scorecardresearch

Stock Market: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 242 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 20133 पर, टॉप गेनर्स में TITAN, लूजर में HDFCBANK

Stock Market News: सेंसेक्स में 242 अंकों की कमजोरी रही है और यह 67597 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 59 अंक टूटकर 20133 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स में 242 अंकों की कमजोरी रही है और यह 67597 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 59 अंक टूटकर 20133 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स टूटकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 250 अंकों की कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी 20150 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, रियल्टी समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में या फ्लैट बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 242 अंकों की कमजोरी रही है और यह 67597 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 59 अंक टूटकर 20133 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, TITAN, M&M, NTPC, BAJAJFINSV, TATAMOTORS शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCBANK, BHARTIARTL, INFY, TATASTEEL, WIPRO शामिल हैं.


  • 14:38 (IST) 18 Sep 2023
    भारत टेक्नोलॉजी अग्रणी

    अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी हनीवेल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से बढ़ रही है और देश टिकाऊ प्रौद्योगिकियों में अग्रणी बनने की ओर अग्रसर है. हनीवेल के कॉर्पोरेट मुख्य वैज्ञानिक (सतत प्रौद्योगिकी) गेविन टॉवलर ने कहा कि भारत में अब कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां वास्तव में नवीकरणीय ऊर्जा का स्तर बहुत अधिक है और जीवाश्म ईंधन का स्तर बहुत कम है.


  • 14:37 (IST) 18 Sep 2023
    डीआईपीए का अध्यक्ष

    डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर एसोसिएशन (डीआईपीए) ने समिट डिजिटल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) धनंजय जोशी को चेयरमैन नियुक्त किया है. जोशी इस पद पर भारती एंटरप्राइजेज के चेयमैन अखिल गुप्ता का स्थान लेंगे. गुप्त 2011 से दूरसंचार उद्योग से जुड़े इस निकाय के चेयरमैन हैं. बयान के अनुसार, डीआईपीए ने अमेरिकन टावर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप गिरोत्रा को एसोसिएशन का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है. जोशी और गिरोत्रा एक अक्टूबर 2023 को अपना-अपना पदभार ग्रहण करेंगे.


  • 14:35 (IST) 18 Sep 2023
    Jupiter Hospital Listing

    हॉस्पिटल चेन चलाने वाली कंपनी जुपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल के शेयर ने आज यानी 18 सितंबर, 2023 को स्‍टॉक मार्केट में दमदार एंट्री की है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 960 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 735 रुपये था. इस लिहाज से स्टॉक ने लिस्टिंग पर निवेशकों को प्रति शेयर 225 रुपये या 31 फीसदी रिटर्न दिया है. ईपीओ निवेश के लिए 6 से 8 सितंबर तक खुला था और इस दौरान करीब 65 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था.


  • 08:17 (IST) 18 Sep 2023
    HAL News

    रक्षा अधिग्रहण परिषद ने डोर्नियर विमान के संबंधित उपकरणों और एवियोनिक्स उन्नयन के साथ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से 12 Su-30MKI विमानों की खरीद के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) को मंजूरी दे दी है.


  • 08:17 (IST) 18 Sep 2023
    Wipro News

    प्रौद्योगिकी सेवाओं और परामर्श प्रमुख ने जेफरसन शहर, मिसौरी में एक नया कार्यालय खोला है. कार्यालय 500 से अधिक कर्मचारियों के लिए आधार के रूप में काम करेगा और स्थानीय प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए राज्य के जॉब्स फॉर अमेरिकाज ग्रेजुएट्स (जेएजी) कार्यक्रम के साथ साझेदारी करेगा.


  • 08:17 (IST) 18 Sep 2023
    Tata Steel News

    ब्रिटेन सरकार ने टाटा स्टील के वेल्स स्थित इस्पात संयंत्र में 1.25 अरब पाउंड के निवेश संबंधी साझा योजना का ऐलान करते हुए कहा कि सरकार इसमें 50 करोड़ पाउंड का अनुदान देगी. ब्रिटेन के सबसे बड़े इस्पात कारखाने में कार्यरत हजारों कर्मचारियों को राहत देने और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए घोषित इस निवेश योजना को इतिहास का सबसे बड़ा सरकारी अनुदान माना जा रहा है.


