scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 269 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 23501 पर, टॉप गेनर्स में Airtel, लूजर्स में Tata Motors

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार में गिरावट आ गई.

Share Market Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार में गिरावट आ गई.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market Live News Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 269 अंकों की गिरावट रही है और यह 77210 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स की शुरूआत मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में बाजार में गिरावट आ गई. आज के कारोबार में निफ्टी (Nifty) 23500 के करीब बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स (Sensex) में 250 अंकों से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिली है. आज के ट्रेडिंग में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि निफ्टी पर आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 269 अंकों की गिरावट रही है और यह 77210 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 66 अंक टूटकर 23,501 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में BHARTIARTL, INFY, JSWSTEEL, TCS, WIPRO शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ULTRACEMCO, LT, TATAMOTORS, NESTLEIND, TATASTEEL, HINDUNILVR शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत मिले जुले

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत मिले जुले नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले गुरूवार को अमेरिकी बाजार भी मिक्‍स्‍ड बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 300 अंकों की तेजी रही और यह 39134.76 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 141 अंकों की गिरावट रही और यह 17721.59 क लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 14 अंक टूटकर 5473.17 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. 

Advertisment
  • Jun 21, 2024 12:42 IST

    सनफार्मा ने टकेडा से किया समझौता 

    फार्मास्युटिकल कंपनी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज ने भारत में एक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दवा के व्यावसायीकरण के लिए टकेडा फार्मास्युटिकल कंपनी के साथ लाइसेंसिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस दवा का उपयोग पाचन संबंधी विकारों के उपचार में किया जाता है. मुंबई की कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि उसने भारत में 10 और 20 मिलीग्राम की मात्रा में वोनोप्राज़न टैबलेट के व्यावसायीकरण के लिए टेकेडा के साथ एक गैर-अनन्य पेटेंट लाइसेंसिंग समझौता किया है.



  • Jun 21, 2024 11:10 IST

    Stanley Lifestyles IPO Open

    आज 21 जून 2024 को स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. रिटेल निवेशक इस आईपीओ में 25 जून तक बोली लगा सकेंगे. आईपीओ का साइज करीब 537 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं ग्रे मार्केट में इसे लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है.



  • Jun 21, 2024 11:09 IST

    YES Bank Board Meeting

    यस बैंक का बोर्ड डेट इंस्‍ट्रूमेंट जारी करके फंड जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए 25 जून को बैठक करेगा.



  • Jun 21, 2024 11:09 IST

    Medplus News

    मेडप्लस की सहायक कंपनी ऑप्टिवल हेल्थ सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड को कर्नाटक के सरजापुरा में स्थित एक स्टोर के लिए अपने दवा लाइसेंस का एक दिन का निलंबन आदेश प्राप्त हुआ. निलंबन से 1.39 लाख रुपये के रेवेन्‍यू का संभावित नुकसान हो सकता है.



  • Jun 21, 2024 11:09 IST

    Nestle India News

    वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए इंटररिम डिविडेंड घोषित करने के लिए एफएमसीजी कंपनी Nestle India का बोर्ड 8 जुलाई को बैठक करेगा. इसके लिए रिकॉर्ड तिथि 16 जुलाई तय की गई है.



  • Jun 21, 2024 11:08 IST

    PNB Housing Finance  News

    विदेशी निवेशक फर्म जनरल अटलांटिक और एशिया ऑपर्च्युनिटीज वी (मॉरीशस) ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में 4.9 फीसदी हिस्सेदारी 1004 करोड़ रुपये में बेच दी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड एफआईआई और एशिया ऑपर्च्युनिटीज ने कुल 1.27 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री की. इन शेयरों को 786.46-787.88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया. हिस्सेदारी बिक्री के बाद पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में एशिया ऑपर्च्युनिटीज वी (मॉरीशस) की हिस्सेदारी 9.88 फीसदी से घटकर 7.43 फीसदी रह गई. 



  • Jun 21, 2024 08:41 IST

    क्रूड 85.50 डॉलर प्रति बैरल के पार 

    ब्रेंट क्रूड में खरीदारी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 85.50 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 81 डॉलर प्रति बैरल के पार बना हुआ है. अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.25 फीसदी के आस पास है. जबकि अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 105.50 के पार बना हुआ है.



  • Jun 21, 2024 08:40 IST

    FII और DII डाटा

    भारतीय बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी FII ने लगातार चौथे दिन खरीदारी की. FII ने गुरुवार 20 जून 2024 को 415.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII गुरुवार को नेट सेलर्स रहे और उन्‍होंने 325.81 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इसके पहले DII ने लगातार तीन दिनों तक खरीदारी की थी.



  • Jun 21, 2024 08:40 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.11 फीसदी और निक्‍केई 225 में 0.02 फीसदी कमजोरी देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.27 फीसदी बढ़त है तो हैंगसेंग करीब 1.42 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.56 फीसदी कमजोरी जनर आ रही है तो कोस्‍पी करीब 0.93 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है. वहीं शंघाई कंपोजिट में भी 0.30 फीसदी गिरावट है.



  • Jun 21, 2024 08:40 IST

    Dow Jones 300 अंक बढ़कर बंद

    गुरूवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड बंद हुए थे. गुरूवार को Dow Jones Industrial में 300 अंकों की तेजी रही और यह 39134.76 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 141 अंकों की गिरावट रही और यह 17721.59 क लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 14 अंक टूटकर 5473.17 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex