scorecardresearch

Stock Market : बैंक शेयरों ने बिगाड़ा मूड, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद, टॉप लूजर्स में KOTAKBANK

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए और कमजोर होकर ही बंद हुए.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए और कमजोर होकर ही बंद हुए.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market news updates Today, Stock Market, Sensex, Nifty

Stock Market News : सेंसेक्स में 35 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 79,441 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली. लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में आ गए और कमजोर होकर ही बंद हुए. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 24236 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया. जबकि सेंसेक्स (Sensex) ने भी 79856 का आलटाइम हाई बनाया. आज ट्रेडिंग में निफ्टी पर सिर्फ आईटी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 35 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 79,441 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक टूटकर 24,124 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में LT, INFY, HDFCBANK, TCS, HCLTECH शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में KOTAKBANK, BHARTIARTL, INDUSINDBK, TATAMOTORS, ICICIBANK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

घरेलू बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. आज के करोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहे हैं. जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 51 अंकों की बढ़त रही और यह 39169.52 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite करीब 147 अंक मजबूत होकर 17879.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 15 अंकों की तेजी रही और यह 5475.09 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • Jul 02, 2024 13:08 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड 'एलिवेट'

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने अपने क्रांतिकारी हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्रोडक्‍ट, 'एलिवेट' के लॉन्च की घोषणा की है. एआई से संचालित अपनी तरह का पहला हेल्थ प्रोडक्‍ट लेटेस्ट सुविधाओं और ऐड-ऑन से भरा हुआ है, जो डानमिक जीवनशैली, अनचाही मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति और इलाज में खर्च की बढ़ती लागत की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग अलग ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार समाधान प्रदान करता है.



  • Jul 02, 2024 13:07 IST

    सेबी का हिंडनबर्ग को नोटिस

    बाजार नियामक सेबी ने अमेरिकी ‘शॉर्ट-सेलर’ एवं निवेश शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च को अडानी ग्रुप के शेयरों पर दांव लगाने में कथित उल्लंघन को लेकर किए दावों को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. ‘हिंडनबर्ग’ ने अडानी ग्रुप पर शेयरों के भाव में हेराफेरी और वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुए एक रिपोर्ट जारी की थी. अमेरिकी कंपनी ने बताया कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने उसे कारण बताओ नोटिस भेजा है. 



  • Jul 02, 2024 13:05 IST

    गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 3150 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे

    गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने आवासीय संपत्तियों की मजबूत मांग के बीच बेंगलुरू में अपनी नई आवासीय परियोजना में 3,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 2,000 से ज्यादा मकान बेचे हैं. गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड-बुडिगेरे क्रॉस स्थित ‘गोदरेज वुडस्केप्स’ परियोजना में 3,150 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री बुकिंग हासिल की है.



  • Jul 02, 2024 10:34 IST

    Allied Blenders की लिस्टिंग 

    ऑफिसर्स च्‍वॉइस सहित कई पॉपुलर ब्रॉन्‍ड नाम से व्हिस्की, ब्रांडी, जिन, रम, वोदका बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का शेयर आज 2 जुलाई को स्टॉक मार्केट में मजबूती के साथ लिस्ट हुआ है. स्टॉक की लिस्टिंग बीएसई पर 318 रुपये के भाव पर हुई, जबकि इश्यू प्राइस 281 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर स्टॉक ने 13 फीसदी रिटर्न दिया है. आईपीओ का साइज 1500 करोड़ रुपये था. वहीं इसे निवेशकों की ओर से बेहतर रिस्पांस मिला था.



  • Jul 02, 2024 09:50 IST

    NTPC News

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी का बिजली उत्पादन अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 113.87 अरब यूनिट रहा. कंपनी ने एक बयान में बताया कि एनटीपीसी के कोयला आधारित बिजलीघरों में औसत क्षमता उपयोग (प्लांट लोड फैक्टर- पीएलएफ) 79.5 फीसदी रहा. बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनटीपीसी देश की कुल बिजली जरूरतों का 25 फीसदी हिस्सा पूरा करती है.



  • Jul 02, 2024 09:49 IST

    Maruti Suzuki

    वाहन बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की जून महीने में कुल थोक बिक्री 12 फीसदी बढ़कर 1,79,228 यूनिट रही. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने एक बयान में कहा कि कंपनी की पिछले साल इसी महीने में थोक बिक्री 1,59,418 यूनिट थी. बयान के अनुसार जून में कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 3 फीसदी बढ़कर 1,37,160 यूनिट रही, जबकि जून 2023 में यह 1,33,027 यूनिट थी.



  • Jul 02, 2024 09:49 IST

    Tata Motors

    टाटा मोटर्स की जून में कुल घरेलू थोक बिक्री सालाना आधार पर 8 आठ फीसदी घटकर 74,147 यूनिट रही. कंपनी की जून 2023 में घरेलू थोक बिक्री 80,383 यूनिट रही थी. टाटा मोटर्स के अनुसार, घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री भी जून में 8 फीसदी घटकर 43,624 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 47,359 यूनिट थी. कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी पिछले महीने 8 फीसदी घटकर 30,623 यूनिट रही. 



  • Jul 02, 2024 09:49 IST

    Patanjali Foods

    बाबा रामदेव की अगुआई वाली पतंजलि आयुर्वेद ने अपने घरेलू और निजी देखभाल कारोबार को 1100 करोड़ रुपये में ग्रुप की लिस्‍टेड कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड को बेचने का फैसला किया है. इस अधिग्रहण से खाद्य तेल कंपनी पतंजलि फूड्स को बड़ी एफएमसीजी कंपनी बनने में मदद मिलेगी. पतंजलि फूड्स ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल ने पतंजलि आयुर्वेद के पूरा गैर-खाद्य कारोबार यानी बालों और त्वचा की देखभाल, दांतों की देखभाल और घर में उपयोग वाले उत्पादों के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है.



  • Jul 02, 2024 09:11 IST

    क्रूड में हल्‍की तेजी

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी नजर आई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 83.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड कुछ मजबूत होकर 4.50 फीसदी के करीब पहुंच गई है. वहीं डॉलर इंडेक्स 106 के नीचे बना हुआ है.



  • Jul 02, 2024 09:10 IST

    FII और DII डाटा

    सोमवार 1 जुलाई 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 426 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 1 जुलाई को  3917.4 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Jul 02, 2024 09:10 IST

    एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    आज के करोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड हैं. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी कमजोरी है. निक्‍केई 225 में करीब 0.38 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.48 फीसदी और हैंगसेंग में 0.67 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड करीब 0.56 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्‍पी में 0.82 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट  0.09 फीसदी बढ़त पर ट्रेड कर रहा है.



  • Jul 02, 2024 09:09 IST

    Dow Jones 51 अंक बढ़कर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones Industrial में 51 अंकों की बढ़त रही और यह 39169.52 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite करीब 147 अंक मजबूत होकर 17879.30 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 15 अंकों की तेजी रही और यह 5475.09 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex