scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 119 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18534 पर; TATASTEEL टॉप गेनर, INFY टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 119 अंकों की तेजी रही है और यह 62547 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 46 अंक बढ़कर 18547 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 119 अंकों की तेजी रही है और यह 62547 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 46 अंक बढ़कर 18547 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत पॉजिटिव रहे हैं.

Stock Market Update Today: बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 100 अंकों से ज्‍यादा तेजी रही है तो निफ्टी 18550 के पार बंद हुआ है. आज बाजार में तकरीबन हर सेक्‍टर में बढ़त देखन को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और फार्मा सहित ज्‍यादात इंडेक्‍स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सिर्फ आईटी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुआ है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 119 अंकों की तेजी रही है और यह 62547 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 46 अंक बढ़कर 18547 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड नजर आया है. सेंसेक्‍स 30 के 16 शेयर हरे निशान में, 14 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, MARUTI, M&M, SUNPHARMA, LT, BHARTIARTL, TITAN शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, WIPRO, HCLTECH, TCS, INDUSINDBK, TECHM, RELIANCE शामिल हैं.


  • 14:20 (IST) 02 Jun 2023
    कोयला उत्पादन 7.62 करोड़ टन

    भारत में कोयले का उत्पादन मई में सालाना आधार पर 7.10 फीसदी बढ़कर 7.62 करोड़ टन हो गया. कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश ने 2022 के इसी महीने में 7.12 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था. बयान के मुताबिक, ''कोयला मंत्रालय ने मई 2023 में कुल कोयला उत्पादन में पर्याप्त वृद्धि दर्ज कर एक उपलब्धि हासिल की है. वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-मई के दौरान कुल कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 13.84 करोड़ टन से बढ़कर 14.94 करोड़ टन हो गया.


  • 14:19 (IST) 02 Jun 2023
    MRPL के प्रबंध निदेशक

    पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के एक आदेश के बाद संजय वर्मा ने यहां मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (एमआरपीएल) के प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) का पदभार संभाला है. वह जून 2020 से एमआरपीएल के बोर्ड में निदेशक (रिफाइनरी) के रूप में शामिल हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उन्होंने एमएसटीपीएल, ओएनजीसी मैंगलोर पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और शेल-एमआरपीएल एविएशन के बोर्ड में रहकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है.


  • 14:17 (IST) 02 Jun 2023
    आईसीआईसीआई बैंक की पहल

    आईसीआईसीआई बैंक ने टाटा मेमोरियल सेंटर (टीएमसी) को 1,200 करोड़ रुपये देने का वादा किया, जिससे कैंसर के इलाज की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. आईसीआईसीआई फाउंडेशन की इस पहल के तहत मुंबई के बाहरी इलाके नवी मुंबई के खारघर, पंजाब के मुल्लांपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तीन नए अस्पताल बनाए जाएंगे.


  • 11:11 (IST) 02 Jun 2023
    Adani Enterprises News

    अदानी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट ने स्वर्ण टोलवे में 100 फीसदी हिस्सेदारी और गुजरात रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में 56.8 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए MAIF के साथ शेयर खरीद समझौते को समाप्त कर दिया है. अडानी रोड ट्रांसपोर्ट ने अगस्त 2022 में MAIF इन्वेस्टमेंट्स इंडिया PTE लिमिटेड और MAIF इन्वेस्टमेंट्स इंडिया 3 PTE के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.


  • 11:10 (IST) 02 Jun 2023
    M&M News

    महिंद्रा एंड महिंद्रा की यात्री वाहन बिक्री मई में 22 फीसदी बढ़कर 32,886 इकाई रही है. कंपनी ने मई, 2022 में 26,904 वाहन बेचे थे. महिंद्रा ने बताया कि यूटिलिटी (यात्री एवं माल) वाहनों की बिक्री 23 फीसदी की बढ़त के साथ मई में 32,883 इकाई रही, जो मई, 2022 में 26,632 इकाई रही थी. एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन) सेग्‍मेंट में मजबूत मांग के कारण आगे भी ग्रोथ की उम्‍मीद है.


  • 11:10 (IST) 02 Jun 2023
    Tata Motors News

    टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मई में 1.62 फीसदी घटकर 74,973 इकाई रही है. कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 76,210 वाहन बेचे थे. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी कुल बिक्री 2 फीसदी घटकर 73,448 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 74,755 इकाई रही थी. घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 6 फीसदी बढ़कर 45,878 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल मई में 43,341 इकाई रही थी.


  • 11:10 (IST) 02 Jun 2023
    NTPC News

    ओहमियम इंटरनेशनल भारत में हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए प्रोटोन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (पीईएम) इलेक्ट्रोलाइजर के विनिर्माण को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी के साथ साझेदारी की है. ओहमियम प्रमुख हरित हाइड्रोजन कंपनी है जो उन्नत पीईएम इलेक्ट्रोलाइजर को डिजायन, विनिर्माण और उसे परिचालित करती है.ओहमियम प्रौद्योगिकी की मदद से एनटीपीसी हरित हाइड्रोजन और अमोनिया उत्पादन के लिए पांच गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करेगी.


  • 11:09 (IST) 02 Jun 2023
    Coal India OFS

    Coal India का OFS आज यानी 2 जून 2023 को रिटेल निवेशकों के लिए खुल गया है. आज रिटेल निवेशक इसे सब्‍सक्राइब कर सकते हैं. OFS के जरिए सरकार कोल माइनिंग कंपनी कोल इंडिया में अपनी 3 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है. इसके लिए फलेर प्राइस 225 रुपये रखा गया है, जिस पर निवेशक शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि Coal India के OFS को रिटेल निवेशकों को सब्‍सक्राइब करना चाहिए. शेयर भाव में कोई भी गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका है. बिजली की डिमांड, कोल प्रोडक्‍शन में बढ़ोतरी, कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी से कंपनी को फायदा मिलेगा.


  • 09:16 (IST) 02 Jun 2023
    FII और DII डाटा

    1 जून यानी गुरूवार के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. 1 जून को FIIs ने बाजार से 71.07 करोड़ रुपये निकाल लिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसारा उन्‍होंने 1 जून 2023 को 488.93 करोड़ के शेयर खरीदे.


  • 09:16 (IST) 02 Jun 2023
    क्रूड की कीमतों में तेजी

    रविवार को ओपेक+ की बैठक से पहले क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. अमेरिकी डेट सीलिंग लिमिट को सस्‍पेंड करने के लिए बिल को हाउस ऑफ रीप्रेजेंटेटिव द्वारा पारित होने से देश में बढ़ती इन्वेंट्री के प्रभाव को ऑफसेट करने में मदद मिली. अमेरिकी क्रूड (WTI) 3 फीसदी बढ़कर 70.10 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जो 5 मई के बाद से सबसे बड़ा डेली गेंस है. जबकि क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 2.3 फीसदी बढ़कर 74.65 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जो 17 मई के बाद से सबसे बड़ा डेली गेंस है.


  • 09:16 (IST) 02 Jun 2023
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.41 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.75 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.24 फीसदी और हैंगसेंग में 3.39 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 1.13 फीसदी तो कोस्‍पी करीब 0.90 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.72 फीसदी की तेजी नजर आ रही है.


  • 09:15 (IST) 02 Jun 2023
    अमेरिकी बाजारों में रही तेजी

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. गुरूवार को Dow Jones में 153 अंकों की बढ़त रही और यह 33,061.57 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 41 अंकों की बढ़त रही और यह 4,221.02 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि Nasdaq में 166 अंकों की बढ़त रही और यह 13,100.98 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo