scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 90 अंक चढ़कर बंद, निफ्टी 21839 पर, MARUTI टॉप गेनर, TITAN TATASTEEL लूजर

Share Market Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में तेजी रही है.

Share Market Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में तेजी रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News: सेंसेक्स में 90 अंकों की मजबूती रही है और यह 72102 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में तेजी रही है. सेंसेक्स में करीब 90 अंकों की बढ़त देखने को मिली है, तो निफ्टी भी मजबूत होकर 21850 के करीब पहुंच गया है. आज कारोबार में ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स पर दबाव रहा है. निफ्टी पर सिर्फ आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 90 अंकों की मजबूती रही है और यह 72102 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 22 अंक बढ़कर 21839 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में MARUTI, POWERGRID, SBI, ITC, RELIANCE शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TATASTEEL, TATAMOTORS, HDFCBANK, HINDUNILVR शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 320 अंकों की शानदार तेजी रही और यह 39110.76 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 63 अंकों की बढ़त रही और यह 16166.79 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 29 अंकों की बढ़त रही और यह 5178.51 के लेवल पर बंद हुआ. US डॉलर इंडेक्स 103.9 के लेवल पर है तो US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी के करीब है.

Advertisment
  • Mar 20, 2024 15:04 IST

    ब्रिटेन में खुदरा मुद्रास्फीति 

    ब्रिटेन में खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में अनुमान से कहीं कम 3.4 फीसदी रही है, जो सितंबर, 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है. राजनवरी में यह चार फीसदी थी. फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति सितंबर, 2021 के बाद सबसे कम है. खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट के पीछे खाद्य कीमतों में आई नरमी की अहम भूमिका रही है.



  • Mar 20, 2024 13:37 IST

    अल्ट्राटेक सीमेंट में उछाल

    अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में उछाल देखने को मिला है. कंपनी को केसोराम इंडस्ट्री के केसोराम सीमेंट बिजनेस के अधिग्रहण के लिए CCI की मंजूरी मिल गई है. शेयर आज 9535 रुपये के भाव तक पहुच गया.



  • Mar 20, 2024 13:34 IST

    भारत में स्टार्टअप इकोसिस्टम 

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 1.25 लाख से अधिक स्टार्टअप और 110 यूनिकॉर्न के साथ भारत दुनिया की तीसरी बड़ी स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में उभरा है और सही निर्णयों के साथ एक विकसित राष्ट्र बनने का रोडमैप तैयार कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की स्टार्टअप पारिस्थितिकी अब सिर्फ मेट्रो शहरों तक ही सीमित नहीं है, यह अब एक सामाजिक संस्कृति बन चुकी है.



  • Mar 20, 2024 10:03 IST

    TCS News

    अमेरिका में एक अग्रणी मिडवेस्ट क्षेत्रीय बैंक सेंट्रल बैंक, अपने कोर टेक्‍नोलॉजी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को अपडेट करने, इनोवेशन को बढ़ावा देने और ग्राहक संबंधों को मजबूत करने के लिए यूनिवर्सल फाइनेंशियल सॉल्‍यूशन, टीसीएस के बीएएनसीएस का उपयोग करेगा.



  • Mar 20, 2024 10:02 IST

    DCB Bank News

    भारतीय रिजर्व बैंक ने ‘अग्रिम पर ब्याज दर’ से संबंधित कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए डीसीबी बैंक और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक पर जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने बयान में कहा कि डीसीबी बैंक पर 63.6 लाख रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया गया है. एक अलग बयान में केंद्रीय बैंक ने बताया कि तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक पर ‘अग्रिम पर ब्याज दर’ और 'बड़े क्रेडिट पर सूचना के केंद्रीय भंडार' (सीआरआईएलसी) रिपोर्टिंग में संशोधन' पर जारी कुछ निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए 1.31 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है.



  • Mar 20, 2024 10:02 IST

    Tata Steel News

    टाटा स्टील डिबेंचर के जरिए 2,700 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने कहा कि बोर्ड की एक समिति ने डिबेंचर के जरिए 2,700 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने कहा कि निदेशकों की समिति (टाटा स्टील लिमिटेड के निदेशक मंडल द्वारा गठित) ने अपनी बैठक में एनसीडी के मुद्दे पर विचार किया और मंजूरी दे दी. एनसीडी के आवंटन की तारीख 27 मार्च है और इसकी मैच्‍योरिटी डेट 26 मार्च, 2027 है.



  • Mar 20, 2024 10:01 IST

    Jio Financial News

    जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जियो लीजिंग सर्विसेज लिमिटेड (जेएलएसएल) में 40 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इस कंपनी का गठन चल संपत्ति गतिविधियों को पट्टे पर देने के लिए किया गया है. जियो फाइनेंशियल ने कहा कि कंपनी ने अपने व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए जेएलएसएल के 10 रुपये के चार करोड़ शेयरों को समान मूल्य पर 40 करोड़ रुपये की नकद राशि से खरीदा. कहा गया कि उपरोक्त लेनदेन के लिए किसी सरकारी या नियामकीय अनुमोदन की जरूरत नहीं थी.



  • Mar 20, 2024 10:01 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन

    एनएसई ने Indus Towers को 20 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि इस लिस्ट में alrampur Chini Mills, BHEL, Biocon, Hindustan Copper, Piramal Enterprises, RBL Bank, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. वहीं Aditya Birla Fashion & Retail, Manappuram Finance, National Aluminium Company और Tata Chemicals को लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Mar 20, 2024 09:25 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 19 मार्च को शुद्ध रूप से 1421.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7449.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Mar 20, 2024 09:17 IST

    ब्रेंट क्रूड 87 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की नरमी आई है, लेकिन यह 87 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. US डॉलर इंडेक्स 103.9 के लेवल पर है तो US में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी के करीब है.



  • Mar 20, 2024 09:17 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.17 फीसदी की बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.66 फीसदी तेजी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.24 फीसदी और हैंगसेंग में 0.51 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.22 फीसदी की तेजी है तो कोस्‍पी 1.33 फीसदी और शंघाई कंपोजिट करीब 0.17 फीसदी मजबूत हुए हैं.



  • Mar 20, 2024 09:17 IST

    Dow Jones 320 अंक बढ़कर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 320 अंकों की शानदार तेजी रही और यह 39110.76 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 63 अंकों की बढ़त रही और यह 16166.79 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 29 अंकों की बढ़त रही और यह 5178.51 के लेवल पर बंद हुआ.  



Stock Market Nifty Sensex