/financial-express-hindi/media/post_banners/0YdJlZ6iSkIgkNmd9STE.jpg)
Stock Market: आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है.
Stock Market Update: बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. सेंसेक्स करीब 450 अंक मजबूत हुआ है, वहीं निफ्टी भी 17000 के पार निकल गया है. आज के कारोबार में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल है. वहीं आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ था. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी रही तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 446 अंकों की तेजी रही है और यह 58075 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 119 अंक मजबूत होकर 17107 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 19 शेयर हरे निशान में और 11 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में RELIANCE, BAJFINANCE, AXISBANK, TITAN, ICICIBANK, INDUSINDBK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में HINDUNILVR, TECHM, TECHM, TCS, INFY, HCLTECH, ITC शामिल हैं.
- 15:15 (IST) 21 Mar 2023इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस आईपीओ को हरी झंडी
बैंक ऑफ बड़ौदा प्रवर्तित कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को आईपीओ के लिए सेबी की मंजूरी मिल गई है. आईपीओ में 500 करोड़ रुपये तक के नये शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और इसके मौजूदा शेयरधारक 14,12,99,422 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे. ओएफएस के तहत, बीओबी 8,90,15,734 शेयर बेचेगा, जबकि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) 1,30,56,415 शेयरों की बिक्री करेगा. वहीं प्राथमिक हिस्सेदारी बिक्री के दौरान कार्मल पॉइंट इन्वेस्टमेंट्स इंडिया 3,92,27,273 शेयर बिक्री के लिए रखेगी.
- 14:37 (IST) 21 Mar 2023बेमौसम बारिश से रबी की फसलों को नुकसान
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को कहा कि जो आरंभिक रिपोर्ट मिली हैं उसके मुताबिक हाल में हुई बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि का गेहूं जैसी रबी की खड़ी फसलों पर बहुत अधिक असर नहीं हुआ है. तोमर ने कहा कि अभी हमें राज्य सरकारों से जमीनी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है. गेहूं प्रमुख रबी फसल है और कुछ राज्यों में इसकी कटाई चल रही है. रबी की अन्य फसलों में सरसों और चना हैं.
- 14:36 (IST) 21 Mar 2023एनएमडीसी ने लौह अयस्क लंप के दाम बढ़ाए
देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने लौह अयस्क लंप के दाम 100 रुपये बढ़ाकर तत्काल प्रभाव से 4,500 रुपये प्रति टन करने की मंगलवार को घोषणा की. एनएमडीसी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि लौह अयस्क फाइंस के दाम भी 200 रुपये बढ़ाकर 4,110 रुपये प्रति टन किए गए हैं. इनमें अन्य प्रकार के कर एवं शुल्क शामिल नहीं हैं. लंप अयस्क और उच्च ग्रेड वाले लोहे में 65.53 फीसदी लौह होता है.
- 12:58 (IST) 21 Mar 2023गोपीनाथन, टाटा ग्रुप
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) के निवर्तमान प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी राजेश गोपीनाथन को 15 सितंबर के बाद परामर्शदाता की भूमिका में समूह के साथ जोड़े रखने के बारे में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन विचार-विमर्श कर रहे हैं. टाटा ग्रुप के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. टाटा संस और टीसीएस ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया. सूत्रों ने बताया कि ग्रुप को एक भरोसेमंद और अनुभवी व्यक्ति चाहिए, इसलिए दोनों अधिकारियों के बीच इस बारे में शुरुआती दौर की बातचीत चल रही है.
- 11:59 (IST) 21 Mar 2023कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती
केंद्र सरकार ने कच्चे तेल (Crude Oil) के घरेलू प्रोडक्शन पर विंडफॉल टैक्स में बड़ी कटौती की है. सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफाल टैक्स को घटाकर 3,500 रुपये प्रति टन कर दिया है. जो इससे पहले ये 4400 रुपये प्रति टन था. केंद्र सरकार ने डीजल के एक्सपोर्ट ड्यूटी में 0.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. अब यह 1 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी जेट फ्यूल को इससे छूट दी गई है.
- 09:36 (IST) 21 Mar 2023HDFC AMC News
एसबीआई म्यूचुअल फंड ने एएमसी में 47.33 लाख शेयर खुले बाजार के लेनदेन के माध्यम से 1600 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर 757.4 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. हालांकि, जीक्यूजी पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड ने एचडीएफसी एएमसी में 24.78 लाख शेयर 1,600.85 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे, जिसकी कीमत 396.83 करोड़ रुपये थी.
- 09:36 (IST) 21 Mar 2023PVR News
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने PVR के 6.41 लाख शेयर खरीदे हैं, वहीं एसबीआई म्यूचुअल फंड ने PVR के 14.69 लाख शेयर और सोसाइटी जेनरल - ओडीआई ने मल्टीप्लेक्स चेन ऑपरेटर में 3.28 लाख शेयर खरीदे हैं. जो प्रति शेयर 1559.35 रुपये की औसत कीमत पर कुल 380.37 करोड़ रुपये है. हालांकि, विदेशी निवेशक बेरी क्रीक इन्वेस्टमेंट सौदे में विक्रेता था, जिसने कंपनी में पूरे 2.49 फीसदी हिस्सेदारी को बेच दिया.
- 09:35 (IST) 21 Mar 2023RBL Bank News
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कर्ज वसूली एजेंट से संबंधित नियमों का अनुपालन नहीं करने को लेकर आरबीएल बैंक पर 2.27 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने अपने बयान में कहा कि जुर्माना आंतरिक ओम्बुड्समैन योजना, 2018, बैंकों के लिये निष्पक्ष गतिविधियां संहिता, बैंकों के क्रेडिट कार्ड परिचालन, जोखिम प्रबंधन और वित्तीय सेवा की आउटसोर्सिंग और वसूली एजेंट से संबंधित आचार संहिता के कुछ प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने से जुड़ा है. हालांकि, आरबीआई ने कहा कि जुर्माना वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 की अवधि से संबंधित नियामकीय अनुपालन में कमियों को लेकर है. बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किये गये किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता से इसका कोई संबंध नहीं है.
- 09:35 (IST) 21 Mar 2023Airtel News
भारती एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को पोस्टपेड की ओर प्रेरित करना चाहती है. इसी उद्देश्य से उसने 105 से लेकर 320 जीबी इंटरनेट डेटा तक के विभिन्न फैमिली पैक की पेशकश की है. कंपनी की वेबसाइट पर डाले गए नए फैमिली प्लान 599 रुपये से लेकर 1,499 रुपये मासिक तक के हैं, जिनमें डीटीएच और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवा के साथ ब्लैक फैमिली पैक 799 रुपये से लेकर 2,299 रुपये प्रति महीने तक के हैं. कंपनी के कुल 33.20 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं में से दिसंबर, 2022 की तिमाही में 5.4 फीसदी पोस्टपेड उपभोक्ता थे.
- 09:35 (IST) 21 Mar 2023Kotak Mahindra Bank
निजी क्षेत्र के लेंडर Kotak Mahindra Bank ने 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बैंक ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर प्रत्येक 1 लाख रुपये अंकित मूल्य के डिबेंचर की प्रकृति में 30,000 गैर-परिवर्तनीय बांड आवंटित किए हैं.
- 09:34 (IST) 21 Mar 2023सरकारी बैंकों का NPA घटा
सरकारी बैंकों के बैड लोन मार्च 2018 में 14.6 फीसदी के हाई से घटकर दिसंबर 2022 में 5.53 फीसदी हो गए हैं. सरकार ने 20 मार्च को आधिकारिक आंकड़ों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी. राज्य वित्त मंत्री भागवत कराड ने संसद में कहा कि सरकार ने एनपीए को पारदर्शी रूप से पहचानने, समाधान और वसूली, पीएसबी का रीकैपिटलाइजेशन और वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र में सुधार की एक व्यापक 4R’s रणनीति लागू की है. इसके अलावा, सभी PSBs लाभ में हैं.
- 09:34 (IST) 21 Mar 2023NSE पर F&O के तहत बैन
NSE पर F&O के तहत आज 2 शेयर बैन रहेंगे. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज इस कैटेगिरी में Biocon को शामिल किया है. जबकि Indiabulls Housing Finance को 21 मार्च के लिए अपनी F&O बैन लिस्ट में रिटेन किया है. F&O सेग्मेंट के तहत प्रतिबंधित सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं, जहां डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर चुके हैं.
- 09:33 (IST) 21 Mar 2023FII और DII डाटा
सोमवार यानी 20 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 20 मार्च को FII ने बाजार से 2545.87 करोड़ रुपये निकाल लिए. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) नेट बायर्स रहे. उन्होंने 20 मार्च को 2876.64 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:33 (IST) 21 Mar 2023क्रूड में रिकवरी
भारी गिरावट के बाद क्रूड की कीमतों में रिकवरी आ रही है. क्रूड करीब 1.1 फीसदी बढ़कर 73.79 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड WTI भी 1.4 फीसदी बढ़कर 67.64 डॉलर प्रति बैरल पर है.
- 09:33 (IST) 21 Mar 2023एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. हालांकि निक्केई 225 में 1.44 फीसदी कमजोर है. जबकि SGX Nifty में 0.45 फीसदी, स्ट्रेट टाइम्स में 1.37 फीसदी और हैंगसेंग में 0.73 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है. ताइवान वेटेड में 0.66 फीसदी तो कोस्पी में 0.60 फीसउदी की तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.30 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 09:32 (IST) 21 Mar 2023Dow Jones 383 अंक बढ़कर बंद
फाइनेंशियल सेक्टर में एक बार फिर निवेशकों का भरोसा बढ़ने से अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली. असल में क्रेडिट सुइस को बचाने के लिए एक सौदे के बाद सोमवार को अमेरिकी शेयरों में उछाल देखने को मिला. वहीं यूएस फेड द्वारा दरों को स्थिर रखने की उम्मीद में भी खरीदारी देखने को मिली. सोमवार को Dow Jones में 382.6 अंकों या 1.2 फीसदी की बढ़त रही और यह 32,244.58 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इडेक्स 34.93 अंके बढ़कर 3,951.57 के लेवल पर और Nasdaq Composite करीब 45 अंक मजबूत होकर 11,675.54 के लेवल पर बंद हुआ.