/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/c4AxjqBdQdMTyFrchToH.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 131 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 82948 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : यूएस फेड के निर्णय से पहले और मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज हल्की बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में कमजोरी आई है. आज निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ 25350 के करीब आ गया है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 130 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, मेटल, आईटी, रियल्टी और फार्मा लाल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 131 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 82948 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 41 अंक टूटकर 25,378 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, BAJAJFINSV, NESTLEIND, HDFCBANK, ICICIBAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, INFY, TECHM, HCLTECH, SUNPHARMA शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार यूएस फेड के फैसले के पहले अलर्ट रहे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 16 अंकों की गिरावट रही और यह 41606.18 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 36 अंकों की तेजी रही और यह 17628.06 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 1 अंक बढ़कर 5634.58 के लेवल पर बंद हुआ. आज यूएस फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाएगा. एक्सपर्ट को इस बार कम से कम 0.25 बेसिस रेट कट की उम्मीद है.
- Sep 18, 2024 09:36 IST
Spicejet News
स्पाइसजेट ने योग्य संस्थागत खरीदारों को शेयर बेचने के लिए न्यूनतम कीमत 64.79 रुपये प्रति शेयर तय की है. इस निर्गम के जरिये एयरलाइन 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है. पिछले हफ्ते, शेयरधारकों ने 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. शुरुआती निर्गम से जुड़े दस्तावेज के अनुसार न्यूनतम कीमत 64.79 रुपये प्रति शेयर तय की गई है.
- Sep 18, 2024 09:35 IST
NTPC News
सरकार ने परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और एनटीपीसी की ज्वॉइंट वेंचर यूनिट अणुशक्ति विद्युत निगम लिमिटेड को परमाणु ऊर्जा अधिनियम के प्रावधानों के तहत देश में परमाणु ऊर्जा संयंत्र बनाने, अपनाने और चलाने की मंजूरी दे दी है. इस ज्वॉइंट वेंचर में एनपीसीआईएल की 51 फीसदी और एनटीपीसी की 49 फीसदी हिस्सेदारी है.
- Sep 18, 2024 09:35 IST
Reliance Power News
विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर की ओर से गारंटर के रूप में रिलायंस पावर के दायित्वों का पूरी तरह से निपटान कर दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कॉर्पोरेट गारंटी, उपक्रमों और 3,872.04 करोड़ रुपये के बकाया लोन से संबंधित सभी दायित्वों को जारी और निर्वहन किया गया है. कंपनी ने सीएफएम एसेट रिकंस्ट्रक्शन के साथ सभी विवादों का निपटारा कर लिया है.
- Sep 18, 2024 09:34 IST
Torrent Power News
टॉरेंट ग्रुप की कंपनी टॉरेंट पावर को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड से 1500 मेगावाट की ‘पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज’ परियोजना मिली है. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि टॉरेंट पावर एक सफल बोलीदाता के रूप में उभरी है और उसे पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज परियोजना से 1500 मेगावाट/12,000 मेगावाट घंटा (एमडब्ल्यूएच) ऊर्जा भंडारण क्षमता की खरीद के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) से 17 सितंबर 2024 को आशय पत्र मिला.
- Sep 18, 2024 09:34 IST
Infosys News
कंपनी ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए UK स्थित मेट्रो बैंक के साथ एक समझौता किया, जिसमें जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके AI-फर्स्ट ऑफरिंग इंफोसिस टोपाज शामिल है.
- Sep 18, 2024 09:34 IST
REC News
कंपनी ने 2030 तक अपनी रिन्यूएबल लोन बुक को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक तक बढ़ाने के लिए एक नॉन-बाइंडिंग फाइनेंशियल कमिटमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी मौजूदा 8 फीसदी से बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी, क्योंकि आरईसी की लोन बुक का तब तक 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.
- Sep 18, 2024 09:33 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार मंगलवार 17 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट बायर्स रहे और उन्होंने 482.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थाबत निवेशक यानी DII भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 17 सितंबर को 874.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Sep 18, 2024 09:33 IST
एनएसई पर F&O बैन
एनएसई पर आज एफएंडओ बैन के तहत स्टॉक में Biocon, Punjab National Bank, Aarti Industries, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Birlasoft, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, LIC Housing Finance और RBL Bank शामिल हैं.
- Sep 18, 2024 08:57 IST
क्रूड 73.50 डॉलर प्रति बैरल के पार
जियो पॉलिटिकल टेंशन बढ़ने से ब्रेंट क्रूड में तेजी आई है. इंटरनेशन मार्केट में क्रूड 73.50 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. अमेरिका में मंगलवार को अगस्त रिटेल बिक्री के आंकड़े आए, जो कि अनुमान से बेहतर रहे. अगस्त में रिटेल बिक्री 0.1 फीसदी बढ़ी है.
- Sep 18, 2024 08:57 IST
एशियाई बाजारों में बढ़त
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.18 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 0.71 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.18 फीसदी गिरावट है तो ताइवान वेटेड में 0.10 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है.
- Sep 18, 2024 08:57 IST
Dow Jones लाल निशान में बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार यूएस फेड के फैसले के पहले अलर्ट रहे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 16 अंकों की गिरावट रही और यह 41606.18 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 36 अंकों की तेजी रही और यह 17628.06 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 1 अंक बढ़कर 5634.58 के लेवल पर बंद हुआ. आज यूएस फेडरल रिजर्व ब्याज दरों को लेकर अपना फैसला सुनाएगा. एक्सपर्ट को इस बार कम से कम 0.25 बेसिस रेट कट की उम्मीद है.