/financial-express-hindi/media/media_files/7t1pDY9dLetWwgf34fdN.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 282 अंकों की तेजी रही है और यह 72,708 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड बढ़त देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जोरदार तेजी पर बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी 22100 के पार बंद हुआ है; आज इंट्राडे में निफ्टी ने 22187 का रिकॉर्ड हाई बनाया. आज ट्रेडिंग में तकरीबन ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर आईटी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 282 अंकों की तेजी रही है और यह 72,708 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 82 अंक बढ़कर 22122 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJAJFINSV, BHARTIARTL, ICICIBANK, BAJFINANCE, SUNPHARMA शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में LT, WIPRO, TCS, AXISBANK और TATAMOTORS शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 145 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38627.99 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 131 अंकों की गिरावट रही और यह 15,775.65 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 24 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 5005.57 के लेवल पर बंद हुआ है. थोक महंगाई दर के आंकड़ों ने अमेरिकी बाजारों को निराश किया. हालांकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में कुछ नरमी आई है.
- Feb 19, 2024 15:17 IST
इरेडा, पीएनबी हरित ऊर्जा परियोजनाएं
नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र से संबंधित गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इरेडा और पंजाब नेशनल बैंक ने साथ मिलकर हरित ऊर्जा परियोजनाओं का वित्तपोषण करने के लिए एक समझौता किया है. जारी एक बयान में कहा गया कि भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने देशभर में नवीकरणीय ऊर्जा पहल को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
- Feb 19, 2024 15:16 IST
पावर ग्रिड 656 करोड़ रुपये निवेश
सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के निदेशक मंडल ने देश में बिजली पारेषण परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिए 656 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल और परियोजना निवेश पर निदेशकों की समिति ने 18 फरवरी, 2024 को आयोजित अपनी-अपनी बैठकों में निवेश को मंजूरी दे दी.
- Feb 19, 2024 13:15 IST
ये स्टॉक 1 साल के हाई पर
आज कारोबार में निफ्टी 50 के कुछ शेयर 1 साल के हाई पर पहुंच गए हैं. इनमें Bajaj Auto, Adani Enterprises, Cipla, Dr Reddy's, Maruti, Adani Ports, Wipro और SBI Life शामिल हैं.
- Feb 19, 2024 13:13 IST
जीपीटी हेल्थकेयर प्राइस बैंड
आईएलएस हॉस्पिटल्स ब्रांड के अंतर्गत अस्पताल संचालित करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 177-186 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी का आईपीओ 22 से 26 फरवरी तक खुलेगा. बड़े (एंकर) निवेशक एक दिन पहले यानी 21 फरवरी को शेयर खरीद के लिए बोली लगा सकेंगे.
- Feb 19, 2024 11:21 IST
Paytm में 5% अपरसर्किंट
आज ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म Paytm की ऑपरेटर कंपनी One 97 Communications के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. आज शेयर में लगातार दूसरे दिन 5 फीसदी अपर सर्किट लगा है और यह 358 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को यह 341 रुपये पर बंद हुआ था. असल में कंपनी ने अपना नोडल अकाउंट को रेगुलटरी कार्रवाई में फंसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में ट्रांसफर कर दिया है.
- Feb 19, 2024 10:06 IST
Paytm New Partnership
पेटीएम ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने अपने नोडल (मुख्य) खाते को नियामकीय कार्रवाई में फंसे पेटीएम पेमेंट्स बैंक से एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर दिया है. पेटीएम का नोडल खाता एक मास्टर खाते की तरह है जिसमें उसके सभी ग्राहकों, व्यापारियों के लेनदेन का निपटान किया जाता है. कंपनी ने यह कदम पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों में जमा एवं लेनदेन 15 मार्च के बाद रोकने के आरबीआई के निर्देशों के बाद उठाया है.
- Feb 19, 2024 10:06 IST
Adani Gas News
प्रमुख सीजीडी कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड ग्रोथ के लिए एलएनजी पर बड़ा दांव लगा रही है. सरकार की गैस नीति में एलएनजी को तेजी से बढ़ावा देने और ग्रीनहाउस गैस के उत्सर्जन को नियंत्रित करने की पहल के बीच कंपनी ने यह रणनीति अपनाई है. अडानी टोटल गैस लिमिटेड का लक्ष्य लंबी दूरी के कमर्शियल वाहनों के लिए डीजल की जगह प्राथमिक ईंधन के रूप में एलएनजी को बढ़ावा देना है.
- Feb 19, 2024 10:04 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने National Aluminium Company को 19 फरवरी के लिए F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है. जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Ashok Leyland, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Canara Bank, Delta Corp, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं Biocon को इस लिस्ट से हटा दिया गया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Feb 19, 2024 10:04 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 16 फरवरी को नेट बायर्स रहे और उन्होंने 253.28 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 16 फरवरी को 1571 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Feb 19, 2024 09:30 IST
क्रूड 83 डॉलर के करीब
क्रूड में आज दायरे में कारोबार हो रहा है और यह 83 डॉलर के करीब फ्लैट बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड फिलहाल 82.80 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 77.80 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास बना हुआ है.
- Feb 19, 2024 09:28 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.02 फीसदी बढ़त है तो निक्केई 225 में 0.32 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.85 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्पी में 1.03 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.80 फीसदी बढ़त है.
- Feb 19, 2024 09:28 IST
Dow Jones 145 अंक टूटकर बंद,
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 145 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38627.99 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 131 अंकों की गिरावट रही और यह 15,775.65 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 24 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 5005.57 के लेवल पर बंद हुआ है. थोक महंगाई दर के आंकड़ों ने अमेरिकी बाजारों को निराश किया. हालांकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड में कुछ नरमी आई है.