  • 08:17 (IST) 18 Sep 2023
    ITC News

    विविध क्षेत्रों में कारोबार कर रहे आईटीसी समूह की इकाई योगा बार ने ‘योगा बेबी’ नाम से बच्चों के खान-पान के क्षेत्र में कदम रखा है. कंपनी ने बयान में कहा कि योगा बेबी ब्रांड के अंतर्गत कंपनी ने दलिया मिश्रण को पांच प्रकारों में पेश किया है, जिनमें बाजरा, जई और रागी जैसे साबुत अनाज भी हैं. यह दादी-नानी से मिले पारंपरिक व्यंजनों से प्रेरित है.


  • 08:16 (IST) 18 Sep 2023
    Dhanuka Agritech News

    कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक ने एक नया खर पतवार नाशक उत्पाद 'टिजोम' पेश करने की घोषणा की है. यह गन्ने की फसलों में खरपतवार को नियंत्रित करने में मदद करेगा. कंपनी ने कहा कि उसने इस उत्पाद को कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पेश किया है और जल्द ही अन्य राज्यों में भी इसे पेश किया जाएगा. टिजोम को जापान स्थित निसान केमिकल कॉरपोरेशन के सहयोग से पेश किया गया है.


  • 08:16 (IST) 18 Sep 2023
    Dabur India News

    रोजमर्रा के उपभोग का सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी डाबर अपने पाचक ब्रांड हाजमोला और मच्छर भगाने वाले ब्रांड ओडोमोस का विस्तार कर रही है. उसका इरादा इन्हें अपने ‘पावर’ ब्रांड की सूची में शामिल करने का है. डाबर के एफएमसीजी मंच में वर्तमान में नौ अलग-अलग पावर ब्रांड शामिल हैं. 8 भारत में और एक विदेशी बाजार में है. इनका कंपनी की कुल बिक्री में 70 फीसदी योगदान है.


  • 08:15 (IST) 18 Sep 2023
    SBI News

    भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने बहुपक्षीय एजेंसियों से जुटाई गई दीर्घकालिक जलवायु कार्रवाई निधि से वित्तपोषित आवासीय परियोजनाओं के लिए कर्ज आवंटन में छत पर सोलर एनर्जी की स्थापना को अनिवार्य बनाने की योजना बनाई है. एसबीआई ने जून में 6.3 लाख करोड़ रुपये का हाउसिंग लोन स्वीकृत किया. बैंक पर विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक और जर्मनी के केएफडब्ल्यू जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों का 2.3 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा लोन बकाया है.


  • 08:15 (IST) 18 Sep 2023
    NSE पर F&O के तहत बैन

    NSE ने 18 सितंबर को F&O के तहत अपने बैन लिस्ट में Chambal Fertilizers & Chemicals को जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, BHEL, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, Indian Energy Exchange, India Cements, Manappuram Finance, REC और Zee Entertainment Enterprises को लिस्‍ट में बरकरार रखा है. वहीं Delta Corp, National Aluminium Company और SAIL को लिस्‍ट से बाहर किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.


  • 08:14 (IST) 18 Sep 2023
    FIIs और DIIs डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 15 सितंबर को फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. FII ने 15 सितंबर को 164.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने शुक्रवार को 1938.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 08:14 (IST) 18 Sep 2023
    क्रूड 10 महीन के हाई पर

    क्रूड की कीमतों में तेजी बनी हुई है. रूस और सऊदी अरब द्वारा प्रोडक्‍शन कट जारी रखने के फैसले से बाजार में सप्‍लाई को लेकर कंसर्न है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड करीब 0.40 फीसदी बढ़कर 94.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. यह क्रूड के लिए 10 महीने का हाई है. जबकि अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 0.70 फीसदी बढ़कर 91 डज्ञॅलर प्रति बैरल के करीब है.


  • 08:14 (IST) 18 Sep 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि GIFT NIFTY में 0.10 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 1.09 फीसदी की तेजी दिख रही है. लेकिन स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.52 फीसदी, हैंगसेंग में 0.79 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.86 फीसदी की कमजोरी है. कोस्‍पी में 0.71 फीसदी गिरावट है तो शंघाई कंपोजिट में 0.01 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.


  • 08:14 (IST) 18 Sep 2023
    अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट

    शुक्रवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए हैं. यूएस फेड की पॉलिसी के पहले निवेशक सतर्क मोड में हैं. शुक्रवार को Dow Jones में 289 अंकों की गिरावट रही है और यह 34,618.24 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ में 218 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,708.33 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 55 अंकों की गिरावट रही और यह 4450.32 के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo