/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/quzrKuvadS5oGPk1mrcM.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 599 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 73088 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : इजरायल और ईरान के बीच जंग बढ़ने की आशंका के बीच शेयर बाजार में निचले स्तरों से जोरदार रिकवरी आई है. हालांकि शुक्रवार को इजरायल द्वारा ईरान में मिसाइल हमले किए जाने की रिपोर्ट्स के बीच शेयर बाजारों की शुरूआत गिरावट पर हुई. लेकिन बाद में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जबरदस्त रैली आ गई. सेंसेक्स में 600 अंकों के करीब बढ़त देखने को मिली है, जबकि निफ्टी 22150 के करीब बंद हुआ है. कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड दिखा है. निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी और मेटल हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 599 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 73088 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 151 अंक बढ़कर 22147 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, M&M, HDFCBANK, JSWSTEEL, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, HCLTECH, LT, TCS, TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 22 अंकों की बढ़त रही और यह 37775.38 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 82 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 15601.50 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 11 अंक टूटकर 5011.12 के लेवल पर बंद हुआ है.
- Apr 19, 2024 14:18 IST
Stock Market Live : VI FPO day 2
वोडाफोन आइडिया के फॉलो-ऑन-पब्लिक (FPO) को अबतक निवेशकों की ओर से सुस्त रिस्पांस मिला है. यह इश्यू अपनू देसरे दिन 12:30 बजे तक 34 फीसदी ही सब्सक्राइब हो पाया है. पहले दिन यह 26 फीसदी ही भरा था. हालांकि सब्सक्रिप्शन के लिए 22 अप्रैल आखिरी दिन है. ऐसे में आगे इसमें सुधार आ सकता है. एफपीओ का साइज 18,000 करोड़ रुपये का है और यह देश का सबसे बड़ा फॉलो-ऑन-पब्लिक है. - Apr 19, 2024 12:04 IST
Stock Market Live : Infosys Stock Movement
इंफोसिस का शेयर आज कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है. आज इंट्राडे में शेयर कल के बंद भाव 1419 रुपये के मुकाबले टूटकर 1379 रुपये के भाव पर आ गया. एक तो कंपनी के तिमाही नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. वहीं मैनेजमेंट गाइडेंस भी उत्साह बढ़ाने वाले नहीं रहे हैं, जिससे सेंटीमेंट कमजोर हुआ. वहीं इजरायल और ईरान के बीच फ्रेश टेंशन के चलते ओवरआल बाजार का मूड भी खराब हुआ, जिसका असर इंफोसिस के स्टॉक पर भी पड़ा.
- Apr 19, 2024 10:41 IST
Stock Market Live : ICICI Securities Profit Double
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में डबल होकर 537 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने एक साल पहले की इसी तिमाही में 263 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी का कुल राजस्व बीते वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 74 फीसदी बढ़कर 1544 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 885 करोड़ रुपये था.
- Apr 19, 2024 09:10 IST
Stock Market Live : ITC ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण
आईटीसी लिमिटेड की यूनिट आईटीसी इन्फोटेक इंडिया 485 करोड़ रुपये में ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज का अधिग्रहण करेगी. आईटीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आईटीसी इन्फोटेक इंडिया ने बताया है कि उन्होंने ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की 100 फीसदी शेयर पूंजी के अधिग्रहण के लिए एक शेयर खरीद समझौता किया है. सूचना के अनुसार अधिग्रहण के लिए कुल राशि 485 करोड़ रुपये तक है.
- Apr 19, 2024 09:09 IST
Stock Market Live : Infosys का मुनाफा 7969 करोड़
आईटी कंपनी इन्फोसिस का मुनाफा मार्च 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में 30 फीसदी उछलकर 7969 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6128 करोड़ रुपये रहा था. आलोच्य तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1.3 फीसदी बढ़कर 37923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 37441 करोड़ रुपये था. कंपनी को मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 में रेवेन्यू में 1-3 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद है. वहीं परिचालन मार्जिन 20 से 22 फीसदी रहने का अनुमान है.
- Apr 19, 2024 09:08 IST
Stock Market Live: Wipro, Jio Financial Results Today
आज Wipro और Jio Financial के मार्च तिमाही के नतीजे जारी होने वाले हैं. इनके अलावा HDFC AMC, Hindustan Zinc, Elecon Engineering, KP Green Engineering और Sejal Glass व Rajnish Wellness के भी नतीजे आज आएंगे.
- Apr 19, 2024 09:07 IST
Stock Market Live : NSE पर F&O के तहत बैन
एनएसई ने Exide Industries को 19 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, GNFC, Hindustan Copper, Vodafone Idea, Metropolis Healthcare, National Aluminium Company, Piramal Enterprises, SAIL और Zee Entertainment को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Apr 19, 2024 09:05 IST
Stock Market Live : FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 18 अप्रैल को शुद्ध रूप से 4,260.33 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,285.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Apr 19, 2024 09:03 IST
Stock Market Live : ब्रेंट क्रूड 91 डॉलर के नीचे
इजरायल और ईरान में टेंशन बढ़ा है, लेकिन बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 91 डॉलर के नीचे 90.59 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 86.16 पर बना हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.522 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 106.28 पर बना हुआ है.
- Apr 19, 2024 09:02 IST
Stock Market Live; इजरायल और ईरान में बढ़ा टेंशन
शुक्रवार को इजरायल द्वारा ईरान में मिसाइल हमले किए जाने की रिपोर्ट्स के बीच एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इजरायली मिसाइल ने ईरान के परमाणु संयंत्रों को निशाना बनाया है.
- Apr 19, 2024 09:01 IST
Stock Market Live : एशियाई बाजारों में भारी बिकवाली
इजरायल द्वारा ईरान में मिसाइल हमले किए जाने की रिपोर्ट्स के बीच एशियाई बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. आज GIFT NIFTY में 1.12 फीसदी और निक्केई 225 में 3.42 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.95 फीसदी और हैंगसेंग में 2.11 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 4.39 फीसदी गिरावट है तो कोस्पी करीब 2.44 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.47 फीसदी कमजोर दिख रहे हैं.
- Apr 19, 2024 09:00 IST
Stock Market Live : यूएस मार्केट में रहा मिक्स्ड ट्रेंड
गुरूवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 22 अंकों की बढ़त रही और यह 37775.38 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 82 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 15601.50 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 11 अंक टूटकर 5011.12 के लेवल पर बंद हुआ है.