scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 122 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 21453 पर, टॉप गेनर्स में RIL, टॉप लूजर्स में TCS-WIPRO

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले जुले हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए.

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत मिले जुले हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market Holiday Today

Stock Market Update: सेंसेक्स में 122 अंकों की तेजी रही और यह 71,437.19 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक बढ़कर 21453 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज सुस्त कारोबार देखने को मिला है. आज ट्रेडिंग में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) बढ़त पर बंद हुए हैं. निफ्टी 21450 के पार बंद हुआ है. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा तेजी रही. सेक्टोरल की बात करें तो आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. निफ्टी पर बैंक, एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि फाइनेंशियल, आटो, मेटल, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 122 अंकों की तेजी रही और यह 71,437.19 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 34 अंक बढ़कर 21453 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में भी मिला जुला ट्रेंड देखने को मिला है. आज के टॉप गेनर्स में NESTLEIND, NTPC, RELIANCE, SBI, ITC, HINDUNILVR शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में WIPRO, TCS, HCLTECH, TATASTEEL, BAJAJFINSV, TECHM शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब भी 4% के नीचे बनी हुई है, जिससे बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. जबकि डॉलर इंडेक्स सपाट 102.5 के स्तर पर बना हुआ है.

Advertisment
  • Dec 19, 2023 12:57 IST

    Credo Brands के IPO में कमाई का मौका

    क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड का आईपीओ आज 19 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 550 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 266-280 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 21 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी के पास डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व है. यह इश्यू पूरी तरह से आफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा 1.96 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. एक लॉट साइज में 53 शेयर होंगे, जिसके लिए कम से कम 14,840 रुपये लगाने जरूरी होंगे.



  • Dec 19, 2023 12:57 IST

    Credo Brands के IPO में कमाई का मौका

    क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड का आईपीओ आज 19 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 550 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 266-280 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 21 दिसंबर तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी के पास डेनिम ब्रांड मुफ्ती का स्वामित्व है. यह इश्यू पूरी तरह से आफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें प्रमोटर्स और शेयरहोल्डर्स द्वारा 1.96 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. एक लॉट साइज में 53 शेयर होंगे, जिसके लिए कम से कम 14,840 रुपये लगाने जरूरी होंगे.



  • Dec 19, 2023 11:51 IST

    Happy Forgings IPO Open

    हैवी फोर्जिंग्स और हाई-प्रिसिशन मशीन्ड कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी हैपी फोर्जिंग्स (Happy Forgings) का आईपीओ आज 19 दिसंबर 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 1008 करोड़ रुपये का है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 808 रुपये से लेकर 850 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा ऑफर फॉर सेल भी होगा. आईपीओ खुलने से पहले एंकर निवेशकों से कंपनी 302.58 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. वहीं ग्रे मार्केट में भी शेयर को लेकर जबरदस्त क्रेज है.



  • Dec 19, 2023 11:51 IST

    NHPC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी का निदेशक मंडल एक या एक से अधिक बिजलीघरों को बाजार पर चढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार करेग.। इस पहल का मकसद भविष्य में नकदी प्रवाह को सुनिश्चित करना है. निदेशक मंडल की इस बारे में बैठक 22 दिसंबर को होगी.



  • Dec 19, 2023 11:49 IST

    Vedanta News

    वेदांता के निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से दूसरे इंटरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी है. यह डिविडेंड कुल 4,089 करोड़ रुपये बैठता है. डिविडेंड के भुगतान की तिथि 27 दिसंबर है.



  • Dec 19, 2023 10:07 IST

    Adani Green Energy News

    अडानी ग्रीन एनर्जी की अनुषंगी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी होल्डिंग नाइन लिमिटेड ने 4 अनुषंगी इकाइयों का गठन किया है. नवगठित सभी अनुषंगी इकाइयों की अधिकृत एवं चुकता शेयर पूंजी एक-एक लाख रुपये है. इनके नाम अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी टू, अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी थ्री और अडानी रिन्यूएबल एनर्जी सिक्सटी फोर हैं. 



  • Dec 19, 2023 10:07 IST

    Sun Pharma News

    सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने कहा कि वह अमेरिका स्थित लिंड्रा थेरेप्यूटिक्स में 16.7 फीसदी हिस्सेदारी तीन करोड़ डॉलर (लगभग 250 करोड़ रुपये) में खरीदेगी. कंपनी ने मैसाचुसेट्स स्थित लिंड्रा थेरेप्यूटिक्स में पूरी तरह से चुकता आधार पर 16.7 फीसदी शेयर हासिल करने के लिए एक समझौता किया है. इस रणनीतिक निवेश से नयी दवा वितरण प्रौद्योगिकियों के विकास में मदद मिलेगी. यह सौदा दिसंबर 2023 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. 

     



  • Dec 19, 2023 10:06 IST

    ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.15 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 78 डॉलर प्रति डॉलर के पार निकल गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड में 0.17 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 72.35 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. क्रूड की डिमांड को लेकर अनिश्चितता की स्थिति है, जिसके चलते कीमतों में उतार चढ़ाव बना हुआ है.



  • Dec 19, 2023 09:09 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

     

    एनएसई ने National Aluminium Company को 19 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्‍ट में शामिल किया है, जबकि इस लिस्‍ट में Balrampur Chini Mills, Hindustan Copper, India Cements, Manappuram Finance, SAIL and Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. वहीं Delta Corp को इस लिस्‍ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Dec 19, 2023 09:09 IST

    FII और DII डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 18 दिसंबर को शुद्ध रूप से 33.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 413.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 19, 2023 09:09 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट दिख रहा है, जबकि निक्‍केई 225 में 0.12 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.16 फीसदी बढ़त देखने को मिली है. हैंगसेंग में 0.56 फीसदी और ताइवान वेटेड में 0.56 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. कोस्‍पी में 0.16 फीसदी गिरावट  है तो शंघाई कंपोजिट में 0.04 फीसदी की मामूली बढ़त है.



  • Dec 19, 2023 09:08 IST

    Dow Jones फ्लैट बंद

    सोमवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद होने में कामयाब हुए. सोमवार को Dow Jones में 1 अंक की मामूली बढ़त रही और यह 37306.02 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 91 अंकों की तेजी रही और यह 14,905.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 21 अंकों की बढ़त रही और यह 4740.56 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका में PG, वॉलमार्ट, अमेरिकन एक्सप्रेस और मैकडॉनल्ड जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में खासी तेजी रही. जबकि 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब भी 4% के नीचे बनी हुई है, जिससे बाजार को अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. जबकि डॉलर इंडेक्स सपाट 102.5 के स्तर पर बना हुआ है.



Stock Market Nifty Sensex