/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/eOurWGgQvy5qJFw9jn28.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 111 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 73904 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में कमजोरी रही है. सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. वहीं निफ्टी भी 22450 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 111 अंकों की गिरावट देखने को मिली है और यह 73904 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 9 अंक टूटकर 22453 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में M&M, NESTLEIND, TATAMOTORS, INDUSINDBK, SBI, TATASTEEL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, HCLTECH, ICICIBANK, SUNPHARMA, INFY, BHARTIARTL शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत रहे मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. जबकि इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. सोमवार को Dow Jones Industrial में 241 अंकों की गिरावट रही और यह 39566.85 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 17 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 16,396.83 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 11 अंक टूटकर 5243.77 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स फिलहाल 105 के लेवल पर पहुंच गया है.
- Apr 02, 2024 13:30 IST
Sobha Ltd को टैक्स नोटिस
रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड को आयकर विभाग से करीब 46 करोड़ रुपये के कर मांग नोटिस मिले हैं. नोटिस बेंगलुरु में सेंट्रल सर्कल-1(4) के आयकर उपायुक्त ने जारी किए हैं. नोटिस वित्त वर्ष 2016-17 और 2022-23 के आकलन से संबंधित हैं. सोभा लिमिटेड ने कहा कि वह निर्धारित समय सीमा में उक्त आदेशों के खिलाफ आयकर आयुक्त (अपील) के समक्ष अपील दायर करने की तैयारी कर रही है.
- Apr 02, 2024 13:29 IST
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल शेयर चढ़े
आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) के शेयर में करीब 17 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी ने सोमवार को अपने मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल कारोबार को कंपनी से अलग कर एक अलग लिस्टेड इकाई बनाने की घोषणा की थी, जिसके एक दिन उसके शेयर में तेजी आई. बीएसई पर कंपनी का शेयर 16.86 फीसदी की बढ़त के साथ 247.40 रुपये पर पहुंच गया. एनएसई पर यह 16.93 फीसदी के उछाल के साथ 247.50 रुपये पर रहा.
- Apr 02, 2024 11:04 IST
एयू एसएफबी और फिनकेयर एसएफबी मर्जर
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक का विलय 1 अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गया है. यह विलय एयू एसएफबी को मजबूत भौगोलिक उपस्थिति, अलग अलग सेगमेंट के ग्राहकों और व्यापक उत्पाद पेशकश का लाभ उठाकर एक मजबूत अखिल भारतीय रिटेल बैंकिंग फ्रेंचाइजी स्थापित करने में मदद करेगा. फिनकेयर एसएफबी के शेयरधारकों को फिनकेयर एसएफबी में रखे गए हर 2000 इक्विटी शेयरों के लिए एयू एसएफबी में 579 इक्विटी शेयर हासिल होंगे. इस विलय को 4 मार्च, 2024 को आरबीआई से अंतिम मंजूरी मिली थी.
- Apr 02, 2024 10:21 IST
SAIL News
सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का वित्त वर्ष 2023-24 में कच्चे इस्पात का उत्पादन 5 फीसदी बढ़कर 1.92 करोड़ टन रहा. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की ओर से जारी बयान के अनुसार, 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में इसका ‘हॉट मेटल’ का उत्पदान 6 फीसदी बढ़कर 2.05 करोड़ टन रहा. वित्त वर्ष 2022-23 की तुलना में बिक्री योग्य इस्पात उत्पादन 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1.84 करोड़ टन रहा.
- Apr 02, 2024 09:55 IST
RIL, Bharti Airtel News
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने जनवरी, 2024 में 41.78 लाख नए मोबाइल ग्राहक जोड़े. आंकड़ों के अनुसार जनवरी में जियो के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 41.78 लाख बढ़कर 46.39 करोड़ हो गई. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सुनील मित्तल की अगुवाई वाली भारती एयरटेल के वायरलेस ग्राहकों की संख्या 7.52 लाख बढ़कर 38.24 करोड़ हो गई है. वोडाफोन आइडिया के कनेक्शन घटने का सिलसिला जारी है. जनवरी में कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 15.2 लाख और घटकर 22.15 करोड़ रह गई.
- Apr 02, 2024 09:54 IST
Tata Motors News
टाटा मोटर्स की मार्च में कुल घरेलू थोक बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 90,822 इकाई रही. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 89,351 बेचे थे. कंपनी के अनुसार, घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में 50,297 इकाई रही. यह पिछले साल की समान अवधि की 44,225 इकाई से यह 14 फीसदी अधिक है. घरेलू बाजार में पिछले महीने कुल कमर्शियल वाहनों की आपूर्ति 40,712 इकाई रही, जो मार्च, 2023 के 45,307 आंकड़ों की तुलना में 10 फीसदी कम है.
- Apr 02, 2024 09:54 IST
Infosys News
आईटी सर्विसेज कंपनी इंफोसिस को एसेसमेंट ईयर 2020-21 के लिए 341 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड को लेकर नोटिस मिला है. इंफोसिस ने कहा कि वह 31 मार्च, 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही और वित्त वर्ष के लिए अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट पर आदेश के प्रभाव का आकलन कर रही है. कंपनी ने कहा कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील दायर करने पर गौर कर रही है.
- Apr 02, 2024 09:17 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 2 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में कोई स्टॉक नहीं जोड़ा है. Zee Entertainment Enterprises को भी इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Apr 02, 2024 09:15 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 1 अप्रैल को शुद्ध रूप से 522.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 1,208.42 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Apr 02, 2024 09:14 IST
ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर के करीब
बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में हल्की तेजी के साथ 88 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स फिलहाल 105 के लेवल पर पहुंच गया है.
- Apr 02, 2024 09:14 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.22 फीसदी तेजी है तो निक्केई 225 में 0.13 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.47 फीसदी बढ़त दिख रही है तो हैंगसेंग में 2.48 फीसदी मजबूती आई है. ताइवान वेटेड में 1.05 फीसदी तेजी है तो कोस्पी करीब 0.34 फीसदी मजबूत हुआ है. शंघाई कंपोजिट में 0.03 फीसदी गिरावट नजर आ रही है.
- Apr 02, 2024 09:13 IST
Dow Jones 241 अंक टूटकर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव देखने को मिला. सोमवार को Dow Jones Industrial में 241 अंकों की गिरावट रही और यह 39566.85 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 17 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 16,396.83 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 11 अंक टूटकर 5243.77 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3 फीसदी के करीब है. जबकि डॉलर इंडेक्स फिलहाल 105 के लेवल पर पहुंच गया है.