/financial-express-hindi/media/post_banners/rk2I3C7HKLRKHXCnow9t.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: बेहतर गलोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक मजबूत हुआ है तो निफ्टी भी 19150 के करीब पहुंच गया. असल में अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने यूएस में ब्याज दरों को लगातार दूसरी एफओएमसी बैठक में बिना किसी बदलाव के रखने का फैसला लिया है. बुधवार को हुई एफओएमसी की बैठक में फेड चेयरमैन ने एलान किया कि फेडरल ओपन मार्केट कमिटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से ब्याज दरों को 5.25-5.50 फीसदी के बीच रखने का फैसला लिया है. ये ब्याज दरें पहले ही अमेरिका के इतिहास में 22 सालों का सबसे उच्च स्तर है. फिलहाल सेंसेक्स में 490 अंकों की तेजी रही है और यह 64,081 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 144 अंक बढ़कर 19133 के लेवल पर बंद हुआ है. आज तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, मेटल और फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में आज INDUSINDBK, TATASTEEL, TATAMOTORS, SUNPHARMA, INFY, M&M शामिल हैं. जबकि TECHM, BAJAJFINSV में गिरावट रही है.
- 11:00 (IST) 02 Nov 2023Tata Motors, Adani Enterprises के नतीजे आज
आज यानी 2 नवंबर 2023 को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Tata Motors और Adani Enterprises जैसे शेयर शामिल हैं. इनके अलावा Adani Power, Dabur India, JK Lakshmi Cement, Gujarat Gas, IRFC, IEX, Karnataka Bank, Suzlon Energy भी अपने तिमाही नतीजे आज जारी करने वाले हैं.
- 10:59 (IST) 02 Nov 2023Maruti Suzuki News
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 19 फीसदी बढ़कर 1,99,217 इकाई पर पहुंच गई. यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 1,67,520 वाहन बेचे थे.घरेलू बाजार में बिक्री 1,77,266 इकाई रही, जो कंपनी का अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की घरेलू बिक्री 1,47,072 इकाई रही थी.
- 10:59 (IST) 02 Nov 2023Bank of Baroda News
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) के डिजिटल लोन कारोबार के प्रमुख अखिल हांडा ने इस्तीफा दे दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में बैंक ऑफ बड़ौदा के अपने मोबाइल ऐप ‘बॉब वर्ल्ड’ पर नए ग्राहक जोड़ने की रोक लगाई थी. बैंक ने डिजिटल चैनल एवं परिचालन और डिजिटल लोन कारोबार के प्रमुख के रूप में कडगटूर शीतल वेंकटेशमुर्त को नियुक्त करने की घोषणा की है.
- 10:59 (IST) 02 Nov 2023Tata Steel News
टाटा स्टील को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 6,511.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,297.06 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. कंपनी की कुल आमदनी सितंबर, 2023 तिमाही में घटकर 55,910.16 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 60,206.78 करोड़ रुपये रही थी. कंपनी का कुल व्यय समीक्षाधीन तिमाही में 55,853.35 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल सितंबर तिमाही में 57,684.09 करोड़ रुपये रहा था.
- 10:59 (IST) 02 Nov 2023SBI News
देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपने पहले बेसल III-अनुपालक टियर 2 बांड के माध्यम से 7.81 फीसदी की कूपन दर पर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बांड 15 साल की अवधि के लिए जारी किए जाते हैं, जिसमें 10 साल के बाद पहला कॉल विकल्प होता है.
- 09:26 (IST) 02 Nov 2023यूएस फेड ने स्टेबल रखी दरें
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने यूएस में ब्याज दरों को लगातार दूसरी एफओएमसी बैठक में बिना किसी बदलाव के रखने का फैसला लिया है. बुधवार को हुई एफओएमसी की बैठक में फेड चेयरमैन ने एलान किया कि फेडरल ओपन मार्केट कमिटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से ब्याज दरों को 5.25-5.50 फीसदी के बीच रखने का फैसला लिया है. ये ब्याज दरें पहले ही अमेरिका के इतिहास में 22 सालों का सबसे उच्च स्तर है.
- 09:15 (IST) 02 Nov 2023क्रूड में तेजी
इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व सहित वैश्विक केंद्रीय बैंकों की प्रमुख बैठकों से पहले बुधवार को तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. जबकि बाजार की नजरें इजरायल-हमास संघर्ष के लेटेस्ट अपडेट पर बनी हुई हैं. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 2.3 फीसदी बढ़कर 86.99 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 2.6 फीसदी बढ़कर 83.10 डॉलर प्रति बैरल हो गया.
- 09:12 (IST) 02 Nov 2023NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 2 नवंबर के लिए GNFC (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) को अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर जाते हैं.
- 09:11 (IST) 02 Nov 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा से पता चलता है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने 1 नवंबर को 1,816.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DII ने 1,622.05 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:08 (IST) 02 Nov 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.13 फीसदी और निक्केई 225 में 1.10 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.28 फीसदी तो हैंगसेंग में 1.04 फीसदी की तेजी रही है. ताइवान वेटेड में 1.89 फीसदी बढ़त है तो कोस्पी में करीब 1.74 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.05 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
- 09:08 (IST) 02 Nov 2023Dow Jones 222 अंक बढ़कर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones में 222 अंकों की तेजी रही और यह 33274.58 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 210 अंकों की तेजी रही है और यह 13061.47 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 44 अंक मजबूत होकर 4237.86 के लेवल पर बंद हुआ है.