/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/VFUDimkkwBnR36pSqNkr.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 736 अंकों की कमजोरी रही है और यह 72012 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं. सेंसेक्स में करीब 750 अंकों की गिरावट देखने को मिली है, तो निफ्टी भी कमजोर होकर 21800 के करीब बंद हुआ है. आज कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में गिरावट है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, मेटल, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 736 अंकों की कमजोरी रही है और यह 72012 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 238 अंक टूटकर 21817 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BAJFINANCE, KOTAKBANK, ICICIBANK, BHARTIARTL, HDFCBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, INDUSINDBK, WIPRO, HCLTECH, INFY, ITC शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिली है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 76 अंकों की तेजी रही और यह 38,790.43 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 130 अंकों की बढ़त रही और यह 16,103.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 32 अंक बढ़कर 5,149.42 के लेवल पर बंद हुआ. US डॉलर इंडेक्स 103.58 के लेवल पर है तो US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.33 फीसदी पर है. ब्रेंट क्रूड बढ़त के साथ 87 डॉलर प्रति बैरल के आस पास पहुंच गया है.
- Mar 19, 2024 12:00 IST
LIC के शेयर में गिरावट जारी
देश की लीडिंग इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के शेयरों में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर टूटकर 888 रुपये पर आ गया जो रिकॉर्ड हाई 1175 रुपये की तुलना में 24 फीसदी नीचे है. वहीं एक बार फिरा यह अपने आईपीओ प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. एलआईसी का आईपीओ प्राइस 949 रुपये था.
- Mar 19, 2024 10:57 IST
HG Infra Engineering News
जोधपुर विद्युत वितरण निगम ने 1026 करोड़ रुपये के सोलर बिजनेस की चार परियोजनाओं के लिए एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के साथ स्टॉकवेल सोलर सर्विसेज जेवी कंसोर्टियम को लेटर ऑफ अवार्ड जारी किए हैं.
- Mar 19, 2024 10:56 IST
Aditya Birla Sun Life AMC News
प्रमोटर, आदित्य बिड़ला कैपिटल और सन लाइफ (इंडिया) एएमसी इन्वेस्टमेंट्स इंक, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के 2,01,66,293 इक्विटी शेयर ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) इश्यू के माध्यम से बेचेंगे (जो कुल पेड-अप इक्विटी के 7 फीसदी के बराबर है). इसमें अतिरिक्त रूप से 1,28,86,277 इक्विटी शेयर (पेड-अप इक्विटी का 4.47 फीसदी) तक बेचने का विकल्प भी होगा. ओएफएस 19 मार्च को नॉन-रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा और रिटेल निवेशक 20 मार्च को इश्यू में भाग ले सकते हैं. इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस 450 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
- Mar 19, 2024 10:55 IST
पॉपुलर व्हीकल्स की कमजोर लिस्टिंग
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को निराशा हाथ लगी है. आज 19 मार्च को कंपनी की शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 292 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 295 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 1 फीसदी या प्रति शेयर 3 रुपये का घाटा हुआ है. 12 मार्च से 14 मार्च 2024 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुले इस आईपीओ का साइज करीब 602 करोड़ रुपये था. इसे निवेशकों की ओर से भी कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला था.
- Mar 19, 2024 09:39 IST
TCS News
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा संस ने $1.1 बिलियन तक जुटाने के लिए ब्लॉक डील के माध्यम से आईटी प्रमुख टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के 2.34 करोड़ शेयर 4,001 रुपये प्रति शेयर पर बेचने की पेशकश की है. रिपोर्ट की गई कीमत पिछले कारोबार मूल्य से 3.6 फीसदी की छूट दर्शाती है.
- Mar 19, 2024 09:39 IST
Tata Steel News
टाटा स्टील ने कहा कि उसने ब्रिटेन में पोर्ट टालबोट संयंत्र में कोक ओवन का परिचालन बंद करने का फैसला किया है. कोक ओवन बंद होने के प्रभाव को कम करने के लिए वह कोक के आयात में बढ़ोतरी करेगी. रेगुलेटरी सूचना में कहा गया है कि टाटा स्टील, ब्रिटेन ने परिचालन स्थिरता में गिरावट के बाद, वेल्स में पोर्ट टालबोट संयंत्र में कोक ओवन के संचालन को बंद करने का फैसला किया है. टाटा स्टील ने पहले कहा था कि पोर्ट टालबोट में उसकी कई भारी-भरकम संपत्तियां अपनी अंतिम क्षमता पर हैं.
- Mar 19, 2024 09:12 IST
NSE पर F&O के तहत बैन
एनएसई ने एफएंडओ बैन लिस्ट में Balrampur Chini Mills को जोड़ा है. जबकि इस लिस्ट में Aditya Birla Fashion & Retail, BHEL, Biocon, Hindustan Copper, Manappuram Finance, National Aluminium Company, Piramal Enterprises, RBL Bank, SAIL, Tata Chemicals और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रेक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Mar 19, 2024 09:12 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 18 मार्च को 2051.09 करोड़ रुपये का नेट आउटफ्लो किया. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 2260.88 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Mar 19, 2024 09:08 IST
ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में बढ़त के साथ 87 डॉलर प्रति बैरल के आस पास पहुंच गया है. US डॉलर इंडेक्स 103.58 के लेवल पर है तो US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.33 फीसदी पर है.
- Mar 19, 2024 09:08 IST
एशियन मार्केट में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.18 फीसदी तो निक्केई 225 में 0.36 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.08 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.67 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.03 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में 1.34 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.21 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है.
- Mar 19, 2024 09:07 IST
Dow Jones 76 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 76 अंकों की तेजी रही और यह 38,790.43 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 130 अंकों की बढ़त रही और यह 16,103.45 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 32 अंक बढ़कर 5,149.42 के लेवल पर बंद हुआ.