/financial-express-hindi/media/post_banners/A1JN9Ap3oDlwM70QJAG2.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. कारोबार के शुरूआत में बाजार अपने अपने रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ रहा था, लेकिन बाद में ऊपरी स्तरों से बिकवाली आ गई. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरावट पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट रही है तो निफ्टी भी 18750 के करीब बंद हुआ है. कारोबार में आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक इंडेक्स निफ्टी पर हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और रियल्टी लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 216 अंकों की कमजोरी रही है और यह 63,168 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 71 अंक बढ़कर 18,755 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में तो 20 लाल निशान में बंद हुए हैं. बजाज ट्विंस आज के टॉप गेनर्स हैं तो Kotak Bank टॉप लूजर है.
- 15:09 (IST) 19 Jun 2023कामधेनु पेंट्स का 1000 करोड़ रुपये राजस्व का लक्ष्य
कामधेनू पेंट्स अगले तीन वर्षों में अपने राजस्व को चार गुना बढ़ाकर इसे 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य बना रही है. कंपनी के सीएमडी सतीश कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी ने करीब 251 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था. कामधेनु समूह ने हाल ही में भारत में दो खंडों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए अपने पेंट और इस्पात कारोबार को अलग किया था.
- 14:16 (IST) 19 Jun 2023मारुति सुजुकी इनविक्टो की बुकिंग
मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपने आगामी प्रीमियम यूटिलिटी वाहन इनविक्टो की बुकिंग शुरू कर दी. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजार को बताया कि 5 जुलाई को पेश होने वाले इस वाहन की बुकिंग 25,000 रुपये के भुगतान के साथ कराई जा सकती है. यह बुकिंग कंपनी के प्रीमियम रिटेल आउटलेट 'नेक्सा शोरूम' से या ऑनलाइन कराई जा सकती है.
- 10:57 (IST) 19 Jun 2023Ramkrishna Forgings News
रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के गठजोड़ को रेल मंत्रालय से 12,227 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. यह ठेका सरकार की आत्मनिर्भर भारत पहल के तहत 15.40 लाख फॉर्ज्ड व्हील (ठोस धातु को काटकर बनाया गया पहिया) की आपूर्ति के लिए दिया गया है. यह ठेका 20 साल से अधिक समय तक चलेगा और इसके तहत पहले साल 40,000 पहियों, दूसरे साल में 60,000 पहियों और उसके बाद हर साल 80,000 पहियों की आपूर्ति की जाएगी.
- 10:56 (IST) 19 Jun 2023Patanjali Foods News
पतंजलि फूड्स लिमिटेड की अगले 5 साल में 1,500 करोड़ रुपये के निवेश की योजना है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव अस्थाना ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें से ज्यादातर निवेश पाम तेल कारोबार पर किया जाएगा. कंपनी अपनी उत्पाद पेशकश और वितरण पहुंच का विस्तार कर रही है. कंपनी (पूर्व में रुचि सोया) का अगले 5 साल में 45,000-50,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है.
- 10:56 (IST) 19 Jun 2023Adani Green News
फिच रेटिंग्स ने अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड रेस्ट्रिक्टेड ग्रुप-2 (आरजी2) के 36.25 करोड़ अमेरिकी डॉलर के बॉन्ड के लिए स्टेबल आउटलुक की पुष्टि की है. इस डेट को 'बीबीबी-' रेटिंग मिली है. इसका अर्थ है कि इस कर्ज की अदायगी में चूक होने का जोखिम कम है. रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत के 2 राज्यों में कंपनी की 570 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाओं और दीर्घकालिक निश्चित मूल्य पर बिजली खरीद समझौते से कंपनी के साख मूल्यांकन को समर्थन मिलता है.
- 10:55 (IST) 19 Jun 2023SBI News
सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को 5,740 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है जो अब तक का सर्वाधिक डिविडेंड है. वित्त मंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री को एसबीआई से 5,740 करोड़ रुपये का लाभांश चेक मिला जो किसी भी वित्त वर्ष में दिया गया सबसे अधिक डिविडेंड है.
- 10:55 (IST) 19 Jun 2023RIL News
उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज सौर से हाइड्रोजन तक फैले नए ऊर्जा कारोबार से 2030 तक 10-15 अरब डॉलर की कमाई कर सकती है. हालांकि, उसे प्रौद्योगिकी में अपनी सीमित विशेषज्ञता की भरपाई नए अधिग्रहणों या भागीदारी के जरिये करनी होगी. सैनफोर्ड सी बर्नस्टीन की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है. स्वच्छ ऊर्जा (सौर, बैटरी, इलेक्ट्रोलाइजर और फ्यूल सेल) 2050 तक भारत में 2,000 अरब डॉलर के निवेश के साथ भारत में रिलाायंस के लिए विकास का नया स्तंभ है.
- 10:55 (IST) 19 Jun 2023Shriram Properties News
श्रीराम प्रॉपर्टीज चालू वित्त वर्ष में अपनी मौजूदा और नई आवासीय परियोजनाओं के निर्माण पर लगभग 750 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) एम मुरली ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आवास की मजबूत मांग के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए यह निवेश किया जाएगा. बेंगलुरु स्थित श्रीराम प्रॉपर्टीज ने पिछले वित्त वर्ष में निर्माण कार्यों पर 500 करोड़ रुपये खर्च किए थे.
- 10:54 (IST) 19 Jun 2023Tata Steel News
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील चालू वित्त वर्ष (2023-24) में अपने घरेलू और वैश्विक परिचालन पर 16,000 करोड़ रुपये का एकीकृत पूंजी निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी के टॉप मैनेजमेंट ने यह जानकारी दी. कंपनी का कहना है कि इस राशि में से 10,000 करोड़ रुपये एकल परिचालन पर और 2,000 करोड़ रुपये में भारत में टाटा स्टील की सब्सिडियरीज पर खर्च किए जाएंगे.
- 09:15 (IST) 19 Jun 2023FII और DII डाटा
शुक्रवार 16 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने शुक्रवार को 794.78 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 16 जून 2023 को 681.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:13 (IST) 19 Jun 2023क्रूड की कीमतों में तेजी
क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. चीन की ओर से डिमांड बढ़ने से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 1 फीसदी बढ़कर 76.61 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 71.78 डॉलर प्रति बैरल पर है. बीते हफ्ते क्रूड में वीकली गेन 2.4 फीसदी और WTI में 2.3 फीसदी रहा है.
- 09:09 (IST) 19 Jun 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. हालांकि SGX Nifty में 0.12 फीसदी और निक्केई 225 में 0.05 फीसदी की बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.54 फीसदी गिराट है तो हैंगसेंग में 0.99 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.04 फीसदी, कोस्पी 0.77 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.55 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- 09:09 (IST) 19 Jun 2023Dow Jones 109 अंक टूटकर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली, हालांकि वीकली आधार पर बीते हफ्ते इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए. यूएस फेड ने ब्याज दरों पर पॉज लगाया है, लेकिन इस साल 2 और रेट हाइक के भी संकेत दिए हैं. शुक्रवार को Dow Jones में 109 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,299.12 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 16 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,409.59 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं Nasdaq में 93 अंकों की गिरावट रही और यह 13,689.57के लेवल पर बंद हुआ.