scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 242 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18148 पर, Tech Mahindra टॉप गेनर, Sun Pharma टॉप लूजर

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 242 अंकों की तेजी रही है और यह 61,355 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़कर 18,148 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 242 अंकों की तेजी रही है और यह 61,355 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़कर 18,148 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market

Stock Market: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्‍स में 250 अंकों के करीब तेजी रही है तो निफ्टी भी 18150 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल और आटो इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. जबकि एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. वहीं आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी दिखी है. फिलहाल सेंसेक्‍स में 242 अंकों की तेजी रही है और यह 61,355 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 83 अंक बढ़कर 18,148 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्‍स 30 के 16 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहेबंद हुए हैं, जबकि 14 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, NTPC, TATASTEEL, MARUTI, INFY, AXISBANK, TITAN शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, BHARTIARTL, Airtel, Kotak Bank, Tata Motors, SBI हैं.


  • 15:19 (IST) 02 May 2023
    महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री बढ़ी

    महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री अप्रैल में 36 फीसदी बढ़कर 62,294 इकाई रही है. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 45,640 वाहन बेचे थे. घरेलू बाजार में कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 54 फीसदी बढ़कर 34,698 इकाई रही. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 22,526 यात्री वाहन बेचे थे.


  • 15:18 (IST) 02 May 2023
    बजाज ऑटो की बिक्री 3.31 लाख यूनिट

    वाहन कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री अप्रैल में 7 फीसदी बढ़कर 3,31,278 इकाई पर पहुंच गई है. कंपनी ने अप्रैल, 2022 में 3,10,774 वाहन बेचे थे. दोपहिया वाहन बिक्री 2 फीसदी बढ़कर 2,87,985 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 2,81,711 इकाई थी. घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 95 फीसदी बढ़कर 1,81,828 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 93,233 इकाई थी.


  • 13:34 (IST) 02 May 2023
    अशोक लेलैंड की बिक्री बढ़ी

    वाणिज्यिक वाहन कंपनी अशोक लेलैंड की कुल बिक्री अप्रैल, 2023 में 10 फीसदी बढ़कर 12,974 इकाई पर पहुंच गई है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 11,847 वाहन बेचे थे. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 10 फीसदी बढ़कर 12,366 यूनिट रही, जो अप्रैल, 2022 में 11,197 यूनिट रही थी. हालांकि कंपनी का निर्यात मामूली घटकर 650 से 608 इकाई रह गया.


  • 13:33 (IST) 02 May 2023
    सुजलॉन को पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला

    नवीकरणीय ऊर्जा समाधान कंपनी सुजलॉन को जुनिपर ग्रीन एनर्जी से 69.3 मेगावॉट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी के मंगलवार को बयान में कहा कि यह परियोजना गुजरात के सुरेंद्र नगर जिले में स्थित है और इसके 2024 में चालू होने की उम्मीद है. बयान के अनुसार सुजलॉन समूह ने आज जुनिपर ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड से 69.3 मेगावॉट पवन ऊर्जा परियोजना के विकास के लिए तीन मेगावॉट उत्पाद श्रृंखला का दूसरा ऑर्डर हासिल किया है. हालांकि, कंपनी ने इस ठेके की राशि का खुलासा नहीं किया है.


  • 11:46 (IST) 02 May 2023
    Kotak Mahindra Bank: शेयर टूटा

    कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में आज गिरावट देखने को मिल रही है. आज कारोबार में शेयर 2 फीसदी टूटकर 1890 रुपये पर आ गया, जबकि बीते शुक्रवार को तिमाही नतीजों के पहले शेयर 1938 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं लेकिन कॉरपोरेट क्रेडिट ग्रोथ कमजोर दिख रहा है. डिपॉजिट ग्रोथ भी अनुमान से कमजोर रहा है.


  • 09:37 (IST) 02 May 2023
    RIL News

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. और उसकी भागीदार ब्रिटेन की बीपी ने अपने केजी-डी6 ब्लॉक से 60 लाख घनमीटर प्रतिदिन और गैस की नीलामी की पेशकश की है. कंपनी के ब्लॉक में सबसे गहरे क्षेत्र से उत्पादन शुरू करने के बाद यह पेशकश की गयी है. निविदा दस्तावेज के अनुसार दोनों भागीदार 19 मई को 60 लाख घनमीटर प्रतिदिन (यूनिट) गैस की ई-नीलामी करेंगे. इसकी आपूर्ति एक जून से शुरू होगी.


  • 09:37 (IST) 02 May 2023
    Macrotech Developers News

    मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में रियल एस्टेट परियोजनाओं पर 4,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी घरों की भारी मांग को देखते हुए अपनी क्रियान्वयन क्षमता बढ़ाना चाहती है. लोढ़ा ब्रांड नाम से अपनी संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियों में से है.


  • 09:36 (IST) 02 May 2023
    Kotak Mahindra Bank Sales News

    Kotak Mahindra Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 26.3% बढ़कर 3,495.6 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्‍ट इनकम 35% बढ़कर 6,102.55 करोड़ रहा. एडवांस में 18% और डिपॉजिट में 16.5% YoY ग्रोथ रही.


  • 09:36 (IST) 02 May 2023
    Tata Motors Sales News

    टाटा मोटर्स की थोक बिक्री अप्रैल में 4 फीसदी घटकर 69,599 यूनिट रह गई. अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 72,468 वाहन बेचे थे. घरेलू वाहन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री अप्रैल में 4 फीसदी घटकर 68,514 यूनिट रह. बीते माह उसकी यात्री वाहनों की बिक्री 13 फीसदी बढ़कर 47,107 यूनिट पर पहुंच गई.


  • 09:35 (IST) 02 May 2023
    Maruti Suzuki Sales News

    मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को बताया कि अप्रैल में उसकी कुल थोक बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 1,60,529 यूनिट रही. मारुति ने कहा कि उसने अप्रैल 2022 में डीलरों को 1,50,661 यूनिट भेजीं. कंपनी की घरेलू बिक्री अप्रैल 2023 में सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 1,43,558 इकाई हो गई. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 14,110 यूनिट रह गई. हालांकि, कॉम्पैक्ट सेग्‍मेंट में बिक्री 27 फीसदी बढ़कर 74,935 यूनिट रही.


  • 09:35 (IST) 02 May 2023
    आज Tata Steel, Ambuja Cements के नतीजे

    आज यानी 2 मई 2023 को Tata Steel, Ambuja Cements के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा आज Varun Beverages, Birla Cable, Cigniti Technologies, DCM Shriram, Fino Payments Bank, Home First Finance Company India, KEI Industries, Astec Lifesciences, Mold-Tek Technologies, Newgen Software Technologies, Punjab & Sind Bank, Sasken Technologies, Spandana Sphoorty Financial और UCO Bank के भी नतीजे आने हैं.


  • 09:33 (IST) 02 May 2023
    FII और DII डाटा

    शुक्रवार यानी 28 अप्रैल 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार उन्होंने 28 अप्रैल को बाजार में 3,304.32 करोड़ का निवेश किया. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 28 अप्रैल को 264.27 करोड़ के शेयर खरीदे.


  • 09:33 (IST) 02 May 2023
    बेंट क्रूड में गिरावट

    ब्रेंट क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. आर्थिक अनिश्चितता के चलते क्रूड में गिरावट देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.26 फीसदी टूटकर 79.32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1.3 फीसदी टूटकर 75.77 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.


  • 09:33 (IST) 02 May 2023
    GST कलेक्‍शन रिकॉर्ड हाई पर

    अप्रैल में सरकार को GST से रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ टैक्‍स हासिल हुआ. यह किसी भी महीने में अबतक सबसे ज्‍यादा है. इसके पहले अप्रैल 2022 में 1.68 लाख करोड़ का आंकड़ा सबसे ज्‍यादा था.


  • 09:32 (IST) 02 May 2023
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. हालांकि SGX Nifty में 0.16 फीसदी गिरावट है और निक्‍केई 225 तकरीबन फ्लैट दिख रहा है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.39 फीसदी और हैंगसेंग में 0.29 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.38 फीसदी, कोस्‍पी 0.71 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 1.13 फीसदी मजबूत हुआ है.


  • 09:32 (IST) 02 May 2023
    Dow Jones 46 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही. फर्स्‍ट रिपब्लिक बैंक को सीज किए जाने से निवेशकों का सेंटीमेंट खराब हुआ. सोमवार को Dow Jones में 46 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,051.70 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 2 अंकों की गिरावट रही और यह 4,167.87 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 14 अंक टूटकर 12,212.60 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market