scorecardresearch

Stock Market: ऊपरी स्तरों से टूटा बाजार, सेंसेक्स 534 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 22055 पर, लूजर्स में NTPC-WIPRO

Stock Market Update: बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे.

Stock Market Update: बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Share Market News Today Updates

Stock Market News: सेंसेक्स में 434 अंकों की गिरावट रही है और यह 72,623 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स की मजबूत शुरूआत हुई, लेकिन बाद में बाजार गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स में करीब 450 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है तो निफ्टी भी 22050 के करीब बंद हुआ. जबकि इंट्राडे में निफ्टी 22249 के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंच गया था. आज ट्रेडिंग में ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली रही है. आज निफ्टी पर एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. जबकि बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, आटो, फार्मा इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 434 अंकों की गिरावट रही है और यह 72,623 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 142 अंक टूटकर 22055 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, SBI, JSWSTEEL, INDUSINDBK, M&M शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, POWERGRID, WIPRO, INFY, HCLTECH, TECHM शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली है. वहीं इसके पहले मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 64 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38563.80 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 145 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 15630.78 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 30 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 4975.51 के लेवल पर बंद हुआ है. 

Advertisment
  • Feb 21, 2024 13:12 IST

    एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स आईपीओ

    ईवी चार्जर निर्माता एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 27 फरवरी को खुलेगा. आईपीओ दस्तावेज के अनुसार, आईपीओ 29 फरवरी को संपन्न होगा. एंकर (बड़े) निवेशक 26 फरवरी को बोली लगा पाएंगे. आईपीओ में 329 करोड़ रुपये तक के ताजा इक्विटी शेयर और प्रवर्तक नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस द्वारा 70.42 लाख इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं. एक्सिकॉम-टेली सिस्टम्स एक पावर प्रबंधन समाधान प्रदाता है. 



  • Feb 21, 2024 11:47 IST

    देवयानी इंटरनेशनल के शेयर उछले

    देवयानी इंटरनेशनल के शेयरों में आज इंट्राडे में करीब 6 फीसदी तक तेजी आई और यह 175 रुपये तक पहुंच गया. कंपनी शेयरों में ये उछाल प्री-मार्केट में बड़े सौदे के बाद आया है. देवयानी इंटरनेशनल में प्री-मार्केट में बड़े सौदे में 5.23 करोड़ यानी 4.3 फीसदी इक्विटी का लेन-देन हुआ
    ये सौदा 164.1 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ. फिलहाल शेयर में 2 फीसउी तेजी है और यह 169 रुपये पर है.



  • Feb 21, 2024 11:44 IST

    जी एंटरटेनमेंट 15% तक टूटा

    जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है. आज इंट्राडे में शेयर 15% तक टूटा और 163.75 के निचले स्तर तक पहुंच गया. अभी यह 10 फीसदी कमजोर होकर 172.70 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.



  • Feb 21, 2024 11:43 IST

    हिंडाल्को में 5% से ज्यादा तेजी

    हिंडाल्को शेयर में बुधवार को 5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 538 के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया. कंपनी शेयरों में ये उछाल इसकी अमेरिकी सब्सिडियरी नोवेलिस के IPO लाने की खबरों के बाद आ रहा है. ये IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.



  • Feb 21, 2024 09:40 IST

    Whirlpool of India News

    अमेरिकी घरेलू उपकरण विनिर्माता व्हर्लपूल कॉरपोरेशन ने एक थोक सौदे में अपनी भारतीय इकाई- व्हर्लपूल ऑफ इंडिया लिमिटेड में अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इस बिक्री के जरिये कंपनी ने लगभग 46.8 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 3,880 करोड़ रुपये) जुटाए, जिसका इस्तेमाल कर्ज कम करने के लिए किया जाएगा. व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी व्हर्लपूल मॉरीशस लिमिटेड ने खुले बाजार के सौदों के जरिये व्हर्लपूल इंडिया के 3.04 करोड़ इक्विटी शेयरों को बेचा.



  • Feb 21, 2024 09:39 IST

    Ashok Leyland News

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अशोक लेलैंड के हरित परिवहन-केंद्रित वाणिज्यिक वाहन संयंत्र की आधारशिला रखी. कंपनी के अनुसार, उसकी पहले चरण में 200-500 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है, जबकि संयंत्र में कुल निवेश 1,000 करोड़ रुपये का होगा. 70 एकड़ में फैले इस संयंत्र में इलेक्ट्रिक बस का निर्माण किया जाएगा. साथ ही इसमें मौजूदा और अन्य उभरते वैकल्पिक ईंधन द्वारा संचालित अन्य वाहनों का उत्पादन करने की भी क्षमता होगी. 



  • Feb 21, 2024 09:39 IST

    TCS News

    आईटी सर्विसेज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के प्रमुख के कृतिवासन ने नियुक्तियों में कटौती की बात से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी की ऐसा करने की कोई योजना नहीं है, इसके उलट उभरते डिमांड आउटलुक के अनुसार नियुक्तियों में तेजी लानी पड़ सकती है. कृतिवासन ने यह भी कहा कि कर्मचारियों को दफ्तर आकर ही काम करना चाहिए, क्योंकि घर से काम करना व्यक्तिगत रूप से और संगठन दोनों के लिए आगे बढ़ने का सही तरीका नहीं है.



  • Feb 21, 2024 09:38 IST

    Tech Mahindra  News

    आईटी सर्विसेज कंपनी टेक महिंद्रा ने अपनी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी के माध्यम से ऑर्किड साइबरटेक सर्विसेज का 32.7 लाख डॉलर (27 करोड़ रुपये से अधिक) में अधिग्रहण करने की घोषणा की है. यह एक पूरी तरह से कैश में होने वाला सौदा होगा और इसमें टेक महिंद्रा की अनुषंगी ऑर्किड साइबरटेक की 100 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. ऑर्किड साइबरटेक सर्विसेज (ओसीएसआई) टीपीजी टेलीकॉम को ग्राहक अनुभव संबंधी सेवाएं प्रदान करती है. इसमें लगभग 2950 पूर्णकालिक कर्मचारी हैं.



  • Feb 21, 2024 09:38 IST

    NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक

    एनएसई ने 21 फरवरी के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में Balrampur Chini Mills, GMR Airports Infrastructure, GNFC और RBL Bank को शामिल किया है. जबकि Bandhan Bank, Biocon, Canara Bank, Hindustan Copper, India Cements, Indus Towers, National Aluminium Company, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. वहीं, Aditya Birla Fashion & Retail और Ashok Leyland को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • Feb 21, 2024 09:35 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 20 फरवरी को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 1335.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 20 फरवरी को 1491.33 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Feb 21, 2024 09:01 IST

    क्रूड 83 डॉलर के नीचे

    क्रूड में दायरे में कारोबार हो रहा है. कमजोर डिमांड आउटलुक के चलते कीमतों में हल्‍की नरमी आई है. वहीं मिडिल ईस्ट में जारी तनाव से सप्लाई को लेकर चुनौतियों के चलते कुछ सपोर्ट भी मिल रहा है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 82.60 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड 77.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. 



  • Feb 21, 2024 08:58 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.14 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.46 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.28 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में 2.20 फीसदी बढ़त दिख रही है. ताइवान वेटेड 0.25 फीसदी तो कोस्‍पी 0.40 फीसदी कमजोर हुआ है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 1.26 फीसदी बढ़त रही है. 



  • Feb 21, 2024 08:57 IST

    Dow Jones 64 अंक टूटकर बंद

    मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट पर बंद हुए थे. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 64 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 38563.80 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 145 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 15630.78 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 30 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 4975.51 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.28% पर आ चुकी है. कच्चा तेल 83 डॉलर से नीचे फिसल गया है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex