scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 248 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 19625 पर, टॉप लूजर्स में Wipro-Tech Mahindra, गेनर्स में IndusInd Bank

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 248 अंकों की गिरावट रही है और यह 65,629 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 46 अंकों की कमजोरी रही है और यह 19,625 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 248 अंकों की गिरावट रही है और यह 65,629 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 46 अंकों की कमजोरी रही है और यह 19,625 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट रही है. सेंसेक्‍स करीब 250 अंक कमजोर होकर बंद हुआ है, तो निफ्टी 19650 के नीचे आ गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, फार्मा, आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, एफएमसीजी हरे निशान में. फिलहाल सेंसेक्‍स में 248 अंकों की गिरावट रही है और यह 65,629 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 46 अंकों की कमजोरी रही है और यह 19,625 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिखी है. सेंसेक्‍स 30 के 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में NESTLEIND, ULTRACEMCO, INDUSINDBK, LT, AXISBANK शामिल हैं. जबकि WIPRO, SUNPHARMA, TECHM, NTPC, JSWSTEEL, BHARTIARTL टॉप लूजर्स में हैं.


  • 15:48 (IST) 19 Oct 2023
    साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा 275 करोड़

    साउथ इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 275 करोड़ रुपये रहा है. बैंक की कुल आय बढ़कर 2,485 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,995 करोड़ रुपये थी. बैंक की ब्याज से आय बढ़कर 2,129 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,740 करोड़ रुपये रही थी. ग्रॉस एनपीए सितंबर अंत तक घटकर कुल कर्ज का 4.96 फीसदी रह गया, जो सितंबर, 2022 में 5.67 फीसदी था. नेट एनपीए भी घटकर 1.70 फीसदी रहा.


  • 15:48 (IST) 19 Oct 2023
    अडानी एनर्जी वरोरा-कुर्नूल ट्रांसमिशन लाइन

    अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने सबसे बड़ी अंतर-क्षेत्रीय 765 केवी वरोरा-कुर्नूल बिजली ट्रांसमिशन लाइन शुरू कर दी है. बयान के अनुसार, महाराष्ट्र, तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश में 1,756 सर्किट किलोमीटर (सीकेएम) तक फैली यह परियोजना पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्रों के बीच 4,500 मेगावाट का निर्बाध बिजली प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय ग्रिड को मजबूत करेगी.


  • 13:15 (IST) 19 Oct 2023
    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड Q2 रिजल्ट

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम  (GDPI) वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीनों में 18.2 फीसदी बढ़कर 12472 करोड़ रुपये रहा है, जबकि वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में यह 10555 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही की बात करें तो GDPI वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 6086 करोड़ रुपये रही जो वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही में 5185 करोड़ रुपये थी. कंपनी का PAT वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में 3 फीसदी बढ़कर 968 करोड़ रुपये रहा. जबकि सितंबर तिमाही में PAT सालाना बेसिस पर 2.2% घटकर 577 करोड़ रुपये हो गया.


  • 12:53 (IST) 19 Oct 2023
    नेस्ले इंडिया मुनाफा बढ़ा

    मैगी, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तिसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में मुनाफा 37.28 फीसदी बढ़कर 908.08 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में मुनाफा 661.46 करोड़ रुपये रहा था. नेस्ले इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में नेट सेल्स 9.43 फीसदी बढ़कर 5,009.52 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 4,577.44 करोड़ रुपये थी. जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल खर्च 5.92 फीसदी बढ़कर 3,954.49 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 3,733.12 करोड़ रुपये था.


  • 11:25 (IST) 19 Oct 2023
    डाबर इंडिया मुकदमें

    डाबर इंडिया की तीन विदेशी अनुषंगी कंपनियां अमेरिका तथा कनाडा में उनके ‘हेयर-रिलैक्सर’ उत्पादों से गर्भाशय कैंसर और अन्य संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होने के आरोपों में मुकदमों का सामना कर रही हैं. कंपनियों पर अमेरिका और कनाडा में संघीय तथा राज्य अदालतों में कई मुकदमें दायर किए गए हैं. ये अनुषंगी कंपनियां नमस्ते लेबोरेटरीज एलएलसी, डर्मोविवा स्किन एसेंशियल्स इंक और डाबर इंटरनेशनल लिमिटेड हैं.


  • 11:24 (IST) 19 Oct 2023
    विप्रो के शेयरों में गिरावट

    आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो के शेयरों में आज गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर आज करीब 3.5 फीसदी टूटकर 390 रुपये के भाव पर आ गया जो बुधवार को 407 रुपये पर बंद हुआ था. आईटी कंपनी के कमजोर नतीजों और कमजोर गाइडेंस से बाजार और निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ है. विप्रो की टॉपलाइन ग्रोथ टियर 1 पियर्स में लोएस्ट है, वहीं मुनाफा और रेवेन्यू दोनों घटा है.


