/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/w8czITpQiEdTPqjJlGCQ.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में भी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स कमजोर होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 150 अंकों की कमजोरी रही है तो निफ्टी भी 19700 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर आईटी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं, जबकि बैंक इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है. फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 140 अंकों की कमजोरी रही है और यह 65,655 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 38 अंक टूटकर 19,694 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 10 शेयर हरे निशान में तो 20 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, WIPRO, HCLTECH, TECHM, TCS, MARUTI शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BAJFINANCE, M&M, ULTRACEMCO, BAJAJFINSV, TATAMOTORS, HINDUNILVR शामिल हैं.
- 14:53 (IST) 20 Nov 2023लार्सन एंड टुब्रो को बड़ा ठेका
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन कारोबार को पश्चिम एशिया में एक बड़ा ठेका मिला है. कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) श्रेणी में वर्गीकृत करती है. हालांकि, उसने इस ठेके के मूल्य आकार की जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने कहा कि एलएंडटी के हाइड्रोकार्बन व्यवसाय (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन -एलटीईएच) को पश्विम एशिया में एक प्रतिष्ठित ग्राहक से बड़े ठेके के लिए आशय पत्र मिला है.
- 14:52 (IST) 20 Nov 2023TCS ने ASX के साथ किया टाईअप
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (cS) ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार को अगली पीढ़ी का समाशोधन व निपटान मंच प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रतिभूति विनिमय एएसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. टीसीएस की ओर से जारी बयान के अनुसार, एएसएक्स बदलाव को सक्षम करने के लिए बाजार के बुनियादी ढांचे के लिए टीसीएस बीएएनसीएस लागू करेगा. टीसीएस उत्पाद का इस्तेमाल नकद इक्विटी समाशोधन व निपटान के लिए एएसएक्स के मौजूदा मंच को बदलने के लिए किया जाएगा.
- 13:17 (IST) 20 Nov 2023Tata Tech IPO: पैसा लगाने की सलाह
ब्रोकरेज हाउस आईडीबीआई कैपिटल ने इस आईपीओ में सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की सर्विसेज की रेंज में आईटी कंसल्टेंसी, SAP इंम्लीमेंटेशन, CAD/CAM इंजीनियरिंग और डिजाइन कंसल्टेंसी शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023 तक यह सर्विसेज से 80%, प्रोडक्ट्स से 11% और एजुकेशन से 9% जेनरेट करता है। कार्यक्षेत्र के लिहाज से कंपनी ज्यादातर रेवेन्यूऑटोमोटिव से जेनरेट करती है (जिसमें डिसरप्शन के कारण हेल्दी ट्रैक्शन देखा जा रहा है). ऑटोमोटिव के अलावा, यह विमान निर्माताओं और एमआरओ गतिविधियों की क्षमता विस्तार योजनाओं के नेतृत्व में एयरोस्पेस में टेलविंड का प्रमुख लाभार्थी होगा.
- 13:15 (IST) 20 Nov 2023IREDA: आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने ने IREDA के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारत में सबसे बड़े प्योर-प्ले ग्रीन फाइनेंसिंग एनबीएफसी के रूप में IREDA की स्थिति इसे उन कुछ कंपनियों में से एक बनाती है, जो आरई क्षेत्र में तेजी से होने वाली ग्रोथ को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. वित्त वर्ष 2011-23 के दौरान कंपनी का लोन बुक 30% सीएजीआर से बढ़कर 47,076 करोड़ रुपये हो गया है, जो पीएफसी और आरईसी जैसी पारंपरिक पावर फाइनेंसिंग कंपनियों की तुलना में बहुत तेज है.
- 09:21 (IST) 20 Nov 2023Larsen & Toubro News
कतर के जनरल टैक्स अथॉरिटी ने वित्त वर्ष 2017 के टैक्स पीरियड के लिए 4,86,80,120 QAR (लगभग 111.31 करोड़ रुपये) और वित्त वर्ष 2018 के टैक्स पीरियड के लिए 5,58,22,856 QAR (लगभग 127.64 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है. इस जुर्माने के खिलाफ अपील दायर की गई है, क्योंकि कंपनी का मानना है कि यह मनमाना और अनुचित है.
