/financial-express-hindi/media/media_files/1LKfXRRx8wPWFYXK7w5X.jpg)
Stock Market Update: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिल रही है. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज खरीदारी देखने को मिली है. आज ट्रेडिंग में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में जोरदार रिकवरी आई और ये बढ़त पर बंद हुए. निफ्टी 21250 के पार बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स में करीब 350 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. सेक्टोरल की बात करें तो आज के कारोबार में हर सेक्टर में बढ़त देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 359 अंकों की बढ़त दिखी है और यह 70865 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 105 अंक बढ़कर 21255 के लेवल पर बंद हुआ है. आज हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, HDFCBANK, KOTAKBANK, NTPC, RELIANCE, SBI शामिल रहे हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, SUNPHARMA, TECHM, JSWSTEEL, LT, M&M शामिल रहे हैं.
ग्लोबल संकेत कमजोर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजारों में भी मुनाफा वसूली देखने को मिली. लगातार 9 दिनों तक तेजी के बाद अमेरिका में निवेशकों ने बिकवाली की. बुधवार को Dow Jones Industrial में 476 अंकों की गिरावट रही और यह 37,082 के लेवल पर बंद हुआ.
- Dec 21, 2023 10:27 IST
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस TULIP लॉन्च
कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने TULIP - टर्म विद यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान के लॉन्च की घोषणा की है. टर्म विद यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान एक यूनिट लिंक्ड टर्म इंश्योरेंस प्लान है, जो ग्राहक को यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) की तरह रिटर्न हासिल करने का अवसर देते हुए सालाना प्रीमियम का 100 गुना तक लाइफ कवर प्रदान करता है. यह गंभीर बीमारियों और आकस्मिक मृत्यु से अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करता है.
- Dec 21, 2023 10:25 IST
Inox India News
क्रायोजेनिक स्टोरेज टैंक बनाने वाली कंपनी आईनॉक्स इंडिया के शेयरों की बाज स्टॉक मार्केट में मजबूत लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 660 रुपये प्रति शेयर तय किया था, जबकि यह बीएसई पर 933 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 41 फीसदी या प्रति शेयर 273 रुपये का मुनाफा है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था और इसे निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला था.
- Dec 21, 2023 10:24 IST
ICICI Bank News
कंपनी को संदीप बत्रा को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त करने के लिए RBI की सहमति मिल गई है. बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि उनकी नियुक्ति 23 दिसंबर 2023 से 22 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगी.
- Dec 21, 2023 10:24 IST
Cochin Shipyard News
सार्वजनिक क्षेत्र की उपक्रम कंपनी ने रक्षा मंत्रालय (MoD) के साथ 488.25 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. वर्क पैकेज में नौसेना पोत पर उपकरण और प्रणालियों की मरम्मत और रखरखाव शामिल है.
- Dec 21, 2023 10:24 IST
DLF News
रियल एस्टेट फर्म डीएलएफ लिमिटेड ने संपत्ति की मजबूत मांग के बीच हरियाणा के गुरुग्राम और पंचकुला में लगभग 1,400 करोड़ रुपये में आवासीय इकाई और वाणिज्यिक भूखंड बेचे हैं. बाजार मूल्यांकन के हिसाब से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ ने गुरुग्राम के सेक्टर 67 और पंचकूला में दो परियोजनाएं शुरू की हैं.
- Dec 21, 2023 09:58 IST
HDFC Bank News
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने कहा कि उसने बुनियादी ढांचे और किफायती आवास परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड जारी कर 7,425 करोड़ रुपये जुटाए हैं. एचडीएफसी बैंक ने कहा कि बैंक ने निजी नियोजन के आधार पर बुधवार को 7.71 फीसदी बिना गारंटी वाले, विमोच्य, दीर्घकालिक, पूर्ण चुकता गैर-परिवर्तनीय बॉन्ड को डिबेंचर के रूप में जारी करने के साथ उनका आवंटन किया.
- Dec 21, 2023 09:57 IST
Tata Motors News
घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स ने कहा कि उसके एसयूवी मॉडल- सफारी और हैरियर, स्वदेशी कार सुरक्षा रेटिंग कार्यक्रम भारत-एनकैप के तहत फाइव स्टार रेटिंग पाने वाले पहले वाहन बन गए हैं. सरकार ने अगस्त में भारतीय मानकों के अनुरूप वाहनों की सुरक्षा प्रणाली को आंकने के लिए भारत-एनकैप कार्यक्रम शुरू किया था. इस कार्यक्रम को उच्चतम वैश्विक सुरक्षा मानकों के आधार पर तैयार किया गया है.
- Dec 21, 2023 09:12 IST
NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 21 दिसंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में Ashok Leyland और India Cements को शामिल किया है, जबकि बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, इंडस टावर्स, मणप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, पीरामल एंटरप्राइजेज, आरबीएल बैंक और सेल को लिस्ट में बरकरार रखा है. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और आईआरसीटीसी को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- Dec 21, 2023 09:11 IST
FII और DII डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 20 दिसंबर को शुद्ध रूप से 1,322.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 4,754.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- Dec 21, 2023 09:08 IST
एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.57 फीसदी गिरावट है तो निक्केई 225 में 1.62 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.19 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग में 0.38 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.53 फीसदी और कोस्पी में 0.65 फीसदी गिरावट है. जबकि शंघाई कंपोजिट फ्लैट दिख रहा है.
- Dec 21, 2023 09:07 IST
Dow Jones 476 अंक टूटकर बंद
बुधवार को अमेरिकी बाजारों में मुनाफा वसूली देखने को मिली. लगातार 9 दिनों तक तेजी के बाद अमेरिका में निवेशकों ने बिकवाली की. बुधवार को Dow Jones में 476 अंकों की गिरावट रही और यह 37,082 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 225 अंकों की गिरावट रही और यह 14,777.94 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स में 70 अंकों की कमजोरी रही और यह 4698.35 के लेवल पर बंद हुआ.