/financial-express-hindi/media/post_banners/9dTiqWESx3e8BQKvlZuT.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (file photo)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार रैली देखने को मिली है. बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन बाद में इसमें जबरदस्त रिकवरी आ गई. निफ्टी 19992 के लेवल तक पहुंचा. वहीं सेंसेक्स भी 67619 के लेवल तक पहुंच गया. बाद में बाजार रिकॉर्ड हाई से कुछ नीचे सेटल हुआ लेकिन क्लोजिंग रिकॉर्ड लेवल पर हुई. आज के कारोबार में निफ्टी पर सिर्फ आईटी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. जबकि बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है. फिलहाल सेंसेक्स में 474 अंकों की तेजी रही है और यह 67572 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी 146 अंक मजबूत होकर 19979 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी रही. सेंसेक्स 30 के 22 शेयर हरे निशान में बंद हुए. आज के टॉप गेनर्स में ITC, KOTAKBANK, ICICIBANK, MARUTI, BHARTIARTL, SBI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INFY, ULTRACEMCO, HCLTECH, BAJAJFINSV, TCS शामिल हैं.
- 14:36 (IST) 20 Jul 2023LTFH को 531 करोड़ का मुनाफा
LTFH का मुनाफा (PAT) 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही में 531 करोड़ (कंसोलिडेटेड) रहा, इसमें सालाना आधार (YoY) पर 103 फीसदी ग्रोथ रही. रिटेल पोर्टफोलियो मिक्स अब कुल लोन बुक का 82 फीसदी है. तिमाही रिटेल डिस्बर्समेंट 11,193 करोड़ रुपये रहा, वहीं होलसेल बुक में सालाना आधार पर 65 फीसदी की कमी आई है. रूरल ग्रुप लोन और माइक्रो फाइनेंस डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 18 फीसदी ग्रोथ रही और यह अब तक के हाइएस्ट 4511 करोड़ रुपये पर पहुच गया.
- 12:21 (IST) 20 Jul 2023SFB बनना चाहता है फिनो पेमेंट्स बैंक
फिनो पेमेंट्स बैंक अपने परिचालन के पांच साल पूरे करने के बाद अब एक लघु वित्त बैंक बनने का इच्छुक है. कंपनी के प्रबंध निदेशक ऋषि गुप्ता ने यह बात कही है. नवी मुंबई की कंपनी फिनो पेटेक की अनुषंगी फिनो पेमेंट्स बैंक को भारत पेट्रोलियम, आईसीआईसीआई ग्रुप, ब्लैकस्टोन, आईएफसी, इन्टेल और एलआईसी जैसे प्रमुख निवेशकों का समर्थन प्राप्त है. कंपनी ने जुलाई 2017 में 410 शाखाओं के साथ परिचालन शुरू किया था.
- 12:19 (IST) 20 Jul 2023भारत तेजी से बढ़ती ‘ आर्थिक ताकत’
भारतीय अर्थव्यवस्था निश्चित रूप से ‘तेजी एक बड़ी ताकत’ बनने की ओर अग्रसर है और 2050 तक इसका आकार अमेरिका के बराबर होगा. प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और टिप्पणीकार मार्टिन वुल्फ ने यह बात कही है. वुल्फ ने इसके साथ ही कहा कि पश्चिमी देशों के नेता सोच-विचारकर भारत पर दांव लगा रहे हैं. वुल्क ने ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ में लिखे लेख में कहा कि मैं मानता हूं कि भारत 2050 तक प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की ग्रोथ को 5 फीसदी या इसके आसपास बनाए रख सकता है.
- 11:49 (IST) 20 Jul 2023ICICI Lombard GIC हेल्प डेस्क
उत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने अपने ग्राहकों का खास सुविधा दी है. भारी बारिश से होने वाले नुकसान से संबंधित क्लेम पर तुरंत सहायता प्रदान करने के लिए कंपनी द्वारा एक स्पेशल हेल्प डेस्क बनाई गई है. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड की टीम इस दौरान बिना किसी रुकावट और परेशानी के क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया का गाइडेंस और सुविधा प्रदान करने के लिए 24*7 उपलब्ध रहेगी. इसके लिए टॉलफ्री नंबर 18002666 भी दिया गया है. जबकि ईमेल customersupport@icicilombard.com के जरिए भी जानकारी पा सकते हैं.
- 11:13 (IST) 20 Jul 2023RIL Demerger, JFSL
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस 'स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड' का आज 20 जुलाई को डीमर्जर हो गया है. डीमर्जर के बाद रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का नाम बदलकर 'जियो फाइनेंशियल सर्विसेज' (JFSL) हो गया है. यह रिलायंस की नई कंपनी है. डीमर्जर के लिए आज सुबह 9 बजे से 10 बजे तक एक स्पेशल प्री-ओपन सेशन रखा गया था, जिसमें नई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक प्राइस 261.85 रुपये तय हुआ है. वहीं इस सेशन में RIL के लिए नया स्टॉक प्राइस 2,580 रुपये मिला है जो बुधवार की क्लोजिंग से 9 फीसदी डिस्काउंट पर है.
- 10:14 (IST) 20 Jul 2023Infosys, HUL के नतीजे आज
आज यानी 20 जुलाई को Infosys, HUL के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है. आज इनके तिमाही नतीजे आने वाले हैं. इनके अलावा आज Union Bank of India, Coforge, CSB Bank, Dalmia Bharat, Havells India, ICICI Securities, Mphasis, Nelco, Persistent Systems, Reliance Industrial Infra, Shalby, South Indian Bank, Tanla Platforms, और Zensar Tech के भी नतीजे आएंगे.
- 10:14 (IST) 20 Jul 2023Bank of Maharashtra News
सार्वजनिक क्षेत्र के लेंडर बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा मौजूदा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 95 फीसदी बढ़कर 882 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. डूबे कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार से बैंक का मुनाफा बढ़ा है. पुणे के इस बैंक ने एक साल पहले की समान तिमाही में 452 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. जून तिमाही में उसकी कुल आय 5,417 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,774 करोड़ रुपये थी.
- 10:14 (IST) 20 Jul 2023IOC News
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एडनॉक गैस कंपनी से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का आयात करने के लिए 7-9 अरब डॉलर का एक समझौता किया है. एडनॉक गैस ने कहा कि 14 साल की अवधि वाले इस समझौते के तहत आईओसी को सालाना 12 लाख टन एलएनजी का निर्यात किया जाएगा.
- 10:14 (IST) 20 Jul 2023LIC News
सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के एक प्रबंध निदेशक (एमडी) के तौर पर सत पाल भानू को नियुक्त किया है. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि भानू को सिद्धार्थ मोहंती की जगह एमडी बनाया गया है. मोहंती को अप्रैल में एलआईसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया था.
- 10:13 (IST) 20 Jul 2023Patanjali Foods News
अमेरिकी निवेश कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स ने बाबा रामदेव की अगुवाई वाली खाद्य तेल कंपनी पतंजलि फू़ड्स में 5.96 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, जीक्यूजी पार्टनर्स ने पतंजलि फूड्स के 2,15,64,517 इक्विटी शेयरों को बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये खरीदा है. कंपनी के मौजूदा बाजार भाव पर जीक्यूजी पार्टनर्स की इस हिस्सेदारी का मूल्य करीब 2,900 करोड़ रुपये है. पतंजलि फूड्स का बाजार पूंजीकरण 48,245 करोड़ रुपये है.
- 10:13 (IST) 20 Jul 2023Tata Motors News
टाटा ग्रुप ने जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के साथ-साथ अन्य वाहन कंपनियों के लिए बैटरी बनाने के लिए 400 करोड़ पाउंड (42,500 करोड़ रुपये) के निवेश से कारखाना लगाने की घोषणा की है. टाटा संस ने इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी या गीगाफैक्टरी के लिए स्पेन की जगह दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में समरसेट के ब्रिजवॉटर क्षेत्र को इस कारखाने के लिए चुना है. ब्रिटेन की लक्जरी कार विनिर्माता जगुआर लैंड रोवर का स्वामित्व ‘टाटा मोटर्स’ के पास है.
- 09:08 (IST) 20 Jul 2023क्रूड ऑयल 80 डॉलर के नीचे
गुरूवार को शुरुआती कारोबार में क्रूड की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.2 फीसदी कमजोर होकर 79.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 75.20 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर सूचकांक में मजबूती से कीमतों पर असर पड़ा. ब्रिटेन में मुद्रास्फीति के जून में अपेक्षा से अधिक गिरकर एक साल से अधिक की सबसे धीमी गति 7.9 फीसदी पर पहुंचने से धारणा मजबूत होने के बाद बुधवार को डॉलर में उछाल आया.
- 09:07 (IST) 20 Jul 2023क्रूड ऑयल 80 डॉलर के नीचे
गुरूवार को शुरुआती कारोबार में क्रूड की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 0.2 फीसदी कमजोर होकर 79.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 0.15 फीसदी गिरावट के साथ 75.20 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी डॉलर सूचकांक में मजबूती से कीमतों पर असर पड़ा. ब्रिटेन में मुद्रास्फीति के जून में अपेक्षा से अधिक गिरकर एक साल से अधिक की सबसे धीमी गति 7.9 फीसदी पर पहुंचने से धारणा मजबूत होने के बाद बुधवार को डॉलर में उछाल आया.
- 09:06 (IST) 20 Jul 2023FII और DII डाटा
बुधवार यानी 19 जुलाई 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने बुधवार को 1165.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) नेट सेलर्स रहे. उन्होंने 19 जुलाई 2023 को 2134.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- 09:06 (IST) 20 Jul 2023F&O के तहत NSE पर स्टॉक बैन
F&O के तहत NSE पर आज यानी 20 जुलाई के कारोबार में 6 कंपनियों के शेयर में ट्रेडिंग पर बैन रहेगा. NSE ने इस लिस्ट में &T Finance Holdings और Polycab India को नया जोड़ा है. जबकि RBL Bank, Delta Corp, Manappuram Finance और Indiabulls Housing Finance को रीटेन किया है. इस सेग्मेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 09:06 (IST) 20 Jul 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली नजर आ रही है. GIFT NIFTY में 0.07 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में 1.15 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.23 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 0.07 फीसदी की बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.26 फीसदी तेजी है तो कोस्पी में 0.14 फीसदी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.15 फीसदी कमजोर दिख रहा है.
- 09:05 (IST) 20 Jul 2023अमेरिकी बाजारों में रही मजबूती
बुधवार को अमेरिकी बाजार मजबूत होकर बंद हुए. बुधवार को Dow Jones में 109 अंकों की बढ़त रही और यह 35,061.21 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 11 अंकों की तेजी रही और यह 4,565.72 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 4 अंकों की तेजी रही और यह 14,358.02 के लेवल पर बंद हुआ. यूएस में अर्निंग सीजन के दौरान बैंकिंग सेक्टर से बेहतर रिजल्ट मिल रहे हैं, जिससे सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं.