scorecardresearch

Stock Market Crash : बाजार में भारी गिरावट के बीच निवेशकों के 7 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्स 1235 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23025 पर

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही है. आज निफ्टी कमजोर होकर 23000 के करीब आ गया.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही है. आज निफ्टी कमजोर होकर 23000 के करीब आ गया.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sebi, sebi news, stock market new rules, intraday trading, share market news, sensex, nifty, market regulator

Stock Market News : शेयर बाजार और इकोनॉमी से जुड़ी महत्वपूर्ण हर खबर का फुल अपडेट (Pixabay)

Share Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट रही है. आज निफ्टी (Nifty) कमजोर होकर 23000 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में आज करीब 1250 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बाजार के इस गिरावट में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 7 लाख करोड़ रुपये घटकर 4,24,07,205.81 करोड़ रुपये रह गया. जो सोमवार को बाजार बंद होने पर 4,31,59,726.15 करोड़ रुपये था.

आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, आटो, मेटल, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्स में 1235 अंकों की कमजोरी रही है और यह 75,838.36 के लेवल पर बंद हुआ है. निफ्टी करीब 320 अंक गिरकर 23,025 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप लूजर्स में ZOMATO, NTPC, ADANIPORTS, ICICIBANK, SBI और RELIANCE शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे मिले जुले

Advertisment

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में ज्‍यादातर प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. वहीं अमेरिकी फ्यूचर्स में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिखा है. मार्टिन लूथर किंग डे की वजह से अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद रहे थे. हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद शाम को अमेरिकी फ्यूचर्स में अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला. बाजार की नजरें अब डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों और अन्‍य पॉलिसीज पर रहेंगी, जिससे ब्याज दरों की दिशा तय होगी. राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कई बड़े एलान किए हैं. इसका असर आज अमेरिकी बाजारों पर दिख सकता है.

  • Jan 21, 2025 14:37 IST

    MCX को 160 करोड़ रुपये का मुनाफा

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में लाभ 160.04 करोड़ रुपये रहा. एमसीएक्स को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 5.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी बयान के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में भारत के सबसे बड़े गैर-कृषि जिंस डेरिवेटिव सूचकांक की कुल आय सालाना आधार पर 209.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 324.36 करोड़ रुपये हो गई.



  • Jan 21, 2025 11:10 IST

    Zomato : कमजोर नतीजों के बाद 8% टूटा 

    कमजोर नतीजों का असर आज न्यू एज स्टॉक जोमैटो के शेयरों पर दिख रहा है. आज जोमैटो का शेयर 8 फीसदी से ज्यादा टूटकर 220 रुपये पर आ गया है और यह सेंसेक्स 30 का टॉप लूजर ​दिख रहा है. ब्लिंकिट के स्वामित्व वाली फूड डिस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी जोमैटो का मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 57.2 फीसदी घटकर 59 करोड़ रुपये रह गया है. जिसके बाद से निवेशकों का सेंटीमेंट बिगड़ा है.



  • Jan 21, 2025 10:29 IST

    बैंक शेयरों में भारी बिकवाली



  • Jan 21, 2025 09:41 IST

    Tata Technologies के नतीजे आज

    आज 21 जनवरी 2025 को कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें ICICI Prudential Life Insurance और Tata Technologies शामिल हैं. इनके अलावा आज Dalmia Bharat, Aditya Birla Real Estate, Cyient DLM, India Cements, IndiaMART InterMESH, Indoco Remedies, Jana SFB, KEI Industries, PNB Housing Finance, South Indian Bank, Tanla Platforms और UCO Bank के नतीजे भी आज आएंगे. 



  • Jan 21, 2025 09:41 IST

    Reliance Power News

    रिलायंस पावर ने नीरज पारख को सीईओ नियुक्त किया है. रिलायंस पावर ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उनकी नियुक्ति सोमवार से प्रभावी है और यह 3 साल की अवधि के लिए होगी. कंपनी ने कहा कि पारख की कंपनी के कार्यकारी निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्ति सदस्यों के अनुमोदन के अधीन है. पारख ने जून, 2004 में रिलायंस समूह से जुड़कर रिलायंस इंफ्रा की केंद्रीय तकनीकी सेवा टीम में अतिरिक्त प्रबंधक के रूप में कार्य करना शुरू किया था.



  • Jan 21, 2025 09:40 IST

    Vodafone Idea News

    सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसके तहत IT विभाग को कंपनी को ब्याज सहित 1,128 करोड़ रुपये वापस करने का निर्देश दिया गया था.



  • Jan 21, 2025 09:40 IST

    Cipla News

    यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने 14 से 20 जनवरी तक कंपनी की सहायक कंपनी मेडीस्प्रे लैबोरेटरीज के गोवा स्थित विनिर्माण संयंत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण समाप्त होने के बाद, मेडीस्प्रे को यूएसएफडीए से फॉर्म 483 में एक ऑब्‍जर्वेशन प्राप्त हुआ.



  • Jan 21, 2025 08:45 IST

    F&O बैन में स्‍टॉक

    आज 21 जनवरी 2025 को एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक लिस्‍ट में Aditya Birla Fashion & Retail, Angel One, Bandhan Bank, Can Fin Homes, Kalyan Jewellers, L&T Finance, Manappuram Finance और RBL Bank को रिटेन किया गया है. जबकि Aarti Industries और Hindustan Copper को इस लिस्‍ट से हटा दिया गया है. एनएसई के अनुसार जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है.



  • Jan 21, 2025 08:44 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई पर उपलब्‍ध प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार 20 जनवरी 2025 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक यानी FII नेट सेलर्स रहे थे और उन्‍होंने 4336.54 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशक इस दौरान नेट बायर्स रहे और उन्‍होंने 20 जनवरी 2025 को 4321.96 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Jan 21, 2025 08:44 IST

    क्रूड 80 डॉलर के पार

    ब्रेंट क्रूड में बढ़त देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.50 फीसदी तेजी के साथ 80.16 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड करीब 0.45 फीसदी तेजी के साथ 78.23 डॉलर प्रति बैरल पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 108 के भी नीचे आ गया है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड हल्की सी कमजोरी के साथ 4.55% पर है.



  • Jan 21, 2025 08:43 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी

    आज के कारोबार में ज्‍यादातर प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.62 फीसदी तेजी है तो निक्‍केई 225 में 1.16 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.07 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग में करीब 1.72 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 0.51 फीसदी तेजी है तो कोस्‍पी में तकरीबन फ्लैट कारोबार है. जबकि शंघाई कंपोजट में 0.08 फीसदी की मामूली सी बढ़त नजर आ रही है.



  • Jan 21, 2025 08:43 IST

    अमेरिकी फ्यूचर्स में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड

    अमेरिकी फ्यूचर्स में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड दिखा है. मार्टिन लूथर किंग डे की वजह से अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद रहे थे. हालांकि डोनाल्‍ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद शाम को अमेरिकी फ्यूचर्स में अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिला. बाजार की नजरें अब डोनाल्ड ट्रंप की आर्थिक नीतियों और अन्‍य पॉलिसीज पर रहेंगी, जिससे ब्याज दरों की दिशा तय होगी. राष्‍ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कई बड़े एलान किए हैं. इसका असर आज अमेरिकी बाजारों पर दिख सकता है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex