scorecardresearch

Stock Market: बाजार मजबूत, सेंसेक्‍स 579 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17816 पर, Titan-DRREDDY टॉप गेनर्स में

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 579 अंकों की तेजी रही है और यह 59,720 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 194अंक बढ़कर 17816 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market News: सेंसेक्‍स में 579 अंकों की तेजी रही है और यह 59,720 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 194अंक बढ़कर 17816 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार मजबूत, सेंसेक्‍स 579 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 17816 पर, Titan-DRREDDY टॉप गेनर्स में

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है.

Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली रही है. सेंसेक्‍स 550 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी 17800 के पार पहुंच गया है. बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिली है. बैंक, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में जमकर एक्‍शन रहा है. निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए हैं. फार्मा इंडेक्‍स में करीब 3 फीसदी तेजी है. मेटल, आईटी, रियल्‍टी और अन्‍य इंडेक्‍स भी मजबूत हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 579 अंकों की तेजी रही है और यह 59,720 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 194अंक बढ़कर 17816 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में तेजी रही है और सेंसेक्‍स 30 के 26 शेयर हरे निशान में बंद हैं. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, DRREDDY, TATASTEEL, INDUSINDBK, TITAN, BAJAJFINSV, ICICIBANK, TECHM, HCLTECH शामिल हैं.


  • 14:32 (IST) 20 Sep 2022
    फार्मा शेयरों में रैली


  • 14:30 (IST) 20 Sep 2022
    Auto शेयरों में रैली


  • 14:25 (IST) 20 Sep 2022
    HUL का महंगाई पर बयान

    कंपनियों को लंबे समय तक या उच्च मुद्रास्फीति के लिए तैयार रहने की जरूरत है. इसके अलावा अगले 2-3 साल तक कमोडिटी की कीमतों में अपस्फीति की स्थिति भी रह सकती है. HULके सीईओ एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने मंगलवार को यह बात कही.


  • 11:03 (IST) 20 Sep 2022
    हर सेक्‍टर में खरीदारी


  • 11:00 (IST) 20 Sep 2022
    हैवीवेट शेयरों में खरीदारी


  • 09:03 (IST) 20 Sep 2022
    Ircon International News

    आज Ircon का स्टॉक फोकस में रहेगा क्योंकि कंपनी को महानदी कोलफील्ड्स से तालचेर में जगन्नाथ क्षेत्र के अनंत ओसीपी के लिए रेल बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विस्तृत इंजीनियरिंग और परियोजना प्रबंधन परामर्श सेवाओं का कार्य आदेश प्राप्त हुआ है. ऑर्डर की कुल कीमत 256 करोड़ रुपये है.


  • 09:02 (IST) 20 Sep 2022
    Ceat News

    कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) आवंटित किए हैं, जो कुल मिलाकर 150 करोड़ रुपये है.


  • 09:02 (IST) 20 Sep 2022
    KIMS News

    जनरल अटलांटिक सिंगापुर ने सोमवार को एक खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से अस्पताल श्रृंखला KIMS के 12.10 लाख शेयरों को 151 करोड़ रुपये से अधिक में बेच दिया. बीएसई के पास उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक, जनरल अटलांटिक सिंगापुर ख पीटीई ने 12,10,000 शेयर बेचे, जो कंपनी में 1.5 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है.


  • 09:02 (IST) 20 Sep 2022
    Natco Pharma News

    फार्मा कंपनी को इसकी नॉन-इनफ्रिंगिंग प्रॉफसेस के माध्यम से क्लोरेंट्रानिलिप्रोल (सीटीपीआर) और इसके फॉर्मूलेशन लॉन्च करने की अनुमति मिली है. इसे दिल्ली उच्च न्यायालय से शुरू करने का आदेश मिला है. पेस्‍ट मैनेजमेंट के लिए फसलों में उपयोग किए जाने वाले व्यापक स्पेक्ट्रम कीटनाशकों में सीटीपीआर तकनीकी तैयार की जाती है.


  • 09:01 (IST) 20 Sep 2022
    Welspun Corp News

    मेटल प्लेयर ने नौयान शिपयार्ड की पूरी शेयर कैपिटल का 100,000 रुपये के फेयर वैल्‍यू पर अधिग्रहण किया है.


  • 09:01 (IST) 20 Sep 2022
    Ugro Capital News

    कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल 22 सितंबर को निजी प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर जारी करके फंड जुटाने पर विचार करेगा.


  • 09:01 (IST) 20 Sep 2022
    Adani Enterprises News

    कंपनी ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के अंकित मूल्य के 1,000 नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर के आवंटन से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एमएलडी को बीएसई के होलसेल डेट सेग्‍मेंट में लिस्‍ट किया जाएगा.


  • 09:01 (IST) 20 Sep 2022
    Brent Crude Prices

    ब्रेंट क्रूड में नरमी बनी हुई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 92 डॉलर प्रति बैरल पर है. जबकि अमेरिकी क्रूड 86 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.481 फीसदी के लेवल पर है.


  • 09:00 (IST) 20 Sep 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.89 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 0.42 फीसदी की बढ़त नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.36 फीसदी और हैंगसेंग में 1.32 फीसदी मजबूती है. ताइवान वेटेड में 0.41 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी भी 0.55 फीसदी बढ़त दिखा रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.47 फीसदी तेजी है.


  • 09:00 (IST) 20 Sep 2022
    अमेरिकी बाजारों में मजबूती

    यूएस फेड की मीटिंग से पहले अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती आई है. सोमवार को Dow Jones में 197.26 अंकों की तेजी रही और यह 31,019.68 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.69 फीसदी तेजी रही और यह 3,899.89 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 0.76 फीसदी बढ़त रही और यह 11,535.02 के लेवल पर बंद हुआ.


Advertisment
Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo