/financial-express-hindi/media/post_banners/FF1iorvxvfJpMIVeMSbb.jpg)
Stock Market: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स तकरीबन फ्लैट बंद हुए.
Stock Market Update: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में निवेशक अलर्ट दिखे हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन अंत में दोनों लाल निशान में बंद हुए. पूरे दिन बाजार में एक दायरे में कारोबार हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी तकरीबन फ्लैट बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 19 अंकों की गिरावट रही है और यह 60,672.72 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 18 अंक गिरकर 17,826.70 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी पर IT, PSU Bank और रियल्टी इंडेक्स 1 से 1.5 फीसदी कमजोर हुए हैं. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसक्स 30 के 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. टॉप गेनर्स में NTPC, TATASTEEL, POWERGRID, RIL, M&M, HDFC, HDFCBANK शामिल हैं. टॉप लूजर्स में SUNPHARMA, TATAMOTORS, WIPRO, TCS, HCLTECH, INFY, TECHM शामिल हैं.
- 15:10 (IST) 21 Feb 2023सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 133 रुपये घटकर 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 133 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,080 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 12,324 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,846.30 डॉलर प्रति औंस रह गया.
- 15:08 (IST) 21 Feb 2023रिलायंस कैपिटल: NCLT में सुनवाई पूरी
एनसीएलएटी ने मंगलवार को रिलायंस कैपिटल के ऋणदाताओं की याचिका पर सुनवाई पूरी की और अपना आदेश सुरक्षित रखा. याचिका में कर्ज में डूबी फर्म के लिए दूसरे दौर की वित्तीय बोली का अनुरोध किया गया है. कंपनी इस समय दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही है.
- 15:06 (IST) 21 Feb 2023अडानी ग्रुप शेयरों में गिरावट जारी
आज के कारोबार में Adani Enterprises में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट आई है और यह 1570 रुपये तक आज कमजोर हुआ. Adani Total Gas में 5 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. Adani Transmission में 5 फीसदी का लोअर सर्किट, Adani Power में 5 फीसदी की तेजी है. Adani Wilmar में 2 फीसदी गिरावट आई है. Adani Green Energy में 5 फीसदी गिरावट है. ACC में 2 फीसदी गिरावट है तो NDTV में 2 फीसदी तेजी है. Adani Ports आज 2 फीसदी मजबूत होकर 594 रुपये तक मजबूत हुआ था.
- 12:55 (IST) 21 Feb 2023UPI-PayNow के बीच करार
भारत के UPI और सिंगापुर के पेनाऊ (PayNow) को जोड़कर दोनों देशों के बीच क्रॉस-बार्डर पेमेंट कनेक्टिविटी की शुरुआत कर दी गई है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए डिजिटल पेमेंट के क्षेत्र में यह करार किया है. इसके साथ ही भारत से सिंगापुर और सिंगापुर से भारत में पैसे का ट्रांसफर अब बेहद ही आसान हों गया है.
- 10:04 (IST) 21 Feb 2023Asian Paints News
Asian Paints की शाखा गुजरात के दाहेज में विनिर्माण सुविधा स्थापित करेगी. सब्सिडियरी एशियन पेंट्स (पॉलिमर) ने दाहेज में विनाइल एसीटेट एथिलीन इमल्शन (वीएई) और विनाइल एसीटेट मोनोमर (वीएएम) के लिए एक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) में प्रवेश किया है. कंपनी समय-समय पर इस संबंध में किसी भी मैटेरियल डेवलपमेंट पर आवश्यक डिस्क्लोजर करेगी.
- 10:03 (IST) 21 Feb 2023BPCL News
BPCL ने निजी प्लेसमेंट पर NCD के माध्यम से FY23 में 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है. डिबेंचर को बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के डेट मार्केट सेगमेंट में लिस्ट करने का भी प्रस्ताव है. BPCL की बाजार स्थितियों के अधीन अनसिक्योर्ड नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के निजी प्लेसमेंट के माध्यम से मौजूदा वित्त वर्ष (FY23) के दौरान 1500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है.
- 10:03 (IST) 21 Feb 2023JK Tyre & Industries News
जेके टायर, इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन को CCD जारी कर 240 करोड़ रुपये जुटाएगा. ये सीसीडी 180.50 रुपये प्रति शेयर के रूपांतरण मूल्य पर इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय होंगे. कंपनी 6 मार्च को असाधारण आम बैठक में फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी.
- 10:02 (IST) 21 Feb 2023InterGlobe Aviation News
प्रमोटर शोभा गंगवाल ने स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि 16 फरवरी को ब्लॉक बिक्री के माध्यम से 4.05 फीसदी हिस्सेदारी या 1.56 करोड़ शेयरों की बिक्री के बाद कम लागत वाली एयरलाइन इंडिगो के ऑपरेटर में उनकी हिस्सेदारी 7.04 फीसदी से घटकर 2.99 फीसदी हो गई है.
- 10:01 (IST) 21 Feb 2023NHPC News
एनएचपीसी के शेयरधारको ने राजीव कुमार विश्लोई की सीएमडी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है. बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि विश्नोई की नियुक्ति के पक्ष में डाले गए मत निर्धारित जरूरत से अधिक थे. इसके अलावा शेयरधारकों ने बिजली मंत्रालय में संयुक्त सचिव मोहम्मद अफजल को कंपनी के निदेशक मंडल में मनोनीत निदेशक के रूप में नियुक्त करने की भी मंजूरी दे दी है.
- 09:49 (IST) 21 Feb 2023FII और DII डाटा
सोमवार यानी 20 फरवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 20 फरवरी को FII ने बाजार से 158.95 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 20 फरवरी को 86.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- 09:46 (IST) 21 Feb 2023Adani Ports ने चुकाया 1500 करोड़ का कर्ज
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) ने 1500 करोड़ रुपये का कर्ज चुका दिया है. साथ ही कंपनी ने और कर्ज चुकाने का वादा किया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की पिछले महीने आई एक रिपोर्ट में धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने के बाद ग्रुप शेयरों में भारी गिरावट आ गई है. इस कदम को ग्रुप की ओर से निवेशकों का भरोसा कायम करने की नजर से देखा जा रहा है.
- 09:46 (IST) 21 Feb 2023क्रूड ऑयल में तेजी
ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 1.3 फीसदी या 1.07 डॉलर बढ़कर 84.07 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 1.1 फीसदी बढ़कर 77.19 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.
- 09:46 (IST) 21 Feb 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज 21 फरवरी को प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty फ्लैट है तो निक्केई 225 और स्ट्रेट टाइम्स दोनों में 0.14 फीसदी कमजोरी है. हैंगसेंग 1 फीसदी टूट गया है. ताइवान वेटेड में 0.12 फीसदी गिरावट है. जबकि कोस्पी में 0.06 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.07 फीसदी कमजोरी है.
- 09:45 (IST) 21 Feb 2023अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
सोमवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए. यूएस फेड द्वारा रेट हाइक की चिंता बाजार के लिए बनी हुई है. सोमवार को Dow Jones में 93 अंकों की कमजोरी रही और यह 33,733.40 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 12 अंकों की कमजोरी रही और यह 4,066.94 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 69 अंकों की गिरावट रही और यह 11,787.27 के लेवल पर बंद हुआ.