- 09:21 (IST) 20 Nov 2023Maruti Suzuki News
मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरधारकों ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन से सुजुकी मोटर गुजरात (एसएमजी) का पूर्ण अधिग्रहण करने के लिए शेयर खरीद समझौते पर आगे बढ़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने पिछले महीने एसएमजी के पूर्ण अधिग्रहण के लिए दो विशेष प्रस्तावों पर डाक मतपत्र के माध्यम से अपने शेयरधारकों से मंजूरी मांगी थी. मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि संबंधित पक्ष के लेन-देन को मंजूरी देने और तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने से संबंधित डाक मतपत्र में निर्धारित प्रस्तावों को कंपनी के सदस्यों ने अपेक्षित बहुमत के साथ मंजूरी दे दी.
- 09:21 (IST) 20 Nov 2023Ashok Leyland News
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड अपनी इलेक्ट्रिक वाहन शाखा स्विच मोबिलिटी के लिए बाहरी निवेश पाने की इच्छुक है. कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शेनु अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए 'सही रणनीतिक साझेदार' का इंतजार है. उन्होंने कहा कि जब तक कोई ऐसा सहयोगी नहीं मिल जाता, तब तक कंपनी अपने दम पर निवेश करने से नहीं कतराएगी.
- 09:21 (IST) 20 Nov 2023Macrotech Developers News
मैक्रोटेक डेवलपर्स बेंगलुरु में दो आवासीय परियोजनाओं के निर्माण के लिए लगभग 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने यहां मजबूत मांग के बीच कारोबार विस्तार करने के लिए प्रवेश किया है. लोढ़ा ब्रांड के अंतर्गत कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) और पुणे में अच्छी उपस्थिति है.
- 09:20 (IST) 20 Nov 2023IndusInd Bank News
भारतीय रिजर्व बैंक ने 16 नवंबर से तीन साल के लिए बैंक के पूर्णकालिक निदेशक (कार्यकारी निदेशक) के रूप में अरुण खुराना की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. अरुण बैंक के डिप्टी सीईओ और ग्लोबल मार्केट्स ग्रुप (जीएमजी) के ओवरआल हेड भी थे.
- 09:20 (IST) 20 Nov 2023Kotak Mahindra Bank News
कोटक महिंद्रा बैंक के निदेशक मंडल ने अशोक वासवानी की बैंक के निदेशक, प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने तीन साल के लिए बैंक के एमडी और सीईओ के तौर पर वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दी थी. बैंक ने कहा कि इस फैसले को शेयरधारकों से मंजूरी मिलनी बाकी है.
- 09:20 (IST) 20 Nov 2023Dabur India News
दैनिक उपयोग के घरेलू उत्पाद (एफएमसीजी) और आयुर्वेदिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी डाबर एक साल के अंदर दक्षिण भारत में नई विनिर्माण इकाई स्थापित करने की योजना बना रही है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि क्षेत्र में कंपनी का कारोबार बढ़ रहा है. डाबर की कुल घरेलू बिक्री का 20 फीसदी दक्षिण भारत से आता है और इस क्षेत्र में कंपनी का कारोबार पिछले पांच-छह साल में दोगुना हुआ है.
- 09:19 (IST) 20 Nov 2023NSE पर F&O के तहत बैन
एनएसई ने RBL Bank को 20 नवंबर के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Chambal Fertilisers and Chemicals, Delta Corp, Hindustan Copper, India Cements, Manappuram Finance, MCX India और Zee Entertainment Enterprises को लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं SAIL को F&O बैन लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:19 (IST) 20 Nov 2023FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी FII 17 नवंबर को नेट बायर्स रहे और 477.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII भी नेट बायर्स रहे और उन्होंने 565.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- 09:18 (IST) 20 Nov 2023क्रूड ऑयल 81 डॉलर के पार
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.71 फीसदी बढ़कर 81.18 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 0.67 फीसदी बढ़कर 76.40 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते क्रूड 5 फीसदी टूटकर करीब 5 महीने के लो पर चला गया था. शुक्रवार से इसमें रिकवरी है.
- 09:18 (IST) 20 Nov 2023एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.05 फीसदी और निक्केई 225 में 0.07 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.46 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 1.09 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.17 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्पी में 0.80 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.13 फीसदी की बढ़त है.
- 09:18 (IST) 20 Nov 2023Dow Jones हरे निशान में बंद
शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव रहा, हालांकि तीनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे. शुक्रवार को Dow Jones में 2 अंकों की मामूली तेजी रही और यह 34,947.28 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 12 अंकों की बढ़त रही और यह 14,125.48 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 6 अंकों की बढ़त रही और यह 4,514.02 के लेवल पर बंद हुआ.