  • 09:54 (IST) 19 Oct 2023
    Glenmark News

    ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने मधुमेह के इलाज के लिए तीन-निश्चित खुराकों (एफडीसी) वाली एक दवा पेश की है. मुंबई की इस दवा कंपनी ने कहा कि जिटा ब्रांड नाम वाली इस दवा में टेनेलिग्लिप्टिन, डेपाग्लिफ्लोजिन और मेटफॉर्मिन का संयोजन किया गया है. कंपनी का दावा है कि यह दवा टाइप-2 मधुमेह रोगियों में ग्लाइसेमिक को नियंत्रण में रखने में मदद करेगी.


  • 09:53 (IST) 19 Oct 2023
    Bandhan Bank News

    निजी क्षेत्र के बंधन बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही का मुनाफा 245 फीसदी बढ़कर 721 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 209 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जुलाई-सितंबर तिमाही के अंत तक कोलकाता मुख्यालय वाले इस बैंक का लोन पोर्टफोलियो 1.08 लाख करोड़ रुपये पर था. यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.3 फीसदी अधिक है. दूसरी तिमाही के अंत तक बैंक की जमा 1.12 लाख करोड़ रुपये पर थी.


  • 09:53 (IST) 19 Oct 2023
    IndusInd Bank News

    निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 22 फीसदी बढ़कर 2,202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. डूबे कर्ज में कमी और ब्याज आय बढ़ने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,805 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 13,530 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 10,719 करोड़ रुपये थी.


  • 09:53 (IST) 19 Oct 2023
    Bajaj Auto News

    दोपहिया वाहन कंपनी बजाज ऑटो का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का मुनाफा 17.51 फीसदी बढ़कर 2,020 करोड़ रुपये रहा है. पुणे की इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,719 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी ने कहा कि बीती तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 11,207 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,537 करोड़ रुपये थी. हालांकि वाहन बिक्री 8 फीसदी घटकर 10,53,953 इकाई रह गई.


  • 09:53 (IST) 19 Oct 2023
    Wipro News

    सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का मुनाफा 2667.3 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा है. कंपनी ने कहा कि कमजोर ग्‍लोबल आउटलुक के कारण चालू तिमाही में रेवेन्‍यू में 3.5 फीसदी की गिरावट का अनुमान लगाया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2649.1 करोड़ रुपये रहा था. विप्रो का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए आईटी सेवाओं की ग्रोथ का अनुमान 3.5-1.5 फीसदी कम है, जो स्थिर मुद्रा के संदर्भ में लगभग 21,642.59 - 22,097.44 करोड़ रुपये है.


  • 09:52 (IST) 19 Oct 2023
    HUL, ITC के तिमाही नतीजे आज

    आज 19 अक्‍टूबर को Hindustan Unilever और ITC अपने तिमाही नतीजे जारी करने ही हैं. इनके अलावा Nestle India, UltraTech Cement, Voltas, Coforge, Cyient, PVR Inox, Aarti Drugs, Agro Tech Foods, Equitas SFB, Havells India, Jindal Stainless, Mastek, Metro Brands, Mphasis, Ramkrishna Forgings, South Indian Bank, Tata Coffee, Tata Communications, United Breweries के भी नतीजे आज आएंगे.


  • 09:24 (IST) 19 Oct 2023
    NSE पर F&O बैन लिस्‍ट में स्टॉक

    एनएसई ने 19 अक्टूबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्‍ट में Balrampur Chini Mills, Delta Corp, GNFC, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, India Cements, Manappuram Finance, MCX India और SAIL को बरकरार रखा है. वहीं BHEL को लिस्ट से हटाया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.


  • 09:23 (IST) 19 Oct 2023
    क्रूड 91 डॉलर प्रति बैरल पर

    ओपेक द्वारा इजराइल पर तेल सप्लाई पर बैन के लिए ईरान का समर्थन करने का कोई संकेत नहीं दिखाए जाने और संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ग्लोबल स्तर पर अधिक तेल के फ्लो की अनुमति देने के लिए वेनेजुएला के प्रतिबंधों को कम करने की योजना के बाद, पिछले सेशन में तेल की कीमतों में गिरावट आई. इंटरनेशनल मार्केट में फिलहाल ब्रेंट क्रूड करीब 0.50 फीसदी टूटकर 91 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) 0.36 फीसदी टूटकर 88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:23 (IST) 19 Oct 2023
    FII और DII डाटा

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) 18 अक्‍टूबर 2023 को नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 1831.84 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 18 अक्टूबर को 1469.50 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 09:16 (IST) 19 Oct 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी और निक्‍केई 225 में 1.89 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.26 फीसदी और हैंगसेंग में 0.93 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्‍पी 1.92 फीसदी औक्‍र शंघाई कंपोजिट 1.08 फीसदी टूट गया है.


  • 09:16 (IST) 19 Oct 2023
    Dow Jones 333 अंक टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली. इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग के चलते सेंटीमेंट खराब हुए हैं. बुधवार को Dow Jones में 333 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 33665.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 219 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 13,314.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 59 अंकों की गिरावट रही और यह 4314.60 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo