scorecardresearch

Stock Market: सेंसेक्स 195 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 18857 पर; HDFC ट्विंस टॉप गेनर्स, M&M; टॉप लूजर

Stock Market News: आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है.

Stock Market News: आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Share Market Today

Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत कमजोर रहे हैं.

Stock Market Update Today: आज के कारोबार में सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड हाई बना दिया. इंट्राडे कारोबार में सेंसेक्स 63588.31 के नए हाई पर पहुंच गया. इसके पहले सेंसेक्स का रिकॉर्ड हाई 63563 था. वहीं आज निफ्टी ने 18,875.90 का हाई लेवल टच किया जो रिकॉर्ड हाई 18888 से 12 अंक ही कम है. हालांकि इन लेवल को टच करने के बाद दोनों इंडेक्स में कुछ अंकों की गिरावट आई है. आज के कारोबार में आटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. जबकि निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्‍स में 195 अंकों की बढ़त रही है और यह 63,523 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 40 अंक बढ़कर 18857 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्‍स 30 के 14 शेयर हरे और 16 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में POWERGRID, HDFC, HDFCBANK, TECHM, TCS, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में M&M, ITC, INDUSINDBK, AXISBANK, MARUTI, BAJFINANCE शामिल हैं.


  • 13:49 (IST) 21 Jun 2023
    ड्रोन कंपनी आइडियाफोर्ज का आईपीओ

    ड्रोन कपनी आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने अपने 567 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 638 से 672 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का आईपीओ 26 जून को खुलकर 29 जून को बंद होगा. कंपनी ने बयान में कहा कि आईपीओ के तहत 240 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और कंपनी 48,69,712 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएगी.


  • 13:48 (IST) 21 Jun 2023
    बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप रिकॉर्ड लेवल पर

    बीएसई सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 63,588.31 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर को छू गया. सेंसेक्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बीच बीएसई की लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) भी नए रिकॉर्ड स्तर 294.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले साल एक दिसंबर को सेंसेक्स 63,583.07 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था, जो आज ब्रेक हो गया.


  • 08:58 (IST) 21 Jun 2023
    Avenue Supermarts News

    धीरज कंपानी ने कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (बॉइंग एंड मर्चेंडाइजिंग) पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के साथ उनका आखिरी वर्किंग डे 30 जून होगा.


  • 08:58 (IST) 21 Jun 2023
    Aptech News

    Aptech के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनिल पंत ने कंपनी को सूचित किया कि उनके स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण, वह 20 जून से अनिश्चितकालीन अवकाश पर जा रहे हैं. अंतरिम उपाय के रूप में, बोर्ड ने बोर्ड के कुछ सदस्यों की एक अंतरिम समिति का गठन किया है और कंपनी के सुचारू कामकाज और संचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए कंपनी का सीनियर मैनेजमेंट अंतरिम सीईओ के चयन के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है.


  • 08:57 (IST) 21 Jun 2023
    Rail Vikas Nigam News

    कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को भेजे अपने नोट में आरवीएनएल और TMH के बीच ज्वॉइंट वेंचर के टूटने के संबंध में खबरों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है. दोनों पक्षों के बीच समझौता ज्ञापन अभी भी वैध है क्योंकि किसी भी पक्ष ने इसे समाप्त नहीं किया है. बैंक गारंटी को निविदा शर्त के अनुसार अनुमेय समय सीमा के भीतर अच्छी तरह से जमा किया जाएगा. एमओयू की शर्तों पर और विचार-विमर्श चल रहा है.


  • 08:57 (IST) 21 Jun 2023
    HDFC Life Insurance

    भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने आवास विकास वित्त निगम (HDFC) द्वारा HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की अतिरिक्त शेयरधारिता के अधिग्रहण से जुड़े प्रस्तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है.


  • 08:57 (IST) 21 Jun 2023
    Shriram Finance News

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि श्रीराम फाइनेंस में पिरामल एंटरप्राइजेज की पूरी 8.34 फीसदी हिस्सेदारी या 3.12 करोड़ शेयर बेचने की संभावना है. न्यूनतम कीमत 1,483 रुपये प्रति शेयर रहने की संभावना है, जो 20 जून को बंद कीमत से 5% कम है. इस सौदे के लिए मॉर्गन स्टेनली ब्रोकर है.


  • 08:56 (IST) 21 Jun 2023
    क्रूड की कीमतों में गिरावट

    पिछले हफ्ते बढ़त के बाद क्रूड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. चीन में डिमांड कमजोर रहने की आशंका है, जिससे कीमतों पर दबाव दिखा है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में करीब 0.3 फीसदी गिरकर 75.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 1.8 फीसदी गिरावट के साथ 70.50 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. बीते हफ्ते क्रूड में वीकली गेन 2.4 फीसदी और WTI में 2.3 फीसदी रहा है. चीन की ओर से डिमांड बढ़ने से क्रूड की कीमतों को सपोर्ट मिला था.


  • 08:56 (IST) 21 Jun 2023
    FII और DII डाटा

    मंगलवार यानी 20 जून 2023 के कारोबार में फॉरेन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (FIIs) नेट सेलर्स रहे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल डाटा के अनुसार FIIs ने मंगलवार को 1,942.62 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (DIIs) नेट बायर्स रहे. उन्‍होंने 20 जून 2023 को 1,972.51 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.


  • 08:55 (IST) 21 Jun 2023
    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX Nifty में 0.10 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 2 फीसदी कमजोर हुआ है. निक्‍केई 225 में 0.40 फीसदी और स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.11 फीसदी बढ़त है. ताइवान वेटेड 0.15 फीसदी कमजोर हुआ है तो कोस्‍पी में 0.55 फीसदी कमजोरी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.33 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ है.


  • 08:55 (IST) 21 Jun 2023
    Dow Jones 245 अंक टूटकर बंद

    US स्‍टॉक फ्यूचर्स मंगलवार शाम को फ्लैट दिखे हैं. पिछले हफ्ते बाजार के पॉजिटिव मोड में बंद होने के बाद मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है. Dow Jones में 245 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,053.87 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्‍स में 21 अंकों की गिरावट रही और यह 4,388.71 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq करीब 22 अंक टूटकर 13,667.29 के लेवल पर बंद हुआ है.


Stock Market Nse Nifty Bse Sensex Ipo