scorecardresearch

Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, निफ्टी लाल निशान में बंद, सेंसेक्‍स 37 अंक मजबूत, RIL-Maruti टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्स. में 37 अंकों की तेजी रही है और यह 58,803 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 3 अंक टूटकर 17539 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्स. में 37 अंकों की तेजी रही है और यह 58,803 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 3 अंक टूटकर 17539 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार ने गंवाई बढ़त, निफ्टी लाल निशान में बंद, सेंसेक्‍स 37 अंक मजबूत, RIL-Maruti टॉप लूजर्स

घरेलू शेयर बाजार ने आज अपनी पूरी बढ़त गंवा दी है.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार ने आज अपनी पूरी बढ़त गंवा दी है. मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की मजबूत शुरूआत हुई, लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली आ गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स हरे निशान में बंद हुआ है. जबकि निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ है. बाजार में मिक्‍स्‍ड रिएक्‍शन देखने को मिला है. निफ्टी पर ऑटो, आईटी, फार्मा और रियल्‍टी इंडेक्‍स लाल निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 37 अंकों की तेजी रही है और यह 58,803 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 3 अंक टूटकर 17539 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में भी बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 19 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में NTPC, POWERGRID, BAJAJFINSV, KOTAKBANK, TCS, BAJFINANCE, DRREDDY शामिल हैं.


  • 15:30 (IST) 02 Sep 2022
    अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में हलचल

    अगले हफ्ते आईपीओ मार्केट में जमकर हलचल रहने वाली है. 5 सितंबर यानी सोमवार को साउथ इंडिया बेस्‍ड 100 साल पुराने लेंडर Tamilnad Mercantile Bank का इश्‍यू सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए खुलेगा. वहीं 6 सितंबर को Dreamfolks Services के शेयर में ट्रेडिंग शुरू होगी. फिलहाल ग्रे मार्केट में Dreamfolks Services को लेकर जबरदस्‍त क्रेज है.


  • 15:30 (IST) 02 Sep 2022
    Dreamfolks Services IPO GMP

    Dreamfolks Services के शेयरों की ग्रे मार्केट में डिमांड बनी हुई है; यह शेयर ग्रे मार्केट में 100 रुपये के प्रीमियम पर है. हालांकि इसका प्रीमियम इस हफ्ते की शुरूआत में 105 रुपये तक भी गया था. 100 रुपये के प्रीमियम को ही देखें तो अपर प्राइस बैंड 326 रुपये के मुकाबले यह 30 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्‍ट हो सकता है.


  • 11:41 (IST) 02 Sep 2022
    Escorts Kubota पर ब्रोकरेज

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Escorts Kubota के शेयर पर न्‍यूट्रल रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में मौजूदा भाव से 22 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया है और 1575 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 2020 रुपये है.


  • 11:40 (IST) 02 Sep 2022
    अडानी एंटरप्राइजेज में तेजी

    Adani Enterprises के लिए 1 साल का हाई 3290 रुपये पर है. शेयर ने आज ही यानी 2 सितंबर को अपने 1 साल का हाई बनाया है. फिलहाल अभी शेयर 3268 रुपये पर है. कंपनी का शेयर निवेशकों के लिए इस साल या बीते 1 साल का मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. शेयर ने बीते 1 साल में 108 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि इस साल अबतक का रिटर्न 92 फीसदी रहा है.


  • 09:12 (IST) 02 Sep 2022
    Eicher Motors News

    रॉयल एनफील्ड ने अगस्त में 70,112 यूनिट बेचीं, जो एक साल पहले इसी महीने में बेची गई 45,860 यूनिट की तुलना में 53 फीसदी ज्‍यादा हैं. मौजूदा वित्त वर्ष में अबतक कंपनी ने 3.12 लाख यूनिट की बिक्री की.


  • 09:12 (IST) 02 Sep 2022
    Aurobindo Pharma

    Aurobindo Pharma की सहायक कंपनी क्यूराटेक बायोलॉजिक्स ने भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उच्च क्षमता की एक सेल कल्‍चर मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटी स्थापित करके अपने संचालन का विस्तार करने का निर्णय लिया है. यह सुविधा वित्त वर्ष 26 तक पूरी तरह से चालू होने की संभावना है.


  • 09:11 (IST) 02 Sep 2022
    Infosys News

    आईटी सेवा कंपनी Infosys ने यूरोप स्थित जीवन विज्ञान परामर्श और प्रौद्योगिकी फर्म बेस लाइफ साइंस का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. BASE ने नॉर्डिक्स क्षेत्र में इंफोसिस के पदचिह्न का और विस्तार किया है और वाणिज्यिक, चिकित्सा, डिजिटल मार्केटिंग, नैदानिक, नियामक और गुणवत्ता जानकारी वाले डोमेन विशेषज्ञों को लाएगा.


  • 09:11 (IST) 02 Sep 2022
    Adani Enterprises News

    अडानी एंटरप्राइजेज 30 सितंबर से निफ्टी 50 इंडेक्स में श्री सीमेंट की जगह लेगा. निफ्टी नेक्स्ट 50 में, अदानी टोटल गैस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, आईआरसीटीसी, एम्फैसिस, संवर्धन मदरसन और श्री सीमेंट जिन्‍हें रिप्‍लेस करेंगे उनमें अडानी एंटरप्राइजेज, जुबिलेंट फूडवर्क्स, ल्यूपिन, माइंडट्री, पीएनबी, SAIL और जायडस लाइफ हैं.


  • 09:10 (IST) 02 Sep 2022
    Indian Bank News

    Indian Bank ने शनिवार से फंड-बेस्‍ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) की मार्जिल कास्‍ट को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया है, जिससे अधिकांश कंज्‍यूमर लोन महंगे हो जाएंगे. इसने ट्रेजरी बिलों पर बेंचमार्क की गई उधार दरों को भी संशोधित किया है.


  • 09:10 (IST) 02 Sep 2022
    Bharat Electronics News

    दिनेश कुमार बत्रा, निदेशक (वित्त) और सीएफओ ने नवरत्न डिफेंस पीएसयू Bharat Electronics के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाला है.


  • 09:10 (IST) 02 Sep 2022
    Route Mobile News

    Route Mobile की प्रमोटर सुनीता संदीप गुप्ता ने कंपनी में एनएसई पर 1,432.7 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 6.75 लाख शेयर और बीएसई पर 1,431.09 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 6.25 लाख शेयर बेचे हैं.


  • 09:09 (IST) 02 Sep 2022
    Hero MotoCorp Sales

    दोपहिया वाहन कंपनी की अगस्त 2022 सेल्‍स में 1.92 फीसदी का इजाफा हुआ है. कंपनी ने अगस्‍त में 4,62,608 यूनिट की बिक्री की. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 4,53,879 यूनिट की बिक्री की थी.


  • 09:09 (IST) 02 Sep 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 93 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं अमेरिकी क्रूड 88 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.261 फीसदी पर है.


  • 09:09 (IST) 02 Sep 2022
    एशियाई बाजारों पर दबाव

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty और कोस्‍पी में फ्लैट ट्रेडिंग है. जबकि निक्‍केई 225 में 0.21 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.37 फीसदी गिरावट है. हैंगसेंग भी 0.71 फीसदी कमजोर हुआ है तो ताइवान वेटेड में 0.57 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी बढ़त दिख रही है.


  • 09:08 (IST) 02 Sep 2022
    Dow मजबूत होकर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट का सिलसिला थमा. Dow में 146 अंकों या 0.5 फीसदी तेजी रही और यह 31,656.42. के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स 0.3 फीसदी बढ़कर 3,966.85 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 0.3 फीसदी टूटकर 11,785.13 के लेवल पर बंद हुआ. हालांकि बाजार को मंदी का डर सता रहा है.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo