/financial-express-hindi/media/post_banners/G4KzRZDTatX0S3Mw3n3a.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है.
Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में आज भी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी की शुरूआत तेज गिरावट के साथ हुई. लेकिन बाद में दोनों इंडेक्स ने रिकवरी की. कारोबार के अंत में इंडेक्स मिले जुले बंद हुए. सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा तेजी रही. वहीं निफ्टी लाल निशान में बुद हुआ है. आज आईटी और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही. वहीं फाइनेंशियल और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 224 अंकों की बढ़त रही है और यह 59,932 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 6 अंक टूटकर 17,610 के लेवल पर बंद हुआ है. बजट एलानों के बाद अलग अलग सेक्टर में रिएक्शन देखने को मिला है. वहीं अडानी ग्रुप शेयरों पर दबाव आज भी दिखा.
आज के कारोबार में मेटल, फार्मा और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 4.5 फीसदी गिरा है. फार्मा और फाइनेंशियल इंडेक्स भी लाल निशान में बंद हुए हैं. हालांकि FMCG इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा और आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही है. आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. सेंसेक्स 30 के 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में ITC, INDUSINDBK, HUL, INFY, WIPRO, HCLTECH, TCS, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFC, NTPC, BAJFINANCE, TATASTEEL, HDFCBANK, TITAN शामिल हैं.
- 15:28 (IST) 02 Feb 2023HDFC को 3691 करोड़ का मुनाफा
हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) का मुनाफा वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 13 फीसदी गढ़ गया है. इस दौरान कंनी को 3,690.80 करोड़ का मुनाफा हुआ. जबकिएक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,260.69 करोड़ रुपये रहा था. मजबूत लोन डिस्बर्सल और स्टेबल यील्ड के चलते कंपनी का मुनाफा बढ़ा. इस दौरान रेवेन्यू और नेट इंटरेस्ट इनकम में भी ग्रोथ देखने को मिली है.
- 14:36 (IST) 02 Feb 2023स्टार्टअप को सपोर्ट करने वाला बजट
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि स्टार्टअप को आयकर लाभ देने संबंधी बजट में की गई घोषणा से देश में स्टार्टअप परिवेश को मजबूती मिलेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान कहा था कि आयकर लाभ के लिए स्टार्टअप के गठन की तारीख को 31 मार्च, 2023 से बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 करने का प्रस्ताव है. स्टार्टअप की शेयरधारिता में बदलाव के कारण नुकसान को आगे बढ़ाने के लाभ को 7 से बढ़ाकर 10 साल करने का प्रस्ताव भी है.
- 14:34 (IST) 02 Feb 2023बजट से निर्यात को मिलेगा बढ़ावा
आम बजट में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) तथा निर्यातकों को समर्थन देने के लिए घोषित ऋण गारंटी योजना समेत कई अन्य योजनाओं से देश के निर्यात को बढ़ाने में मदद मिलेगी. उद्योग संगठनों ने यह बात कही है. वित्त मंत्री ने घोषणा की थी कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए 9,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक अप्रैल को संशोधित ऋण गारंटी योजना पेश की जाएगी.
- 14:32 (IST) 02 Feb 2023Adani Enterprises: शेयर में गिरावट जारी
Adani Enterprises के शेयरों में आज इंट्राडे में बड़ी गिरावट देखने को मिली. यह बुधवार के बंद भाव 2135 रुपये के मुकाबले 1815 रुपये तक (15%) कमजोर हुआ. 5 दिनों में यह करीब 40 फीसदी टूट गया है. 31 जनवरी को कंपनी का एफपीओ 112 फीसदी सब्सक्राइब होकर बंद हुआ था. लेकिन गौतम अडानी ने इसे वापस लेना का फैसला किया है.
- 09:48 (IST) 02 Feb 2023Coal India News
देश की सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी ने जनवरी 2023 के लिए 71.9 मिलियन टन कोयले के उत्पादन की घोषणा की है, जो एक साल पहले के महीने की तुलना में 11.5 फीसदी अधिक है. जबकि इसी अवधि में ऑफटेक 6.1 फीसदी बढ़कर 64.5 मिलियन टन हो गया है.
- 09:48 (IST) 02 Feb 2023Eicher Motors Sales
रॉयल एनफील्ड ने जनवरी 2023 में 74,746 मोटरसाइकिलें बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 58,838 यूनिट से 27 फीसदी अधिक है. लेकिन इसी अवधि में निर्यात 23 फीसदी घटकर 7,044 मोटरसाइकिल रह गया. कंपनी ने अप्रैल 2022-जनवरी 2023 की अवधि में 6.91 लाख मोटरसाइकिलें बेचकर 45 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
- 09:47 (IST) 02 Feb 2023Ashok Leyland Sales
Ashok Leyland ने जनवरी 2023 के महीने में 17,200 यूनिट बेची हैं, जो कि एक साल पहले की अवधि से 23 फीसदी ज्यादा है. मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इसी अवधि में 28 फीसदी बढ़कर 11,050 यूनिट हो गई, और हल्के वाणिज्यिक वाहन सेग्मेंट खंड ने जनवरी में 6,150 यूनिट बेची है.
- 09:47 (IST) 02 Feb 2023HDFC, Titan Company के नतीजे आज
आज यानी 2 फरवरी को HDFC के दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी होंगे. वहीं आज Tata Consumer Products, Titan Company, Aditya Birla Capital, Apollo Tyres, Bajaj Electricals, Birlasoft, Coromandel International, Crompton Greaves, Dabur India, Deepak Fertilisers, Godrej Properties, Karnataka Bank, Max India, Ujjivan Small Finance Bank और Welspun Corp के भी नतीजे आएंगे.
- 09:46 (IST) 02 Feb 2023Adani Enterprises News
अडानी ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी Adani Enterprises का 20 हजार करोड़ का एफपीओ वापस ले लिया है. यह एफपीओ 112 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. लेकिन कंपनी के शेयर में बजट डे पर 30 फीसदी तक गिरावट के बाद ग्रुप ने इसे वापस लेना का फैसला किया है. जिसके बाद निवेशकों का पैसा वापस किया जाएगा.
- 09:45 (IST) 02 Feb 2023किस सेक्टर में बिकवाली
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. निफ्टी पर दोनों इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुए हैं. मेटल् इंडेक्स भी 1 फीसदी कमजोर हुआ है. हालांकि आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी है. एफएमसीजी शेयरों पर भी दबाव है. फार्मा, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स भी हरे निशान में हैं.
- 09:45 (IST) 02 Feb 2023टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली दिख रही है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, Infosys, ITC, TCS, WIPRO, TITAN, Wipro शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में SBIN, ICICIBANK, BAJFINANCE, NTPC, HDFC, LT, HDFC Bank, Axis Bank शामिल हैं.
- 09:18 (IST) 02 Feb 2023F&O के तहत NSE पर बैन
आज यानी 2 फरवरी को F&O के तहत NSE पर 1 शेयर में ट्रेडिंग बैन रहेगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कटेगिरी में Ambuja Cements को रिटेन रखा है. जिन सिक्योरिटीज का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट उनकी मार्केट वाइज पोजिशन लिमिट से 95 फीसदी क्रॉस कर जाता है, उन्हें इस कैटेगिरी में रखा जाता है.
- 09:18 (IST) 02 Feb 2023FII और DII डाटा
बुधवार यानी 1 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 1 फरवरी को FII ने बाजार में 1785.21 करोड़ रुपये निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 1 फरवरी को 529.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:17 (IST) 02 Feb 2023क्रूड 84 डॉलर प्रति बैरल पर
क्रूड में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते हफ्ते 87 डॉलर प्रति बैरल पार करने के बाद क्रूड अब 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.4 फीसदी पर है.
- 09:17 (IST) 02 Feb 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.89 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.16 फीसदी बढ़त. स्ट्रेट टाइम्स में 0.46 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 0.44 फीसदी की तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.89 फीसदी और कोस्पी में 0.55 फीसदी बढ़त है. शंघाई कंपोजिट भी 0.13 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 09:17 (IST) 02 Feb 2023अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद
बुधवार को Dow Jones में 6.92 अंकों या 0.02% फीसदी बढ़त रही और यह 34,092.96 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 में 42.61 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी रही और यह 4,119.21 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite 231.77 अंक या 2 फीसदी बढ़कर 11,816.32 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस फेड ने संकेत दिया है कि ब्याज दरों में बढ़ोतरी की स्पीड पहले से कम होगी. लेकिन महंगाई से लड़ाई जारी रहेगी.