/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 218 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81225 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार 3 दिनों से चली आ रही गिरावट पर ब्रेक लग गया है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) बढ़त के साथ 24850 के पार निकल गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में 200 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 218 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 81225 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 114 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 24863 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, ICICIBANK, TATAMOTORS, NTPC, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, ASIANPAINT, NESTLEIND, TECHM, HCLTECH शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में भी बढ़त देखने को मिली. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 161 अंकों की तेजी रही और यह 43239.05 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 7 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 18373.61 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स मामूली रूप से 1 अंक टूटकर 5841.47 के लेवल पर बंद हुआ.
- Oct 18, 2024 12:06 IST
Infosys का स्टॉक 4% से ज्यादा टूटा
आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आल इंफोसिस का स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा टूटकर 1881 रुपये के भाव पर आ गया. जबकि गुरूवार को यह 1968 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए जो अनुमान से कमजतोर रहे. हालांकि कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस में बढ़ोतरी की है, लेकिन मुनाफा बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहा है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव तो हैं, लेकिन नियर टर्म में इसमें बहुत तेजी आने की उम्मीद भी नहीं जता रहे.
- Oct 18, 2024 10:54 IST
Axis Bank : सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर
प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज यह बैंकिंग स्टॉक करीब 4 फीसदी मजबूत होकर 1176 रुपये के भाव पर पहुंच गया और आज यह सेबह की ट्रेडिंग में सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बन गया है. एक्सिस बैंक का स्टॉक 17 अकटूबर 2024 को 1132 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने गुरूवार को सितंबर तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी किए थे, जो बाजार को पसंद आए हैं. बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 6918 करोड़ रुपये हो गया है.
- Oct 18, 2024 10:53 IST
आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे
Tata Consumer Products, Jio Financial Services, ICICI Lombard General Insurance Company, Zee Entertainment Enterprises, Aether Industries, L&T Finance, Manba Finance, Mastek, Jindal Saw, Oberoi Realty, Hindustan Zinc, Tejas Networks, Kesoram Industries, Ashapuri Gold Ornament, Benares Hotels, Best Agrolife, Duncan Engineering, Elecon Engineering, Ganesh Housing Corporation, GNA Axles, Indostar Capital Finance, Mangalore Refinery & Petrochemicals, Mudra Financial Services, Ponni Sugars (Erode), Sarveshwar Foods, Supreme Infrastructure India, Tree House Education.
- Oct 18, 2024 09:16 IST
एनएसई पर F&O बैन लिस्ट
आज 18 अक्अूबर 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक लिस्ट में Bandhan Bank, Chambal Fertilisers and Chemicals, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, IDFC First Bank, Indian Energy Exchange, L&T Finance, Manappuram Finance, National Aluminium Company, Punjab National Bank, RBL Bank, SAIL और Tata Chemicals शामिल हैं.
- Oct 18, 2024 09:16 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 17 अक्टूबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 7421.40 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्होंने 17 अक्टूबर को 4979.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Oct 18, 2024 09:11 IST
क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे
ब्रेंट क्रूड की कीमतों पर दबाव बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 75 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है. जबकि WTI क्रूड 71 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आकर ट्रेड कर रहा है. हालांकि अमेरिका में तेल भंडार में अचानक कमी आने और मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ने की खबरों से कच्चे तेल की कीमतों को हल्का सा सपोर्ट मिला है.
- Oct 18, 2024 09:10 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.13 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.38 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी की तेजी दिख रही है तो हैंगसेंग करीब 1.27 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 2.32 फीसदी की तेजी दिख रही है तो कोस्पी करीब 0.50 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.70 फीसदी मजबूत हुआ है.
- Oct 18, 2024 09:10 IST
Dow Jones 161 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 161 अंकों की तेजी रही और यह 43239.05 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 7 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 18373.61 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स मामूली रूप से 1 अंक टूटकर 5841.47 के लेवल पर बंद हुआ.