/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/ERTIuqt6QWC1UXsvU3kN.jpg)
Stock Market News : सेंसेक्स में 205 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है और यह 82571 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. (Pixabay)
Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज निवेशक खरीदारी कर रहे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है. आज निफ्टी (Nifty) 25300 के लेवल के पार निकल गया है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 200 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. आज निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में दिख रहे हैं. जबकि आटो और मेटल इंडेक्स लाल निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 205 अंकों की मजबूती देखने को मिल रही है और यह 82571 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 66 अंक बढ़कर 25301 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के टॉप गेनर्स में HCLTECH, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, ASIANPAINT, ITC, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATAMOTORS, M&M, TITAN, NESTLEIND, MARUTI शामिल हैं.
ग्लोबल संकेत मिले जुले
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रह हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारो में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. जबकि आज अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 228 अंकों की तेजी रही और यह 41563.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 197 अंकों की बढ़त रही और यह 17713.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 56 अंक बढ़कर 5648.40 के लेवल पर बंद हुआ.
- Sep 02, 2024 09:40 IST
NBCC News
सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड ने कहा कि बोर्ड ने पात्र शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. कंपनी इसके लिए 90 करोड़ रुपये के मुक्त भंडार का उपयोग करेगी. एनबीसीसी ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने और रिकॉर्ड तिथि तय करने को मंजूरी दे दी है. इसके लिए आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है. बोर्ड ने 7 अक्टूबर, 2024 को रिकॉर्ड तिथि तय की है.
- Sep 02, 2024 09:40 IST
PVR Inox News
सिनेमाघर चलाने वाली पीवीआर आईनॉक्स ने वित्त वर्ष 2024-25 में 70 घाटे में चल रहे स्क्रीन को बंद करने की योजना बनाई है. अपनी ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कंपनी ने मुंबई, पुणे और वडोदरा जैसे प्रमुख स्थानों में गैर-प्रमुख रियल एस्टेट परिसंपत्तियों के मौद्रिकरण यानी बाजार पर चढ़ाने के लिए भी कदम उठाएगी. कंपनी साथ ही वित्त वर्ष 2024-25 में 120 नई स्क्रीन जोड़ेगी. वह ऐसे मौके तलाश रही है, जहां ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं हैं. लगभग 40 फीसदी नई स्क्रीन दक्षिण भारत में खोली जाएंगी.
- Sep 02, 2024 09:40 IST
IOC News
वी सतीश कुमार ने देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन का पदभार संभाला. आईओसी के लिए पूर्णकालिक चेयरमैन मिलने में देरी के बाद कंपनी में निदेशक (मार्केटिंग) कुमार को चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. वह निदेशक (मार्केटिंग) के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए चेयरमैन के रूप में भी काम करेंगे. उन्होंने श्रीकांत माधव वैद्य का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल अगस्त के अंतिम दिन पूरा हुआ.
- Sep 02, 2024 09:39 IST
Tata Consumer Products News
रोजमर्रा के उपयोग वाली घरेलू वस्तुएं बनाने वाली एफएमसीजी कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड ने एनसीएलटी और अन्य नियामकीय मंजूरियां प्राप्त करने के बाद अपनी तीन पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों का विलय कर दिया है. टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई के एक बयान के अनुसार, टीसीपीएल ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनियों- टाटा कंज्यूमर सोलफुल प्राइवेट लिमिटेड, नॉरिशको बेवरेजेज लिमिटेड और टाटा स्मार्टफूड्ज लिमिटेड का कंपनी में विलय कर दिया है.
- Sep 02, 2024 09:39 IST
Tata Motors News
टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री अगस्त में 8 फीसदी घटकर 71,693 इकाई रही. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 78,010 वाहन बेचे थे. पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 8 फीसदी घटकर 70,006 इकाई रही, जो एक साल पहले अगस्त महीने में 76,261 इकाई थी. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहनों की बिक्री 3 फीसदी घटकर 44,142 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 45,513 इकाई थी.
- Sep 02, 2024 09:39 IST
Maruti Suzuki News
मारुति सुजुकी इंडिया की अगस्त में कुल बिक्री चार फीसदी घटकर 1,81,782 इकाई रही. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 1,89,082 गाड़ियों की बिक्री की थी. अगस्त में घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन थोक बिक्री 8 फीसदी की गिरावट के साथ 1,43,075 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,56,114 इकाई थी. ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों की बिक्री अगस्त में घटकर 10,648 इकाई रह गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 12,209 इकाई थी.
- Sep 02, 2024 09:03 IST
FII और DII डाटा
एनएसई पर उपलब्ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 31 अगस्त 2024 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 5318.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक यानी (DII) नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 31 अगस्त को 3198.07 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- Sep 02, 2024 09:03 IST
ब्रेंट क्रूड 77 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में कमजोरी देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड कमजोर होकर 77 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी कमजोर होकर 74 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है.
- Sep 02, 2024 09:03 IST
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारो में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में फ्लैट ट्रेडिंग है तो निक्केई 225 में 0.16 फीसदीर बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 1.65 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.04 फीसदी तो कोस्पी 0.12 फीसदी मजबूत नजर आ रहा है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.62 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है.
- Sep 02, 2024 09:02 IST
Dow Jones 228 अंक बढ़कर बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. जबकि आज अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 228 अंकों की तेजी रही और यह 41563.08 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 197 अंकों की बढ़त रही और यह 17713.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 56 अंक बढ़कर 5648.40 के लेवल पर बंद हुआ.