scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 237 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 25416 पर, NTPC टॉप गेनर, HCLTECH टॉप लूजर

Share Market Today : यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में 50 बीपीएस कटौती के बाद आज शेयर बाजार नए हाई पर पहुंच गए. हालांकि बाद में हाई लेवल से कुछ गिरावट के साथ लेकिन हरे निशान में बंद हुए.

Share Market Today : यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में 50 बीपीएस कटौती के बाद आज शेयर बाजार नए हाई पर पहुंच गए. हालांकि बाद में हाई लेवल से कुछ गिरावट के साथ लेकिन हरे निशान में बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : सेंसेक्स में 237 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 83185 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में 50 बीपीएस कटौती के बाद आज शेयर बाजार नए हाई पर पहुंच गए. हालांकि बाद में हाई लेवल से कुछ गिरावट के साथ लेकिन हरे निशान में बंद हुए. आज इंट्राडे में निफ्टी (Nifty) ने 25,587.10 का नया हाई बनाया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने आज 83,684.18 का रिकॉर्ड हाई बनाया. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो,  एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 237 अंकों की तेजी देखने को मिली है और यह 83185 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 38 अंक बढ़कर 25,416 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, NESTLEIND, TITAN, KOTAKBANK, MARUTI, HUL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HCLTECH, TCS, ADANIPORTS, LT, TATASTEEL, JSWSTEEL शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

यूएस फेड द्वारा ब्‍याज दरों में कटौती के बाद घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत रहे हैं. आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. हालांकि बुधवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 103 अंकों की गिरावट रही और यह 41503 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 55 अंकों की गिरावट रही और यह 17573.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 16 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 5618.26 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Advertisment
  • Sep 19, 2024 12:48 IST

    टाटा मोटर्स के स्टॉक में तेजी

    टाटा ग्रुप की दिग्‍गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में लगातार 3 दिनों से चली आ रही गिरावट पर आज ब्रेक लगी है. आज शेयर मजबूत होकर 979 रुपये के भाव पर चला गया. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने टाटा मोटर्स के स्टॉक पर अपनी रेटिंग 'Add' से सुधारकर 'Buy' कर दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि हाल ही में हाई लेवल से 18 फीसदी गिरावट के बाद टाटा मोटर्स का वैल्युएशन बेहतर हुआ है.



  • Sep 19, 2024 11:03 IST

    PFC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार को 462 करोड़ रुपये का इंटरिम डिविडेंड दिया है. कंपनी ने कहा कि पीएफसी ने सरकार को 462 करोड़ रुपये और अन्य शेयरधारकों को 363 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जो 2023-24 के लिए इंटरिम डिविडेंड के रूप में कुल 825 करोड़ रुपये है. 



  • Sep 19, 2024 11:02 IST

    REC News

    सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी आरईसी लिमिटेड ने वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई है. बिजली परियोजनाओं का वित्तपोषण करने वाली कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह वर्ष 2030 तक देश की स्थापित गैर-जीवाश्म आधारित बिजली उत्पादन क्षमता को 200 गीगावाट से बढ़ाकर 500 गीगावाट तक पहुंचाने के सफर का एक प्रमुख हिस्सा बनना चाहती है.



  • Sep 19, 2024 11:02 IST

    Zomato News

    खाने पीने के आइटम की सप्‍लाई करने वाले ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म जोमैटो ने कहा कि उसे पश्चिम बंगाल के सहायक राजस्व आयुक्त से 17.7 करोड़ रुपये की जीएसटी मांग और जुर्माने का आदेश मिला है. यह आदेश ऑर्डर पर लिए जाने वाले आपूर्ति शुल्क पर जीएसटी न चुकाने और उस राशि पर ब्याज एवं जुर्माने से संबंधित है. जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि हमारा मानना ​​है कि हमारे पास गुण-दोष के आधार पर एक मजबूत मामला है और कंपनी इस आदेश के खिलाफ उचित प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करेगी. 



  • Sep 19, 2024 11:02 IST

    Nazara Technologies News

    ऑनलाइन गेमिंग एवं स्पोर्ट मीडिया कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के निदेशक मंडल ने 900 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक प्रीफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही नजारा टेक ने एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 91 फीसदी करने की भी घोषणा की. कंपनी ने बयान में कहा कि नई पूंजी उसके रणनीतिक अधिग्रहण और कारोबार विस्तार को बढ़ावा देगी और ग्रोथ के नए अवसर लेकर आएगी. इस बीच नजारा टेक ने ‘स्पोर्ट्सकीड़ा’ प्‍लेटफॉर्म की मूल कंपनी एब्‍सॉल्यूट स्पोर्ट्स में 19.35 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी 145.5 करोड़ रुपये में हासिल की है.



  • Sep 19, 2024 08:59 IST

    F&O बैन लिस्‍ट

    आज 19 सितंबर 2024 को एनएसई पर एफएंडओ के तहत बैन स्‍टॉक में Aarti Industries, Balrampur Chini Mills, Biocon, Birlasoft, GNFC, Granules India, LIC Housing Finance, Oracle Financial Services Software, PNB और RBL Bank शामिल हैं.



  • Sep 19, 2024 08:59 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 18 सितंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1153.69 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं, इस दौरान घरेलू संस्‍थागत निवेशक (DII) भी नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 152.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Sep 19, 2024 08:58 IST

    ब्रेंट क्रूड 73 डॉलर के पार 

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में हल्‍की नरमी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड  73.50 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स बढ़कर 101 के लेवल के पार निकल गया है, वहीं अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.70 फीसदी के आस पास है. 



  • Sep 19, 2024 08:58 IST

    यूएस फेड द्वारा ब्‍याज दरों में 50 बीपीएस कटौती

    अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्‍याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. फेड ने आखिरी बार मार्च 2020 में ब्याज दरों में कटौती की थी. उसके बाद से लगातार 11 बार दरों में बढ़ोतरी की गई. 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद अब अमेरिका में ब्याज दर 4.75-5% की रेंज में आ गई है. फेड ने इस साल 2 और रेट कट का संकेत दिया है. अगले साल यानी 2025 में भी 1 फीसदी की कटौती के संकेत हैं.



  • Sep 19, 2024 08:58 IST

    एशियाई बाजारों में तेजी

    आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.34 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 2.43 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.54 फीसदी बढ़त नजर आ रही है तो हैंगसेंग करीब 1.03 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.99 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी करीब 0.30 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.73 फीसदी मजबूती नजर आ रही है.



  • Sep 19, 2024 08:57 IST

    अमेरिकी बाजार टूटकर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones Industrial में 103 अंकों की गिरावट रही और यह 41503 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 55 अंकों की गिरावट रही और यह 17573.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 16 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 5618.26 के लेवल पर बंद हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex