scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 445 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 24276 पर, टॉप गेनर्स में ADANIPORTS—TECHM, लूजर्स में NTPC-HUL

Share Market Updates : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी मजबूत होकर 24250 के पार बंद हुआ है.

Share Market Updates : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी मजबूत होकर 24250 के पार बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market, BSE, NSE, Sensex, Nifty, share market full updates today

Stock Market News : आज के कारोबार में सेंसेक्स में 445 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80248 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Share Market Updates Today : बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी तेजी के साथ बंद हुए हैं. आज निफ्टी (Nifty) मजबूत होकर 24250 के पार बंद हुआ है. वहीं सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 450 अंकों की तेजी देखने को मिली है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल, आटो, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि  एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 445 अंकों की मजबूती देखने को मिली है और यह 80248 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 145 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 24276 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में ULTRACEMCO, JSWSTEEL, ADANIPORTS, TECHM, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, HINDUNILVR, KOTAKBANK, INDUSINDBK, LT शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 158 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 44910.65 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में भी 158 अंकों की बढ़त रही और यह 19218.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 34 अंक बढ़कर 6032.38  के लेवल पर बंद हुआ.

  • Dec 02, 2024 15:06 IST

    महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 12% बढ़ी

    महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री नवंबर में सालाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 79,083 इकाई हो गई. मोटर वाहन विनिर्माता ने नवंबर 2023 में 70,576 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि यूटिलिटी वाहन सेगमेंट में कंपनी ने घरेलू बाजार में 16 फीसदी अधिक 46,222 वाहन बेचे, नवंबर 2023 में उसने 39,981 वाहन बेचे थे. कंपनी ने पिछले महीने निर्यात सहित कुल मिलाकर 47,294 यूटिलिटी वाहन बेचे.



  • Dec 02, 2024 15:04 IST

    ओला इलेक्ट्रिक स्टोर 4,000 तक बढ़ाने की योजना

    ओला इलेक्ट्रिक की योजना 20 दिसंबर 2024 तक अपने कंपनी स्वामित्व वाले स्टोर की संख्या चार गुना बढ़ा 4,000 करने की है. ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि कंपनी के वर्तमान में 800 स्टोर हैं और वह 3,200 से अधिक नए स्टोर खोलने की तैयारी है. इसमें कहा गया, सभी नए स्टोर में सेवा (सर्विस) सुविधाएं भी होंगी जिससे देश भर में कंपनी का सेवा नेटवर्क मजबूत होगा.



  • Advertisment
  • Dec 02, 2024 15:02 IST

    Swiggy 400 से अधिक शहरों में विस्तार

    स्विगी ने अपनी 10 मिनट में खाद्य पदार्थ पहुंचाने वाली अपनी सेवा ‘बोल्ट’ का विस्तार भारत के 400 से अधिक शहरों और कस्बों में किया है. शुरुआत में बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, नयी दिल्ली, मुंबई और पुणे में पेश किया गया ‘बोल्ट’ अब जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, इंदौर, कोयम्बटूर तथा कोच्चि जैसे शहरों में भी सक्रिय है. इसके अलावा रुड़की, गुंटूर, वारंगल, पटना, जगतियाल, सोलन, नासिक, शिलॉन्ग जैसे छोटे व मझोले शहरों में भी इसका विस्तार किया गया है.



  • Dec 02, 2024 11:15 IST

    Property Share REIT IPO

    भारत के पहले रजिस्टर्ड स्मॉल एंड मीडियम ट्रस्ट (SM-REIT), प्रॉपर्टी शेयर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (PSIT) का आईपीओ आज 2 दिसंबर 2024 को खुल गया है. निवेशक इस आईपीओ में 4 दिसंबर 2024 तक निवेश कर सकेंगे. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 352.91 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की योजना बनाई है. वहीं असके लिए प्राइस बैंड 10 लाख रुपये से 10.5 लाख रुपये प्रति शेयर तय किया है. 9 दिसंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे.



  • Dec 02, 2024 10:34 IST

    RBL Bank News

    बैंक और बजाज फाइनेंस ने नए को-ब्रैंडेड कार्ड जारी करना बंद करने पर आपसी सहमति जताई है. हालांकि, अब तक जारी किए गए मौजूदा को-ब्रैंडेड कार्ड बिना किसी बदलाव के हमेशा की तरह काम करते रहेंगे. बजाज फाइनेंस के साथ सालों पुराने क्रेडिट कार्ड वितरण समझौते को खत्म करने के बाद निजी क्षेत्र के आरबीएल बैंक को उत्पाद की नई बिक्री की गति पर लौटने में एक तिमाही का समय लग सकता है.



  • Dec 02, 2024 10:33 IST

    Aster DM Healthcare News

    कंपनी और ब्लैकस्टोन- और TPG प्रोमोटड क्वालिटी केयर इंडिया एक शेयर-स्वैप समझौते के माध्यम से विलय कर भारत के नंबर 3 अस्पताल ऑपरेटर बन जाएंगे. स्वैप रेश्यो के आधार पर, एस्टर शेयरधारकों के पास 57.3 फीसदी हिस्सेदारी होगी, और QCIL शेयरधारकों के पास विलय की गई इकाई में 42.7 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जिसका नाम एस्टर डीएम क्वालिटी केयर लिमिटेड होगा और इसका नेतृत्व मूपेन परिवार करेगा.

     



  • Dec 02, 2024 10:33 IST

    Cipla News

    फार्मा कंपनी सिप्‍ला के प्रमोटर्स शेयर बिक्री के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं. समाना और रुमाना हमीद ने सोमवार को लगभग 1.4 करोड़ शेयर बेचने की योजना बनाई है, जिसका फ्लोर प्राइस 1,442 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.



  • Dec 02, 2024 10:33 IST

    Maruti Suzuki News

    मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की नवंबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 1,81,531 यूनिट रही है, जो पिछले साल समान महीने में 1,64,439 यूनिट थी. कंपनी की घरेलू यात्री वाहनों की कुल थोक बिक्री 5 फीसदी बढ़कर 1,41,312 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 1,34,158 वाहन बेचे गए थे. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री समीक्षाधीन माह में 9,750 यूनिट रही, जो नवंबर 2023 में 9,959 यूनिट थी.



  • Dec 02, 2024 10:32 IST

    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स की नवंबर में कुल बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 74,753 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 74,172 यूनिट थी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल घरेलू बिक्री 1 फीसदी बढ़कर 73,246 यूनिट हो गई, जबकि नवंबर, 2023 में यह 72,647 यूनिट थी. इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) सहित कुल यात्री वाहन (पीवी) की बिक्री नवंबर में 2 फीसदी बढ़कर 47,117 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 46,143 यूनिट थी.



  • Dec 02, 2024 09:10 IST

    क्रूड 73 डॉलर के करीब 

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड फिसलकर 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. जबकि WTI क्रूड भी नरमी के साथ 68 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा रहा है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की बढ़त है और यह 106.10 के लेवल पर है. जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की कमजोरी के साथ 4.20 फीसदी के करीब है. 



  • Dec 02, 2024 09:10 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 2 दिसंबर 2024 को एनएसई पर  F&O बैन के तहत स्‍टॉक में Aditya Birla Capital Ltd, Birlasoft Ltd, Chambal Fertilisers and Chemicals Ltd, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, India Cements, IndiaMart, RBL Bank, LIC Housing Finance Ltd और Manappuram Finance शामिल हैं. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Dec 02, 2024 09:09 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 29 नवंबर 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 4383.55 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 29 नवंबर 2024 को 5723.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 02, 2024 09:09 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.26 फीसदी कमजोरी है तो निक्‍केई 225 में 0.03 फीसदी बढ़त है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.63 फीसदी और हैंगसेंग में 0.16 फीसदी की तेजी दिख रही है. ताइवान वेटेड 2.28 फीसदी मजबूत हुआ है तो कोस्‍पी में 0.08 फीसदी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.69 फीसदी बढ़त दिख रही है.



  • Dec 02, 2024 09:09 IST

    Dow Jones 189 अंक बढ़कर बंद

    शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 158 अंकों की तेजी देखने को मिली और यह 44910.65 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में भी 158 अंकों की बढ़त रही और यह 19218.17 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 34 अंक बढ़कर 6032.38 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Bse Sensex Nifty Dow Jones Industrial Nse