/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ZFPnFxFyGdC3U96PjtGJ.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 12 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 80425 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixbay)
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
- Aug 19, 2024 13:28 IST
Ola Electric Stock Price
ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक में रैली जारी है. आज रक्षाबंधन वाले दिन यानी 19 अगस्त 2024 को शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. आज शेयर 10 फीसदी मजबूत होकर 146 रुपये के भाव पर पहुंच गया. यह अपने आईपीओ प्राइस 76 रुपये की तुलना में तकरीबन डबल (92%) है. ओला इलेक्ट्रिक का स्टॉक 9 अगस्त को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था.
- Aug 19, 2024 11:19 IST
Kolte-Patil Developers News
रियल एस्टेट कंपनी कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) खिरोदा जेना ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि नए अवसर तलाशने के लिए जेना ने 17 अगस्त, 2024 को इस्तीफा दे दिया. पुणे स्थित कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है.
- Aug 19, 2024 11:18 IST
Hero Motocorp News
हीरो मोटोकॉर्प को दिल्ली जीएसटी अधिकारियों से 17 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स डिमांड को लेकर नोटिस मिला है. दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी को दिल्ली सरकार के जीएसटी अधिकारी के कार्यालय से वित्त वर्ष 2019-20 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट की अस्वीकृति के मामले में 17 अगस्त, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है. कंपनी ने कहा कि नोटिस के अनुसार कर के रूप में 9,38,66,513 रुपये की मांग की गयी है. साथ ही ब्याज के रूप में 7,32,15,880 रुपये और जुर्माने के तहत 93,86,651 रुपये की मांग की गई है.
- Aug 19, 2024 11:17 IST
Escorts Kubota News
कंपनी ने ग्रीनफील्ड फैसिलिटी लगाने के लिए राज्य में भूमि अधिग्रहण करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से निवेश का इरादा जताया है. कंपनी कई चरणों में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष निवेश के जरिए 4500 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहती है. पूर्ण क्षमता पर सालाना प्रोडक्शन रेवेन्यू 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है.
- Aug 19, 2024 11:17 IST
Adani Enterprises News
अडानी एंटरप्राइजेज की मैनेजमेंट कमिटी ने 400 करोड़ रुपये तक के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर को सार्वजनिक रूप से जारी करने की मंजूरी दे दी है, जिसमें 400 करोड़ रुपये तक की ओवर-सब्सक्रिप्शन को बनाए रखने का विकल्प है, जो कुल मिलाकर 800 करोड़ रुपये तक है.
- Aug 19, 2024 09:03 IST
एनएसई पर F&O बैन के तहत स्टॉक
आज 19 अगस्त 2024 को एनएसई पर F&O बैन के तहत जो स्टॉक में Aarti Industries, Aditya Birla Fashion and Retail, Bandhan Bank, Biocon, Chambal Fertilisers and Chemicals, GNFC, Granules India, India Cements, IndiaMART InterMESH, LIC Housing Finance, Manappuram Finance, NMDC, Piramal Enterprises, Punjab National Bank, RBL Bank, SAIL और Sun TV Network शामिल हैं.
- Aug 19, 2024 09:02 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार शुक्रवार 16 अगस्त 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 766.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं 16 अगस्त 2024 को घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 2606.18 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Aug 19, 2024 09:02 IST
क्रूड 80 डॉलर के नीचे
ब्रेंट क्रूड में डिमांड में गिरावट की आशंका के चलते हल्की नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी कमजोर होकर 76.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.90 फीसदी के आस पास स्टेबल है, जबकि डॉलर इंडेक्स हल्की कमजोरी के साथ 102.40 के लेवल पर है.
- Aug 19, 2024 09:02 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.15 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.04 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 1 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.45 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 0.26 फीसदी कमजोर हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.52 फीसदी बढ़त नजर आ रही है.
- Aug 19, 2024 09:02 IST
Dow Jones 97 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. अमेरिकी फ्यचूर्स भी हल्की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 97 अंकों की बढ़त रही और यह 40659.76 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 37 अंकों की तेजी रही और यह 17631.72 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 11 अंक बढ़कर 5554.25 के लेवल पर बंद हुआ.