/financial-express-hindi/media/post_banners/2gAKknp22U7vPRDuxTie.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहद कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में भारी गिरावट रही है. सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की कमजोरी रही है. जबकि निफ्टी 20000 के नीचे बंद हुआ है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, ऑटो, रियल्टी, मेटल और फार्मा समेत ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 796 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66801 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 232 अंक टूटकर 19901 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, ASIANPAINT, SUNPHARMA, AXISBANK, NTPC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HDFCBANK, JSWSTEEL, RELIANCE, ULTRACEMCO, MARUTI, TATASTEEL शामिल हैं.
- 14:55 (IST) 20 Sep 2023अडानी ग्रुप निवेश, टोटल एनर्जीज
फ्रांस की टोटल एनर्जीज एसई अडानी ग्रुप के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक नए संयुक्त उद्यम में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. भारतीय समूह ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी. अडानी ग्रुप की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) ने कहा कि टोटल सीधे खुद या अपनी सहयोगी इकाइयों के जरिये एजीईएल के साथ 50:50 अनुपात वाली संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन के लिए 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी.
- 12:26 (IST) 20 Sep 2023Sai Silks IPO Open
एथनिक कपड़ों की बिक्री करने वाली साईं सिल्क (कलामंदिर) का आईपीओ (Sai Silks Kalamandir IPO) आज 20 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. आईपीओ का साइज 1201 करोड़ का है. Sai Silks IPO के तहत कंपनी 600 करोड़ रुपये मूल्य के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी. वहीं, प्रमोटर्स एवं शेयरहोल्डर्स 2.70 करोड़ शेयरों की पेशकश बिक्री के लिए करेंगे. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 210-222 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ के लिए 67 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है. एक लॉट खरीदना जरूरी है, यानी कम से कम 14,874 रुपये का निवेश जरूरी होगा. अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं.
- 11:17 (IST) 20 Sep 2023सिग्नेचर ग्लोबल का आईपीओ खुला
रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल का 730 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) बुधवार को अभिदान के लिए खुल गया. कंपनी आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल मुख्य रूप से अपने कर्ज के बोझ को कम करने और कारोबार विस्तार पर करेगी. आईपीओ 22 सितंबर को बंद होगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 366 से 385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का कुल आकार 730 करोड़ रुपये का है.
- 10:10 (IST) 20 Sep 2023RR Kabel Listing
केबल बनाने वाली कंपनी आरआर काबेल लिमिटेड (RR Kabel) का शेयरों में आज से स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग शुरू हो गई. कंपनी का शेयर बीएसई पर 1179 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 1035 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर स्टॉक ने निवेशकों को 14 फीसदी रिटर्न दिया है. आरआर केबल लिमिटेड ने आईपीओ के तहत प्राइस बैंड 983-1035 रुपये तय किया था. जबकि इसका साइज 1964.01 करोड़ रुपये था.
- 10:09 (IST) 20 Sep 2023RIL News
रिलायंस इंडस्ट्रीज के केजी-डी6 जैसे कठिन क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम में अगले महीने से करीब 14 फीसदी की कटौती की जा सकती है. वैश्विक स्तर पर ईंधन कीमतों में कमी के बीच प्राकृतिक गैस के दाम घटने की उम्मीद है. 1 अक्टूबर से शुरू छह महीने की अवधि के लिये गहरे समुद्री क्षेत्रों और उच्च दबाव तथा उच्च तापमान (एचपीटीपी) से उत्पादित गैस की कीमत घटाकर 10.4 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (प्रति इकाई) की जा सकती है.
- 10:09 (IST) 20 Sep 2023NHPC News
सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी के बोर्ड ने राज कुमार चौधरी को निदेशक (तकनीकी) नियुक्त करने को मंजूरी दे दी.। एनएचपीसी ने शेयर बाजार को बताया कि बिजली मंत्रालय ने राज कुमार चौधरी को एनएचपीसी लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) के पद पर नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख यानी 30 जून, 2025 तक, या अगले आदेश तक प्रभावी है.
- 10:09 (IST) 20 Sep 2023Hindustan Copper News
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान कॉपर ने उमेश सिंह को कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त करने की घोषणा की है. हिंदुस्तान कॉपर ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है. सूचना के अनुसार उमेश सिंह के पास भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर से खनन इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) की डिग्री है. उन्हें खनन संचालन, सुरक्षा और प्रबंधन में 30 से अधिक साल का अनुभव है.
- 10:08 (IST) 20 Sep 2023Biocon News
बायोफार्मास्यूटिकल्स कंपनी को समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में पीटर बेन्स की नियुक्ति के लिए अपने बोर्ड से मंजूरी मिल गई है. वह सीधे बायोकॉन समूह की चेयरपर्सन किरण मजूमदार-शॉ को रिपोर्ट करेंगे. इस रणनीतिक कार्यकारी जिम्मेदारी को संभालने के लिए, बैंस ने तत्काल प्रभाव से बायोकॉन बोर्ड में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में अपनी भूमिका छोड़ दी है.
- 10:08 (IST) 20 Sep 2023HDFC Bank News
भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े लेंडर एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक शशिधर जगदीशन का कार्यकाल 3 साल बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि रिजर्व बैंक ने जगदीशन की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनका कार्यकाल 27 अक्टूबर से 3 साल के लिए बढ़ाया गया है. जगदीशन को साल 2020 में बैंक के संस्थापक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य पुरी के स्थान पर बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ नियुक्त किया गया था.
- 10:08 (IST) 20 Sep 2023Tata Motors News
टाटा मोटर्स: भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल वाहन निर्माता 1 अक्टूबर से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रहा है. प्राइस हाइक पिछली इनपुट लागतों के प्रभाव को ऑफसेट करने के लिए है, और यह कमर्शियल वाहनों की पूरी सीरीज पर लागू होगी.
- 09:11 (IST) 20 Sep 2023NSE पर F&O के तहत बैन
NSE ने 20 सितंबर को F&O के तहत अपने बैन लिस्ट में Delta Corp और Punjab National Bank को जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, BHEL, Chambal Fertilizers & Chemicals, Indiabulls Housing Finance, Indian Energy Exchange, Manappuram Finance, REC और Zee Entertainment Enterprises को लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं Hindustan Copper और India Cements को लिस्ट से बाहर किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 09:11 (IST) 20 Sep 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 18 सितंबर को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 18 सितंबर को 1236.51 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने सोमवार को 552.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:10 (IST) 20 Sep 2023क्रूड 96 डॉलर के करीब
मंगलवार को क्रूड की कीमतों में अच्छी तेजी देखने को मिली. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 1.31 फीसदी बढ़कर 95.67 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया. वहीं अमेरिकी क्रूड यानी WTI करीब 2.1 फीसदी की तेजी के साथ 93.40 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. हालांकि आज यानी बुधवार को शुरूआती कारोबार में इसमें कुछ गिरावट आई है. रूस और सऊदी अरब द्वारा प्रोडक्शन कट जारी रखने के फैसले से बाजार में सप्लाई को लेकर कंसर्न है.
- 09:10 (IST) 20 Sep 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.09 फीसदी तो निक्केई 225 में 0.36 फीसदी कमजोरी देखने को मिली है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.59 फीसदी और हैंगसेंग में 0.54 फीसदी कमजोरी दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.28 फीसदी तो कोस्पी 0.02 फीसदी कमजोर दिख रहे हैं. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.42 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.
- 09:10 (IST) 20 Sep 2023अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद
मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए हैं. मंगलवार को Dow Jones में 107 अंकों की गिरावट रही और यह 34,517.73 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 32 अंकों की कमजोरी रही और यह 13,678.19 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 10 अंकों की गिरावट रही और यह 4443.95 के लेवल पर बंद हुआ.