scorecardresearch

Stock Market: बाजार बड़ी गिरावट पर बंद, सेंसेक्‍स 635 अंक टूटा, निफ्टी 18199 पर, ये हैं टॉप लूजर्स

Stock Market News: सेंसेक्‍स 635 अंक टूटकर 61,067 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 186 अंक टूटकर 18199 के लेवल पर बंद हुआ.

Stock Market News: सेंसेक्‍स 635 अंक टूटकर 61,067 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 186 अंक टूटकर 18199 के लेवल पर बंद हुआ.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Stock Market: बाजार बड़ी गिरावट पर बंद, सेंसेक्‍स 635 अंक टूटा, निफ्टी 18199 पर, ये हैं टॉप लूजर्स

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है.

Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी की शुरूआत मजबूत हुई, लेकिन बाद में गिरावट आ गई. सेंसेक्‍स 600 अंकों से ज्‍यादा कमजोर हुआ है. वहीं निफ्टी भी 18200 के नीचे बंद हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्‍स 62006 के लेवल तक मजबूत हुआ था, जबकि निफ्टी के लेवल तक गया था. फिलहाल सेंसेक्‍स 635 अंक टूटकर 61,067 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 186 अंक टूटकर 18199 के लेवल पर बंद हुआ.

आज के कारोबार में आईटी और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्‍टर में बिकवाली रही. निफ्टी पर आईटी इंडेक्‍स 0.40 फीसदी और फार्मा इंडेक्‍स 2.5 फीसदी के करीब मजबूत हुए. जबकि बैंक, फाइनेंशियल और ऑटो इंडेक्‍स में 1.5 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट रही. मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्‍स 2.5 फीसदी और 3 फीसदी टूटा. रियल्‍टी इंडेक्‍स में 2 फीसदी गिरावट रही.

Advertisment

आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्‍स 30 के 24 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि 6 में बढ़त रही है. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, HCLTECH, TECHM, TCS, Infosys, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में INDUSINDBK, MARUTI, TATAMOTORS, AXISBANK, BAJFINANCE, SBI हैं.


  • 15:15 (IST) 21 Dec 2022
    हफ्ते 3 शेयरों की होगी लिस्टिंग

    इस हफ्ते के आखिरी 2 ट्रेडिंग डे पर 3 शेयरों की स्‍टॉक मार्केट में लिस्टिंग होने जा रही है. इनमें Sula Vineyards की लिस्टिंग 22 दिसंबर को, जबकि Abans Holdings और Landmark Cars के शेयर 23 दिसंबर को लिस्‍ट होंगे. लेकिन इनके आईपीओ को सब्‍सक्राइब करने वाले निवेशकों का मूड कम से कम लिस्टिंग गेंस को लेकर खराब हो सकता है. असल में इन कंपनियों के अनलिस्‍टेड शेयरों को लेकर ग्रे मार्केट में कोई क्रेज नहीं है.


  • 14:42 (IST) 21 Dec 2022
    क्रिप्‍टोकरेंसी पर आरबीआई का बयान

    RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्‍टोकरेंसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका RBI गवर्नर का कहना है क्रिप्टो करेंसी को अगर नहीं रोका गया तो यह फाइनेंशियल क्राइसिस यानी वित्‍तीय संकट की वजह बन सकती है. उन्होंने BFSI समिट में कहा कि क्रिप्टो करेंसी को बैन कर देना चाहिए.


  • 10:48 (IST) 21 Dec 2022
    2023: निफ्टी में 14% तेजी की उम्मीद

    भारतीय शेयर बाजारों के प्रति निवेशकों का आकर्षण अगले साल भी कायम रहेगा. घरेलू ब्रोकरेज कंपनी कोटक सिक्योरिटीज ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार मंगलवार के बंद स्तर की तुलना में अगले साल करीब 14 फीसदी चढ़ेगा. Nifty 2023 के अंत तक 20,922 अंक पर होगा. 2021 के अंत में निफ्टी 17,400 अंक पर था. ब्रोकरेज कंपनी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध और इनफ्लेशन के बावजूद भारतीय शेयरों के प्रति निवेशकों का आकर्षण बना हुआ है.


  • 10:12 (IST) 21 Dec 2022
    FPI के रजिस्‍ट्रेशन का घटेगा समय

    सेबी ने विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) के रजिस्ट्रेशन में लगने वाले समय को घटाने और मार्केट में लगातार वित्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए ग्रीनवॉशिंग पर अंकुश के मानकों में संशोधन का फैसला भी किया है.


  • 10:12 (IST) 21 Dec 2022
    म्‍यूचुअल फंड्स के नियम में बदलाव

    सेबी ने म्यूचुअल फंड योजनाओं के डायरेक्ट प्लान के लिए ‘सिर्फ क्रियान्वयन वाले मंच’ (ईओपी) का एक नियामकीय प्रारूप लाने का भी फैसला किया है. निवेश के आकर्षक साधन के तौर पर म्यूचुअल फंड योजनाओं का प्रसार बढ़ाने के लिए सेबी यह प्रारूप लाने वाला है.


  • 10:11 (IST) 21 Dec 2022
    शेयर बायबैक के बदलेंगे नियम

    अब स्‍टॉक एक्‍सचेंज के जरिए शेयर बायबैक नहीं हो सकेगा. कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी के निदेशक मंडल ने कंपनियों की ओर से स्‍टॉक एक्‍सचेंज के जरिये की जाने वाली शेयर बायबैक की व्यवस्था धीरे-धीरे खत्म करने का फैसला किया है. सेबी के निदेशक मंडल की बैठक में यह फैसला किया गया.


  • 09:15 (IST) 21 Dec 2022
    City Union Bank News

    City Union Bank ने 259 करोड़ रुपये के NPA में डाइवर्जेंस की घोषणा की है, जिसमें 230 करोड़ रुपये की राशि के लिए 13 बारोअर्स अकाउंट (1 करोड़ रुपये से अधिक बकाया राशि के साथ) और 218 बारोअर्स (1 करोड़ रुपये से कम बकाया राशि) शामिल हैं. डाइवर्जेंस बैंक द्वारा रिपोर्ट किए गए एनपीए और आरबीआई द्वारा मूल्यांकन के बीच अंतर है.


  • 09:15 (IST) 21 Dec 2022
    Jubilant Ingrevia News

    कंपनी ने कमर्शियल पेपर जारी कर 150 करोड़ रुपये जुटाए हैं. मैच्‍योरिटी की तारीख फरवरी 2023 है, जबकि कूपन रेट 7.05 फीसदी सालाना है.


  • 09:14 (IST) 21 Dec 2022
    Uno Minda News

    यूनो मिंडा ने कोरियाई कंपनी के साथ तकनीकी लाइसेंस समझौता किया है. कंपनी ने अपने एडवांस ऑटोमोटिव सेंसर उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए एसेंटेक, कोरिया के साथ तकनीकी लाइसेंस समझौता किया है.


  • 09:14 (IST) 21 Dec 2022
    Bharti Airtel News

    Airtel ने टेक्‍नोलॉजी स्टार्टअप लेम्निस्क (इमेंसिटास प्राइवेट लिमिटेड) में 8 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए एक समझौता किया है. अधिग्रहण एयरटेल के स्टार्ट अप एक्सेलेरेटर प्रोग्राम के तहत किया गया है. लेम्निस्क बेंगलुरु बेस्‍ड स्टार्ट अप है, जो रीयल-टाइम मार्केटिंग ऑटोमेशन और सुरक्षित ग्राहक डेटा प्लेटफॉर्म (CDP) प्रदान करता है.


  • 09:14 (IST) 21 Dec 2022
    GAIL India News

    GAIL India ने प्राइवेट प्‍लेसमेंट के आधार पर NCDs के जरिए 1,575 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने प्राइवेट प्‍लेसमेंट के आधार पर 10 लाख रुपये के 15,750 यानी 7.34 फीसदी नॉन-कन्‍वर्टिबल डिबेंचर (श्रृंखला-I) जारी करके 1575 करोड़ रुपये जुटाए हैं.


  • 09:13 (IST) 21 Dec 2022
    Dabur India News

    Dabur India ने कहा है कि ज्ञान एंटरप्राइजेज और बर्मन परिवार का हिस्सा चौधरी एसोसिएट्स ने 20 दिसंबर को एक ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में लगभग 1 फीसदी शेयर बेचे हैं. इस लेनदेन का उद्देश्य कुछ वेंचर्स के फाइनेंसिंग के लिए फंड जुटाना है.


  • 09:13 (IST) 21 Dec 2022
    F&O बैन में ये स्‍टॉक

    आज यानी 21 दिसंबर को 5 शेयर F&O बैन में हैं. इनमें IRCTC, पंजाब नेशनल बैंक, Delta Corp, Indiabulls Housing Finance, Delta Corp और GNFC शामिल हैं. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.


  • 09:13 (IST) 21 Dec 2022
    FII और DII डाटा

    20 दिसंबर यानी मंगलवार की ट्रेडिंग में भारतीय शेयर बाजारों में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FIIs) नेट बायर्स रहे. NSE पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 20 दिसंबर को FIIs ने 455.94 करोड़ रुपये बाजार में लगाए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) भी नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 494.74 करोड़ की खरीदारी की.


  • 09:12 (IST) 21 Dec 2022
    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में ज्‍यादातर प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.37 फीसदी बढ़त है. निक्‍केई 225 में 0.22 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.12 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. हैंगसेंग करीब 0.68 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.82 फीसदी बढ़त है तो कोस्‍पी में 0.05 फीसदी की मामूली तेजी है. शंघाई कंपोजिट में 0.38 फीसदी बढ़त है.


  • 09:12 (IST) 21 Dec 2022
    ब्रेंट क्रूड में हल्‍की तेजी

    ब्रेंट क्रूड के भाव में हल्‍की तेजी आई है. इंटरनेशनल मार्केट में यह 80 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड 76 डज्ञॅलर प्रति बैरल के आस पास है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्‍ड यील्‍ड 3.71 फीसदी पर है.


  • 09:12 (IST) 21 Dec 2022
    अमेरिकी बाजारों में गिरावट पर ब्रेक

    मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में लगातार 4 दिनों से चली आ रही गिरावट पर ब्रेक लगा. Dow Jones में 92 अंकों की तेजी रही और यह 32,849.74 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 0.10 फीसदी तेजी रही और यह 3,821.62 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite तकरीबन फ्लैट 10,547.11 के लेवल पर बंद हुआ.


Stock Market Bse Sensex Ipo