/financial-express-hindi/media/post_banners/G3jL92XY10JfkLFxVbwa.jpg)
Stock Market: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है.
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही है. निफ्टी 18100 के नीचे बंद हुआ तो सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट रही. बाजार में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. आज निफ्टी पर मेटल और फार्मा इंडेक्स में करीब आधे फीसदी बढ़त रही. जबकि बैंक, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 215 अंकों की गिरावट रही है और यह 60,906.09 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 63 अंक गिरकर 18083 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, ITC, TECHM, RIL शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर्स में Airtel, Maruti, HCLTECH, HUL, Infosys शामिल हैं.
घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए. निवेशकों की नजर यूएस फेड के रेट हाइक को लेकर निर्णय पर टिकी है. ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 96 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.036 फीसदी पर है.
- 14:19 (IST) 02 Nov 2022बैंक शेयरों में बिकवाली
- 14:17 (IST) 02 Nov 2022बाजार में बढ़ी गिरावट
बाजार में गिरावट बढ़ गई है. सेंसेक्स 326 अंक टूटकर 60,795.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 94 अंक टूटकर 18052 के लेवल पर है.
- 13:03 (IST) 02 Nov 2022Tech Mahindra पर ब्रोकरेज
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tech Mahindra पर Neutral रेटिंग दी है और 1010 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Tech Mahindra पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और 1070 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज हाउस Nomura ने शेयर पर निवेश की सलाह दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 1,160 रुपये ही रखा है. ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने Tech Mahindra में BUY की सलाह दी है और 1200 रुपये का टारगेट दिया है.
- 11:54 (IST) 02 Nov 2022Fusion Micro Finance: खुल गया IPO
Fusion Micro Finance का आईपीओ आज यानी 2 नवंबर को खुल गा है. इसे 4 नवंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ के लिए 350-368 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया गया है. आईपीओ में 600 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा. वहीं इसमें ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल भी शामिल है.
- 11:54 (IST) 02 Nov 2022सरकार ने क्रूड पर घटाया टैक्स
सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादन किए जाने वाले कच्चे तेल (Crude) पर विंडफॉल टैक्स घटा दिया है. इसके साथ ही डीजल और एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) के एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त ड्यूटी बढ़ा दी है. सरकार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ओएनजीसी (ONGC) जैसी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स को घटा दिया गया है. यह कटौती 2 नवंबर, 2022 से लागू होगी.
- 09:01 (IST) 02 Nov 2022आज इन कंपनियों के नतीजे
आज यानी 2 नवंबर को कुछ कंपनियां अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें M&M Financial Services, Adani Transmission, Dalmia Bharat, EIH, GATI, Gravita India, JK Paper, Kajaria Ceramics, KSB, MTAR, Procter & Gamble Hygiene & Health Care, SIS और Triveni Turbine शामिल हैं.
- 09:01 (IST) 02 Nov 2022Eicher Motors News
कंपनी ने अक्टूबर 2022 में रॉयल एनफील्ड की 82,235 यूनिट बेचीं, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 44,133 यूनिट की तुलना में 86 फीसदी अधिक है. इंटरनेशनल बिजनेस ने इस साल अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड की 5,707 यूनिट्स बेचीं, जो सालाना आधार पर 62 फीसदी ज्यादा है.
- 09:01 (IST) 02 Nov 2022Maruti Suzuki India News
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ने अक्टूबर 2022 में 1.56 लाख वाहनों के प्रोडक्शन की घोषणा की है, जो पिछले साल के इसी महीने में 1.34 लाख यूनिट की तुलना में 15.8 फीसदी अधिक है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की कमी के कारण अक्टूबर 2021 में प्रोडक्शन पर असर पड़ा था.
- 09:00 (IST) 02 Nov 2022NCC News
NCC को अक्टूबर 2022 में 1,056 करोड़ रुपये के दो नए ऑर्डर मिले हैं. ये सभी ऑर्डर जल और पर्यावरण विभाग से संबंधित हैं और राज्य सरकार की एजेंसियों से मिले हैं.
- 09:00 (IST) 02 Nov 2022LIC Housing Finance News
LIC Housing Finance का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 305 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़कर 5085 करोड़ रुपये रहा.
- 09:00 (IST) 02 Nov 2022Voltas News
Voltas को सितंबर तिमाही में 6 करोड़ रुपये का कंसो लॉस हुआ है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 104 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. तिमाही के लिए कुल आय 1,833 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की अवधि की तुलना में 5.5 फीसदी बढ़ी है.
- 09:00 (IST) 02 Nov 2022Adani Ports News
Adani Ports and Special Economic Zone का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 65.5 फीसदी बढ़कर 1,738 करोड़ रुपये हो गया. रेवेन्यू 33 फीसदी बढ़कर 5,211 करोड़ रुपये हो गया.
- 08:59 (IST) 02 Nov 2022Tech Mahindra News
आईटी सर्विसेज कंपनी Tech Mahindra का मुनाफा तिमाही आधार पर 13 फीसदी बढ़कर 1299 करोड़ रहा है. कंसो रेवेन्यू 3.3 फीसदी बढ़कर 13129 करोड़ रहा है. डॉलर के टर्म में रेवेन्यू 0.3 फीसदी बढ़कर 1638 मिलियन डॉलर रहा. कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का एलान किया है.
- 08:59 (IST) 02 Nov 2022Brent Crude Price
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 96 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.036 फीसदी पर है.
- 08:59 (IST) 02 Nov 2022एशियाई बाजारों में कमजोरी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.11 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 फ्लैट दिख रहा है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.26 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग करीब 1 फीसदी चढ़ा है. ताइवान वेटेड में 0.37 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.57 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी भी फ्लैट दिख रहा है.
- 08:58 (IST) 02 Nov 2022अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. निवेशकों की नजर यूएस फेड के रेट हाइक को लेकर निर्णय पर टिकी है. मंगलवार को Dow Jones में 80 अंकों की गिरावट रही और यह 32,653.20 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.41 फीसदी गिरावट रही और यह 3,856.10 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 0.89 फीसदी टूटकर 10,890.85 के लेवल पर बंद हुआ.