scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 349 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 22197 पर, टॉप गेनर्स में HDFCBANK, टॉप लूजर्स में TCS

Stock Market Update: सोमवार को सेंसेक्स में 282 अंकों की तेजी रही है और यह 72,708 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 82 अंक बढ़कर 22122 के लेवल पर बंद हुआ था.

Stock Market Update: सोमवार को सेंसेक्स में 282 अंकों की तेजी रही है और यह 72,708 के लेवल पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 82 अंक बढ़कर 22122 के लेवल पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market News in Hindi Live Updates

Stock Market News: डाऊ फ्यूचर्स में 120 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि नैस्‍डेक फ्यूचर्स में 60 अंकों से ज्‍यादा कमजोरी दिखी है. (Pixabay)

Stock Market Updatye Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज अच्छी तेजी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स मजबूत बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 350 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी रिकॉर्ड हाई 22216 बनलाने के बाद रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ है. आज ट्रेडिंग में मिक्स्ड ट्रेंड रहा है. आज निफ्टी पर आटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 349 अंकों की बढ़त रही है और यह 73057 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 75 अंक बढ़कर 22197 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, HDFCBANK, AXISBANK और NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TCS, BAJAJFINSV, JSWSTEEL, HCLTECH, ITC शामिल हैं.

  • Feb 20, 2024 13:05 IST

    जेएसडब्ल्यू ग्रुप बैंकिंग प्रमुख

    जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने कौस्तुभ कुलकर्णी को तत्काल प्रभाव से बैंकिंग प्रमुख के पद पर पदोन्नत किया है. कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, कुलकर्णी 2017 में एम एंड ए और स्ट्रैटेजिक फाइनेंसिंग के समूह प्रमुख के रूप में समूह में शामिल हुए. एम एंड ए और स्ट्रैटेजिक फाइनेंसिंग के समूह प्रमुख के रूप में अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के अलावा कुलकर्णी अब समूह के व्यावसायिक क्षेत्रों में बैंकिंग संबंधों का भी काम संभालेंगे.



  • Feb 20, 2024 11:56 IST

    Paytm में लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट

    आज Paytm की ऑपरेटर कंपनी One97 Communications के शेयरों में आज यानी 20 फरवरी को भी जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज शेयर में लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी अपर सर्किट लगा है और यह 376 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि सोमवार को यह 358 रुपये पर बंद हुआ था. असल में पेटीएम क्यूआर, साउंडबॉक्स और ईडीसी (कार्ड मशीन) के 15 मार्च के बाद भी हमेशा की तरह काम करते रहने पर क्लेरिटी आई है.



  • Advertisment
  • Feb 20, 2024 10:00 IST

    Vibhor Steel Tubes लिस्टिंग 

    Vibhor Steel Tubes GMP Increase: स्टील पाइप और ट्यूब प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड (Vibhor Steel Tubes) के स्‍टॉक ने आज शेयर बाजार में ब्‍लॉक बस्‍टर डेब्‍यू किया है. कंपनी के स्‍टॉक की लिस्टिंग बीएसई पर 421 रुपये पर हुई, आईपीओ प्राइस 151 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 179 फीसदी या प्रति शेयर 270 रुपये का रिटर्न मिला है.



  • Feb 20, 2024 09:59 IST

    Kotak Mahindra Bank News

    निजी क्षेत्र के लेंडर ने 19 फरवरी को अपने टॉप मैनेजमेंट में कई बदलावों की घोषणा की. बैंक ने 1 मार्च, 2024 से शांति एकंबरम को डिप्टी एमडी और केवीएस मनियन को बैंक के संयुक्त एमडी के रूप में फिर से नामित किया. शांति एकंबरम और केवीएस मनियन वर्तमान में बैंक के पूर्णकालिक निदेशक हैं. लेंडर ने 1 अप्रैल, 2024 से देवांग घीवाला को नए मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में भी नामित किया, जबकि मिलिंद नागनूर, वर्तमान में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, को मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया.



  • Feb 20, 2024 09:31 IST

    Minda Corp News

    खुदरा व्यक्तिगत निवेशक बेला अग्रवाल ने सोमवार को मिंडा कॉरपोरेशन में अपनी पूरी 4.54 फीसदी हिस्सेदारी 437 करोड़ रुपये में बेच दी. आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (एमएफ), मोतीलाल ओसवाल एमएफ, महिंद्रा मैनुलाइफ एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ, एक्सिस एमएफ, सोसायटी जनरली और मोनिका गरवारे ने खुले बाजार के लेनदेन में इन शेयरों को खरीदा. बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, बेला अग्रवाल ने सात किस्तों में कुल 1,08,50,700 शेयर बेचे.



  • Feb 20, 2024 09:30 IST

    ABB India News

    आज 20 फरवरी को ABB India के फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही के लिए नतीजे जारी होने वाले हैं. इसके अलावा Ace Men Engineering Works, Ansal Properties & Infrastructure, Elantas Beck India, Gammon India के भी नतीजे जारी होंगे.



  • Feb 20, 2024 09:01 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने 20 फरवरी के लिए Biocon को एफएंडओ बैन लिस्‍ट में शामिल कर लिया है, जबकि Aditya Birla Fashion & Retail, Ashok Leyland, Bandhan Bank, Canara Bank, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, National Aluminium Company, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्‍ट में बरकरार रखा है. वहीं Balrampur Chini Mills और Delta Corp को इस लिस्‍ट से हटा दिया है. 
    एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Feb 20, 2024 09:01 IST

    FII और DII डाटा 

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 19 फरवरी को नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 754.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 19 फरवरी को 452.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Feb 20, 2024 08:56 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.16 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 0.08 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.10 फीसदी और हैंगसेंग में 0.28 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.39 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी में करीब 1.04 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.11 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है.



  • Feb 20, 2024 08:55 IST

    डाऊ फ्यूचर्स में गिरावट 

    घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. डाऊ फ्यूचर्स पर दबाव नजर है. डाऊ फ्यूचर्स में 120 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि नैस्‍डेक फ्यूचर्स में 60 अंकों से ज्‍यादा कमजोरी दिखी है. इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजार बंद थे. जबकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली थी और Dow Jones Industrial 145 अंक टूटकर बंद हुआ था.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex