/financial-express-hindi/media/post_banners/YBeE8kKjS9kyd1iyuj5v.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली है. कारोबार में बैंक और ऑटो शेयरों से बाजार को बूस्ट मिला है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए. सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त रही है तो निफ्टी 17600 के पार निकल गया है. आज बाजार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी दिखी है. बैंक, फाइनेंशियल और आईटी इंडेक्स में आधा फीसदी तक मजबूती है. जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स मे 2.5 फीसदी की तेजी नजर आई. ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स करीब 1 फीसदी मजबूत हुए. मेटल और रियल्टी शेयरों पर दबाव रहा है. फिलहाल सेंसेक्स में 300 अंकों की तेजी रही है और यह 59,141 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 91 अंक बढ़कर 17622 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में M&M, BAJFINANCE, HUL, SBI, BAJAJFINSV, HDFC, ITC हैं.
- 13:35 (IST) 19 Sep 2022वेदांत रिसोर्सेज की सेमीकंडक्टर योजना
सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र की योजना से दिग्गज खनन कारोबारी अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांत रिसोर्सेज की साख कमजोर नहीं होगी. एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने सोमवार को यह बात कही. गौरतलब है कि वेदांत समूह फॉक्सकॉन के साथ मिलकर 1.54 लाख करोड़ रुपये के निवेश से गुजरात में सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना करने जा रहा है.
- 13:34 (IST) 19 Sep 2022निजीकरण की प्रक्रिया
सरकार ने एयर इंडिया से अलग हुईं दो सहायक कंपनियों की बिक्री प्रक्रिया शुरू की है. ये 2 सहायक कंपनियां एआईएएसएल और एआईईएसएल हैं, जिनके निजीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि 'निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने एआईएएसएल और एआईईएसएल में निवेशकों की दिलचस्पी का पता लगाने के लिए बैठकें और रोड शो शुरू किए हैं.
- 12:22 (IST) 19 Sep 2022अडानी ने सीमेंट सेक्टर में क्यों की एंट्री
देश के सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी अब भारत में नंबर 1 सीमेंट मैन्युफैक्चरर बनने की तैयारी कर रहे हैं. अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) और एसीसी (ACC) का अधिग्रहण 65000 करोड़ अमेरिकी डॉलर में पूरा करने के बाद अरबपति कारोबारी गौतम अडानी ने कहा कि उनके ग्रुप ने सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को दोगुना करने और देश में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली मैन्युफैक्चरर बनने की योजना बनाई है.
- 11:37 (IST) 19 Sep 2022रुपया 79.64 प्रति डॉलर पर
डॉलर इंडेक्स के ऊपरी स्तर से कमजोर होने के चलते रुपया सोमवार को 14 पैसे की तेजी के साथ 79.64 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. इस दौरान दूसरी एशियाई मु्द्राओं में भी बढ़त का रुख रहा. रुपया शुक्रवार को 7 पैसे की गिरावट के साथ 79.78 पर बंद हुआ था.
- 09:43 (IST) 19 Sep 2022Petrol-Diesel Latest Rate
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी जारी है. इस साल 139 डॉलर का भाव छूने के बाद फिलहाल क्रूड में 35 से 36 फीसदी की अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है. लेकिन दूसरी ओर देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्टेबल बनी हुई हैं. तेल कंपनियों ने 19 सितंबर को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.
- 09:42 (IST) 19 Sep 2022REC News
राज्य के स्वामित्व वाली बिजली क्षेत्र की वित्त कंपनी ने कहा कि सरकार फर्म को एक विकास वित्तीय संस्थान का दर्जा देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. बिजली मंत्रालय के तहत आरईसी लिमिटेड, भारत सरकार द्वारा एक विकास वित्तीय संस्थान (डीएफआई) की स्थिति के लिए विचार किया जा रहा है.
- 09:41 (IST) 19 Sep 2022Maruti Suzuki India News
देश की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने 4 मई से 30 जुलाई के बीच निर्मित 5002 सुपर कैरी वाहनों को रिकॉल करने का फैसला किया है. को-ड्राइवर सीट के सीट बेल्ट बकल ब्रैकेट से जुड़े बोल्ट के निरीक्षण और टॉर्किंग के बाद रिकॉल किया जा रहा है.
- 09:41 (IST) 19 Sep 2022Tata Power News
रिसर्जेंट पावर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड ने साउथ ईस्ट यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी (SEUPPTCL) का अधिग्रहण पूरा किया. रिसर्जेंट पावर वेंचर्स पीटीई लिमिटेड सिंगापुर से बाहर स्थित एक संयुक्त उद्यम है, जिसमें 26 फीसदी हिस्सेदारी टाटा पावर के पास अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सिंगापुर स्थित सहायक कंपनी के माध्यम से है.
- 09:41 (IST) 19 Sep 2022ACC, Ambuja Cements News
अडानी ग्रुप ने अपने स्पेशल परपज व्हीकल एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के माध्यम से अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. इसके साथ ही यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई है. लेन-देन में अंबुजा और एसीसी में होल्सिम की हिस्सेदारी का अधिग्रहण और दोनों संस्थाओं में एक खुली पेशकश शामिल थी. अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के लिए होलसिम हिस्सेदारी और खुली पेशकश का मूल्य 6.50 अरब डॉलर है.
- 09:40 (IST) 19 Sep 2022Adani Power News
कंपनी ने अपने डीलिस्टिंग ऑफर को वापस लेने की घोषणा की है. इसके शेयरधारकों ने जुलाई 2020 में बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की डीलिस्टिंग को मंजूरी दी थी, और जनवरी 2021 में एक्सचेंज को डीलिस्टिंग के लिए मंजूरी के लिए आवेदन जमा किया था. हालांकि, कंपनी को एक्सचेंज की सैद्धांतिक मंजूरी नहीं मिली है.
- 09:05 (IST) 19 Sep 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड में नरमी जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 92 डॉलर प्रति बैरल पर है, जबकि अमेरिकी क्रूड भी 86 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.455 फीसदी पर है.
- 09:05 (IST) 19 Sep 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty फ्लैट है तो निक्केई 225 में 1.11 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.12 फीसदी और हैंगसेंग में 0.69 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.75 फीसदी और कोस्पी में 0.93 फीसदी कमजोरी दिख रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट भी फ्लैट दिख रहा है.
- 09:04 (IST) 19 Sep 2022स्टॉक फ्यूचर्स पर दबाव
यूएस फेड के ब्याज दरों में फैसले के पहले स्टॉक फ्यूचर्स पर भी दबाव है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. Dow Jones में 139.40 अंकों की तेजी रही और यह 30,822.42 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.72 फीसदी की गिरावट रही और यह 3,873.33 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि Nasdaq में 0.90 फीसदी कमजोरी रही और यह 11,448.40 के लेवल पर बंद हुआ.