scorecardresearch

Stock Market: बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 931 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 21150 पर, TATASTEEL-HCL टॉप लूजर्स

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे.

Stock Market News: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today Updates

Stock Market Update: सेंसेक्स में 931 अंकों की गिरावट रही और यह 70506 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 303 अंक टूटकर 21150 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जमकर बिकवाली देखने को मिली है. आज ट्रेडिंग में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जोरदार गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 21150 के करीब बंद हुआ. सेंसेक्स में करीब 950 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है. सेक्टोरल की बात करें तो आज के कारोबार में हर सेक्टर में गिरावट रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 931 अंकों की गिरावट रही और यह 70506 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 303 अंक टूटकर 21150 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, HCLTECH, SBI, TECHM, TATAMOTORS, POWERGRID, M&M शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आई है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 252 अंकों की तेजी रही और यह 37557.92 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड अभी भी 4 फीसदी के नीचे 3.92 फीसदी पर दिख रही है, जिससे अमेरिकी बाजार को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है. 

Advertisment
  • Dec 20, 2023 13:11 IST

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड वेलनेस इंडेक्‍स

    आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने इंडिया वेलनेस इंडेक्स 2023 संस्करण का अनावरण किया है. यह देश के हेल्थ और वेलनेस का एक व्यापक प्रतिबिंब है. भारत का वेलनेस इंडेक्‍स खुशहाली की स्थिति को मापता है. इंडेक्‍स अभी 100 में से 72 पर है. इंडेक्‍स की वर्तमान स्थिति यह बताती है कि भले ही डिजिटल कल्याण और स्वास्थ्य तकनीक के उपयोग में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन  व्यक्ति विशेष रूप से महिलाओं में सोशल वेलनेस कम हो रहा है. सर्वें में 19 शहरों में 2052 लोगों से बात की गई.



  • Dec 20, 2023 12:12 IST

    India Shelter Finance Listing

    गुरुग्राम स्थित कंपनी और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंसर इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग हुई है. जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर मिले थे, उन्हें फायदा हुआ है. कंपनी ने इश्यू प्राइस 493 रुपये रखा था, जबकि बीएसई पर स्टॉक में ट्रेडिंग 613 रुपये के भाव पर हुई. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 24 फीसदी रिटर्न मिला है. लिस्टिंग के बाद शेयर 625 रुपये तक मजबूत हुआ तो बाद में भाव 570 रुपये पर आ गया.



  • Dec 20, 2023 10:58 IST

    DOMS: लिस्टिंग पर मिला 77% रिटर्न 

    स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर कंपनी डोम्स इंडस्ट्रीज के स्‍टॉक की आज 20 दिसंबर को शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 77 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्‍ट हुआ. इश्‍यू प्राइस 790 रुपये था, जितसके तुलना में कंपनी का स्‍टॉक 1400 रुपये पर लिस्‍ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 77 फीसदी या प्रति शेयर 610 रुपये का रिटर्न मिला है.



  • Dec 20, 2023 10:42 IST

    IREDA News

    इरेडा बोर्ड ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 1500 करोड़ रुपये तक के ग्रीन शू विकल्प के साथ बेस इश्यू पर 500 करोड़ रुपये के असुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय, गैर-संचयी, कर योग्य, बांड जुटाने को मंजूरी दे दी. यह FY23-24 के लिए कंपनी के 26,000 करोड़ रुपये के उधार कार्यक्रम का हिस्सा है.



  • Dec 20, 2023 10:41 IST

    Rail Vikas Nigam News

    आरवीएनएल और केरल रेल विकास निगम जेवी केरल में वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के उन्नयन और पुनर्विकास के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभर.। परियोजना की लागत 123.26 करोड़ रुपये है और परियोजना की अवधि 30 महीने है.

     



  • Dec 20, 2023 10:41 IST

    Bandhan Bank News

    निजी क्षेत्र के लेंडर बंधन बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई सुविधा ‘इंस्पायर’ की शुरुआत की है. जिसके तहत 500 दिन की सावधि जमा पर सालाना 8.35 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.



  • Dec 20, 2023 10:40 IST

    Apollo Tyres News

    टायर बनाने वाली प्रमुख कंपनी अपोलो टायर्स में हिस्सेदारी रखने वाली व्हाइट आइरिस इन्वेस्टमेंट ने अपनी 4.5 फीसदी हिस्सेदारी करीब 1,281 करोड़ रुपये में बेच दी. बीएसई पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, अपोलो टायर्स की सार्वजनिक शेयरधारक व्हाइट आइरिस ने खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 22 किस्तों में 2.85 करोड़ से अधिक शेयरों को बेच दिया. यह अपोलो टायर्स में 4.49 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. 



  • Dec 20, 2023 09:49 IST

    क्रूड 79 डॉलर के पार

    उतार चढ़ाव के बीच ब्रेंट क्रूड में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 79 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. वहीं मेरिकी क्रूड यानी वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट आज फ्लैट 73.92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. क्रूड की डिमांड को लेकर अनिश्चितता है, जिसके चलते कीमतों में वोलेटिलिटी ​है. बीते कुछ दिनों में क्रूड 72 डॉलर से 90 डॉलर की रेंज में रहा है.



  • Dec 20, 2023 09:11 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने Delta Corp, Indus Towers, IRCTC, Piramal Enterprises और RBL Bank को 20 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्‍ट में जोड़ा है, जबकि इस लिस्‍ट में Balrampur Chini Mills, Manappuram Finance, National Aluminium Company, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. वहीं Hindustan Copper और India Cements को इस लिस्‍ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Dec 20, 2023 09:11 IST

    FII और DII डाटा 

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 19 दिसंबर को शुद्ध रूप से 601.52 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 294.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Dec 20, 2023 09:10 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी नजर आ रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.40 फीसदी और निक्‍केई 225 में 1.72 फीसदी की तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.08 फीसदी और हैंगसेंग में 1.10 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.31 फीसदी की तेजी है तो कोस्‍पी में 1.33 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. शंघाई कंपोजिट में 0.23 फीसदी गिरावट है.  



  • Dec 20, 2023 09:10 IST

    Dow Jones 252 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones में 252 अंकों की तेजी रही और यह 37557.92 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 98 अंकों की बढ़त रही और यह 15,003.22 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 28 अंकों की तेजी रही और यह 4768.37 के लेवल पर बंद हुआ है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड अभी भी 4 फीसदी के नीचे 3.92 फीसदी पर दिख रही है, जिससे अमेरिकी बाजार को मजबूत सपोर्ट मिल रहा है. वहीं अमेरिकी डॉलर इंडेक्स फ्लैट 102.23 पर बना हुआ है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex