/financial-express-hindi/media/media_files/MLj9rJPlCLHTxR0YEsNG.jpg)
Stock Market News: सेंसेक्स में 440 अंकों की तेजी रही है और यह 72086 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)
Stock Market Update Today: बजट के अगले दिन शेयर बाजार में रैली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी 21850 के करीब बंद हुआ है. कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. आज निफ्टी पर ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 440 अंकों की तेजी रही है और यह 72086 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 156 अंक बढ़कर 21854 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, NTPC, TCS, TATASTEEL, JSWSTEEL, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, HDFCBANK, HINDUNILVR, ITC, TITAN शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत थे मजबूत
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 370 अंकों की तेजी रही और यह 38,519.84 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 198 अंकों की तेजी रही और यह 15,361.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 61 अंकों की बढ़त रही और यह 4,906.19 के लेवल पर बंद हुआ.
- Feb 02, 2024 14:54 IST
Jana SFB IPO: 7 फरवरी को खुलेगा
देश की लीडिंग स्मॉल फाइनेंस बैंक में शामिल Jana Small Finance Bank अपना IPO ला रही है यह 7 फरवरी को खुलेगा और 9 फश्रवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. कंपनी ने इसके जरिए 570 करोड़ कारुपये जुटाने की योजना बनाई है. वहीं प्राइस बैंड 393 रुपये 414 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 12 फरवरी को शेयर अलॉट होंगे, जबकि 14 फरवरी को बैंक के स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग होगी. इसमें फ्रेश इक्विटी जारी होने के अलावा ओएफएस भी शामिल है.
- Feb 02, 2024 13:14 IST
Titan Company: नतीजों के बाद चढ़ा
टाइटन कंपनी का शेयर आज मजबूत होकर 3713 रुपये पर पहुंच गया, जबकि 1 फरवरी को यह 3627 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 1040 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 13,052 करोड़ रहा है. EBIDTA करीब 9.5 फीसदी बढ़कर 1457 करोड़ रहा. EBIDTA मार्जिन सालाना आधार पर 100 बेसिस प्वॉइंट घटकर 11.2 फीसदी रहा.
- Feb 02, 2024 13:12 IST
Paytm का शेयर 20 फीसदी टूटा
ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर 20 फीसदी टूटकर 487 रुपये पर आ गया है. जबकि गुरूवार को यह 609 रुपये पर बंद हुआ था. इसके पहले गुरूवार को भी शेयर 20 फीसदी टूट गया था. 2 दिनों में यह शेयर 36 फीसदी कमजोर हुआ है. बुधवार को शेयर 761 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप भी घटकर 30,931.59 करोड़ रह गया है.
- Feb 02, 2024 09:32 IST
NSE पर F&O के तहत बैन स्टॉक
एनएसई ने India Cements और Indus Towers को 2 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Feb 02, 2024 09:29 IST
FII और DII डाटा
एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) 1 फरवरी 2024 को नेट सेलर्स रहे. उन्होंने शुद्ध रूप से 1,879.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 1 फरवरी को 872.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Feb 02, 2024 09:27 IST
कच्चा तेल 81 डॉलर पर
सप्लाई बढ़ने से कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई है, ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. WTI क्रूड भी 76.45 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- Feb 02, 2024 09:27 IST
रेट कट पर बढ़ सकता है इंतजार
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने साफ किया है कि मार्च में रेट कटौती को लेकर उनके पास पर्याप्त डेटा नहीं हैं, उन्हें महंगाई 2% के नीचे लानी है. ऐसे में मार्च के बाद से रेट कट संभव नहीं लग रहा है. इसके लिए एक तिमाही इंतजार करनी पड़ सकती है.
- Feb 02, 2024 09:26 IST
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.03 फीसदी की मामूली कमजोरी है तो निक्केई 225 में 0.74 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 1.19 फीसदी तेजी है. हैंगसेंग में 0.96 फीसदी बढ़त है तो ताइवान वेटेड करीब 0.36 फीसदी मजबूत हुआ है. कोस्पी में 2.08 फीसदी बढ़त है तो शंघाई कंपोजिट में 0.36 फीसदी गिरावट है.
- Feb 02, 2024 09:26 IST
Dow Jones 370 अंक बढ़कर बंद
गुरूवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 370 अंकों की तेजी रही और यह 38,519.84 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 198 अंकों की तेजी रही और यह 15,361.64 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 61 अंकों की बढ़त रही और यह 4,906.19 के लेवल पर बंद हुआ.