल में, वह रिटेल लेंडिंग डिवीजन का नेतृत्व कर रहे थे.
- 15:17 (IST) 18 Oct 2023बैंक शेयरों में गिरावट
- 13:08 (IST) 18 Oct 2023हिमाद्रि स्पेशियल्टी मुनाफा तीन गुना
हिमाद्रि स्पेशियल्टी केमिकल लि. (एचएससीएल) का सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 100.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. खर्च में कमी से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 35.88 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 1,014.34 करोड़ रुपये रह गई.
- 13:08 (IST) 18 Oct 2023बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट
बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूटकर 7900 रुपये पर आ गया. मंगलवार को शेयर 8093 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि कंपनी के तिमाही नतीजे बेहतर रहे हैं. कंपनी के मुनाफे में ग्रोथ रही, वहीं एसेट अंडर मैनेजमेंट में भी हेल्दी ग्रोथ देखने को मिली है. ब्रोकरेज हाउस की बात करें तो ज्यादातर इसे लेकर बुलिश हैं.
- 13:08 (IST) 18 Oct 2023सरकार चीनी निर्यात पर अंकुश
सरकार ने चीनी निर्यात पर ‘अंकुश’ इस साल 31 अक्टूबर से आगे बढ़ा दिया है. इस कदम का मकसद त्योहारी सीजन के दौरान घरेलू बाजार में चीनी की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है. इससे पहले चीनी निर्यात पर अंकुश इस साल 31 अक्टूबर तक के लिए थे.
- 11:05 (IST) 18 Oct 2023Ajmera Realty News
अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड मुंबई के वर्सोवा में एक हाउसिंग सोसायटी का रीडेवलपमेंट करेगी और इस परियोजना से 360 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल होने की उम्मीद है. रीडेवलपमेंट से करीब 360 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है और इसमें मुख्य रूप से तीन बीएचके आवासीय अपार्टमेंट शामिल होंगे.
- 11:05 (IST) 18 Oct 2023Tata Motors News
टाटा मोटर्स ने कहा कि वह स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) की मांग में तेजी बरकरार रहने के बीच अपने एसयूवी मॉडलों को लगातार एडवांस करने की योजना पर चल रही है. देश में एसयूवी की बिक्री में बढ़ोतरी लगातार जारी है. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी बढ़कर 60 फीसदी तक पहुंच चुकी है.
- 11:05 (IST) 18 Oct 2023Dabur India News
तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली डाबर को 320.60 करोड़ रुपये का जीएसटी भुगतान करने का नोटिस मिला है. डाबर इंडिया ने कहा कि कंपनी संबंधित प्राधिकरण के पास मामले को गुण-दोष के आधार पर चुनौती देगी. कंपनी ने कहा कि डाबर को केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) अधिनियम, 2017 की धारा 74(5) के तहत कर देनदारी के बारे में सूचना मिली है. इसमें जीएसटी के रूप में 320.60 करोड़ रुपये ब्याज और जुर्माने के साथ भुगतान करने की सलाह दी गयी है. ऐसा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा.
- 11:04 (IST) 18 Oct 2023M&M News
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड ने कहा कि आयकर विभाग ने आयकर न्यायाधिकरण के एक आदेश के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अपील दायर की है. इस आदेश में न्यायाधिकरण ने कंपनी को 194.73 करोड़ रुपये के कर विवाद में राहत दी थी. एमएंडएम ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को प्रधान आयकर आयुक्त-2 से इस आशय की सूचना मिली है. इसमें बताया गया है कि विभाग ने आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 260ए के तहत बंबई उच्च न्यायालय में एक अपील दायर की है.
- 11:04 (IST) 18 Oct 2023Bajaj Finance News
बजाज फाइनेंस लिमिटेड (बीएफएल) का सितंबर तिमाही में मुनाफा 28 फीसदी बढ़कर 3551 करोड़ रुपये रहा है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 2781 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 13,382 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9974 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 6,222 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,624 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) सालाना आधार पर 2,18,366 करोड़ रुपये से 33 फीसदी बढ़कर 2,90,264 करोड़ रुपये हो गया.
- 09:20 (IST) 18 Oct 2023NSE पर F&O बैन लिस्ट में स्टॉक
एनएसई ने 18 अक्टूबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में Balrampur Chini Mills, BHEL, Delta Corp, GNFC, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, MCX India और SAIL को बरकरार रखा है. वहीं Punjab National Bank और Sun TV Network को लिस्ट से हटाया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:18 (IST) 18 Oct 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 17 अक्टूबर 2023 को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 263.68 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 17 अक्टूबर को 112.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:17 (IST) 18 Oct 2023ब्रेंट क्रूड 92 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में फिर तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड तकरीबन 2 फीसदी मजबूत होकर 91.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी क्रूड (WTI) भी करीब 2 फीसदी बढ़कर 88.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के चलते क्रूड की कीमतों में अभी और तेजी आने की आशंका है.
- 09:07 (IST) 18 Oct 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में ज्यादातर प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.07 फीसदी तो निक्केई 225 में 0.21 फीसदी की गिरावट दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.55 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.26 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 1.08 फीसदी टूटा है तो कोस्पी 0.09 फीसदी बढ़त दिखा रहा है. शंघाई कंपाजिट में भी 0.44 फीसदी कमजोी दिख रही है.
- 09:06 (IST) 18 Oct 2023अमेरिकी बाजारों पर दबाव
मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. मंगलवार को NASDAQ Composite में 34 अंकों की गिरावट रही और यह 13,533.75 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 1 अंक की कमजोरी रही और यह 4,373.20 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Dow Jones करीब 13 अंक बढ़कर 33,997.65 के लेवल पर बंद हुआ है.