scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्‍स 237 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18028 पर, HDFCBANK टॉप गेनर, HUL टॉप लूजर

Stock Market News: आज के कारोबार में FMCG, फार्मा और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं.

Stock Market News: आज के कारोबार में FMCG, फार्मा और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market: सेंसेक्‍स 237 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 18028 पर, HDFCBANK टॉप गेनर, HUL टॉप लूजर

Share Market: आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिली है.

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार आज के कारोबार में अलर्ट मोड में रहे हैं. मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच बाजार पर दबाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिली है. निफ्टी 18050 के नीचे आकर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा टूट गया है. आज के कारोबार में नतीजों के बाद एचयूएल में बड़ी गिरावट रही है, जिसके चलते एफएमसीजी सेक्‍टर में बिकवाली आई. फार्मा और मेटल शेयर भी कमजोर हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 237 अंकों की गिरावट रही है और यह 60622 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 80 अंक गिरकर 18028 के लेवल पर बंद हुआ है.

आज के कारोबार में FMCG, फार्मा और मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स करीब 1 फीसदी कमजोर हुए हैं. आईटी, ऑटो और रियल्‍टी शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है. हालांकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्‍स मजबूत हुए हैं और इनसे बाजार को कुछ सपोर्ट मिला है.

Advertisment

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 20 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में HDFCBANK, HDFC, ITC, TATAMOTORS, ICICIBANK, SBIN, AXISBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HUL, ASIANPAINT, BAJFINANCE, LT, RIL, Infosys, Airtel, SUNPHARMA शामिल हैं.


  • 14:21 (IST) 20 Jan 2023
    बैंकिंग सेक्‍टर पर मूडीज

    ग्‍लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की लॉन्‍ग टर्म डिपॉजिट रेटिंग की पुष्टि करने के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी), केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा की डिपॉजिट रेटिंग में सुधार किया है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने एक बयान में कहा कि पब्लिक सेक्‍टर के इन सभी बैंकों की लंबी अवधि की रेटिंग का आउटलुक स्‍टेबल बना हुआ है.


  • 13:25 (IST) 20 Jan 2023
    तनिष्क ने अमेरिका में खोला स्टोर

    टाटा ग्रुप के लीडिंग आभूषण ब्रांड तनिष्क ने न्यू जर्सी में अपना पहला स्टोर खोलने के साथ अब अमेरिका में भी अपना कदम रख दिया है. अमेरिकी संसद के सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने न्यू जर्सी के मशहूर ओक ट्री रोड पर स्थित इस स्टोर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मेनेंडेज ने कहा कि कई आभूषण विक्रेताओं की मौजूदगी वाले ओक ट्री रोड पर तनिष्क स्टोर की शुरुआत कई मायनों में बेहद खास है.


  • 11:32 (IST) 20 Jan 2023
    HUL पर ब्रोकरेज हाउस

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने HUL के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 3100 रुपये रखा है, जो आज के लो से करीब 20 फीसदी ज्‍यादा है. ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस CLSA ने HUL में आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट 2950 रुपये का रखा है. वहीं Citi ने खरीदारी की सलाह देते हुए 3050 रुपये का टारगेट दिया है.


  • 11:31 (IST) 20 Jan 2023
    HUL के शेयर में गिरावट

    आज के कारोबार में एफएमसीजी प्रमुख HUL के शेयरों में करीब 5 फीरसदी तक गिरावट देखने को मिली. आज शेयर टूटकर 2536 रुपये के भाव तक कमजोर हुआ. जबकि गुरूवार को यह 2650 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो मिले जुले रहे हैं. कंपनी की रॉयल्‍टी में 80 अंकों की बढ़ोतरी हुई है और यह 2.65% से बढ़कर 3.45% फीसदी हो गया है, जो उसे पैरेंट कंपनी यूनिलीवर को पे करना है.


  • 09:55 (IST) 20 Jan 2023
    BHEL Results

    बीएचईएल को गुजरात के उकाई थर्मल पावर स्टेशन में स्टीम टर्बाइनों के नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के लिए 300 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.


  • 09:55 (IST) 20 Jan 2023
    Hindustan Zinc Results

    हिंदुस्तान जिंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा 20 फीसदी गिरकर 2,156 करोड़ रुपये रहा, जो कमजोर रेवेन्‍यू और परिचालन आय के चलते हुआ है. रेवेन्‍यू 1.6 फीसदी घटकर 7,866 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 15.2 फीसदी गिरकर 3,707 करोड़ रुपये हो गया और मार्जिन 760 बीपीएस घटकर 47.1 फीसदी हो गया. कंपनी FY23 के लिए 13 रुपये प्रति शेयर के इंटरिम डिविडेंड का भुगतान करेगी.


  • 09:55 (IST) 20 Jan 2023
    PVR in Profit

    मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर PVR का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 16.1 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले साल की समान अवधि में 10.2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. कंपनी का रेवेन्‍यू 53 फीसदी बढ़कर 941 करोड़ रुपये रहा है. Q3FY23 में EBITDA 75 फीसदी बढ़कर 288.8 करोड़ रुपये हो गया और तिमाही के लिए मार्जिन लगभग 4 अंक बढ़कर 30.7 फीसदी रहा.


  • 09:54 (IST) 20 Jan 2023
    ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank के नतीजे कल

    21 जनवरी यानी शनिवार को ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank के तिमाही नतीजे आएंगे. इनके अलावा SBI Life, UltraTech Cement, Yes Bank, IDFC First Bank, Dodla Dairy, Meghmani Organics और Punjab & Sind Bank के भी नतीजे शनिवार को आएंगे.


  • 09:54 (IST) 20 Jan 2023
    HUL को 2505 करोड़ का मुनाफा

    एफएमसीजी प्रमुख Hindustan Unilever का मुनाफा दिसंबर तिमाही में 11.7 फीसदी बढ़कर 2,505 करोड़ रुपये रहा है. रेवेन्‍यू में 16.3 फीसदी ग्रोथ रही और यह 15,228 करोड़ रुपये रहा है. EBITDA 7.9% बढ़कर 3,537 करोड़ रुपये हो गया, लेकिन कच्चे माल की उच्च लागत से प्रभावित Q3FY23 में मार्जिन 180 bps YoY घटकर 23.2 फीसदी रहा.


  • 09:53 (IST) 20 Jan 2023
    एशियाई बाजारों में बढ़त

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बढ़त देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.14 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.19 फीसदी तेजी है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.27 फीसदी और हैंगसेंग में 0.87 फीसदी की बढ़त है. ताइवान वेटेड फ्लैट है तो कोस्‍पी में 0.20 फीसदी तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.52 फीसदी की बढ़त है.


  • 09:53 (IST) 20 Jan 2023
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 20 जनवरी 2023 को 4 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी L&T Finance Holdings, GNFC, Delta Corp और Manappuram Finance को रीटेन रखा है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.


  • 09:52 (IST) 20 Jan 2023
    क्रूड की कीमतों में तेजी

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. क्रूड 1.4 फीसदी बढ़कर 86.16 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ. US WTI क्रूड 1.1 फीसदी बढ़कर 80.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.6 फीसदी पर है.


  • 09:52 (IST) 20 Jan 2023
    FII और DII डाटा

    गुरूवार यानी 19 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 19 जनवरी को FII ने बाजार में 399.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DII) नेट सेलर्स रहे. उन्‍होंने 19 जनवरी को 128.96 करोड़ के शेयर बेचे.


  • 09:52 (IST) 20 Jan 2023
    Dow Jones 252 अंक गिरकर बंद

    यूएस मार्केट में गुरूवार को दबाव देखने को मिला है. बाजार पर यूएस फेड द्वारा आगे ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर दबाव दिखा. गुरूवार को Dow Jones में 252.4 अंकों की गिरावट रही और यह 33,044.56 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 30.01 अंकों की कमजोरी रही और यह 3,898.85 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite करीब 104.74 अंक गिरकर 10,852.27 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Nifty Sensex Ipo