scorecardresearch

Stock Market: दरों में कटौती के संकेत से झूमा बाजार, सेंसेक्स 540 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22012 पर, ये हैं टॉप गेनर्स

Share Market Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में रैली रही है.

Share Market Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में रैली रही है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News: सेंसेक्स में 540 अंकों की मजबूती रही है और यह 72641 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों इंडेक्स में रैली रही है. सेंसेक्स में करीब 550 अंकों की बढ़त देखने को मिली है, तो निफ्टी भी मजबूत होकर 22000 के पार निकल गया है. अमेरिकी फेडलर रिजर्व ने दरों में कोई बदलाव तो नहीं किया मगर इस साल तीन चौथाई फीसदी तक की कटौती के संकेत दिए हैं. आज कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर सिर्फ बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, आटो, एफएमसीजी, रियल्टी, मेटल और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 540 अंकों की मजबूती रही है और यह 72641 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 173 अंक बढ़कर 22012 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में NTPC, TATASTEEL, INDUSINDBK, TATAMOTORS, JSWSTEEL, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में BHARTIARTL, MARUTI, ICICIBANK शामिल हैं.

ग्‍लोबल संकेत रहे बेहतर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्‍लोबल संकेत बेहतर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. वहीं इसके पहले बुधवार को अमेरिकी बाजार भी यूएस फेड के पॉजिटिव संकेतों से झूम उठे. अमेरिकी फेडलर रिजर्व ने इस साल तीन चौथाई फीसदी तक की कटौती के संकेत दिए हैं. बुधवार को Dow Jones Industrial में 401 अंकों की तेजी रही और यह 39512.13    के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 2023 अंकों की बढ़त रही और यह 16369.41 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 46 अंकों की तेजी रही और यह 5224.62 के लेवल पर बंद हुआ.

Advertisment
  • Mar 21, 2024 13:40 IST

    LTFH सुपर बाइक लोन

    एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (LTFH) ने अपनी नई सुपर बाइक लोन पेशकश का आधिकारिक लॉन्च किया है. इसे विशेष रूप से बाइक लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो लेटेस्ट और अत्याधुनिक मोटरसाइकिल की सवारी का रोमांचक अनुभव करना चाहते हैं. 60 महीने तक की अवधि के साथ 5.99 फीसदी से शुरू होने वाली प्रतिस्पर्धी ब्याज दर पर लोन हासिल किया जा सकता है. लोन पाने के लिए टर्न-अराउंड-टाइम (टीएटी) 24 घंटे से कम है, जबकि इंडस्ट्री का एवरेज करीब 6-8 दिन है.



  • Mar 21, 2024 13:37 IST

    एनएमडीसी दरों में कटौती

    सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने लौह अयस्क कीमत 200 रुपये प्रति टन तक घटा दी है. कंपनी ने ‘फाइन’ अयस्क की कीमत में भी 250 रुपये प्रति टन की कटौती की है. एनएमडीसी ने बताया कि गांठ अयस्क की दरों को संशोधित कर 5,800 रुपये प्रति टन और फाइन की दरों को 5,060 रुपये प्रति टन कर दिया गया है. 



  • Mar 21, 2024 11:36 IST

    Krystal Integrated लिस्टिंग 

    फैसिलिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी क्रिस्टल इंट्रीग्रेटेड सर्विसेज ने बाजार में कमजोर लिस्टिंग का सिलसिला तोड़ दिया है. हालांकि इसे मजबूत बाजार का सपोर्ट मिला है. कंपनी का शेयर बीएसई पर 795 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 715 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 11 फीसदी या प्रति शेयर 80 रुपये का फायदा हुआ है. इसके पहले लगातार 4 आईपीओ की लिस्टिंग निगेटिव प्रीमियम पर हुई थी.



  • Mar 21, 2024 10:14 IST

    Dhanuka Agritech News

    भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने किसानों को नई तकनीक प्रदान करने तथा प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि-रसायन कंपनी धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के साथ एक शुरुआती समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस समझौते का उद्देश्य किसानों तक नई तकनीक पहुंचाने के लिए दोनों संस्थानों की दक्षता का उपयोग करना है. देशभर में 14.5 करोड़ से अधिक किसान हैं, जिनमें से अधिकतर के पास छोटी जोत है.



  • Mar 21, 2024 10:14 IST

    LIC News

    भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने अपने प्रशासनिक कैडर के अधिकारी योगेश गर्ग की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. गर्ग के खिलाफ भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फ्रंट रनिंग मामले में एक पुष्टिकरण आदेश जारी किया था. फ्रंट-रनिंग से तात्पर्य शेयर बाजार में एक गैरकानूनी व्यवहार से है, जिसमें कोई इकाई ब्रोकर या विश्लेषक से पहले से मिली सूचना के आधार पर शेयर कारोबार करती है. इसमें संबंधित इकाई को सूचना ग्राहकों से पहले उपलब्ध हो जाती है.



  • Mar 21, 2024 09:31 IST

    Larsen & Toubro

    इंजीनियरिंग और निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) लिमिटेड ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 149.65 करोड़ रुपये में राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना न्यास की 1.20 करोड़ यूनिट खरीदीं. राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना न्यास, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा प्रायोजित एक बुनियादी ढांचा निवेश न्यास (इनविट) है.



  • Mar 21, 2024 09:31 IST

    Wipro News

    टेक्‍नोलॉजी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी विप्रो ने कहा कि ऐनी-मैरी (एनी) रोलैंड को 1 अप्रैल, 2024 से कैपको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है. एनी वर्तमान में यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में कैपको के बिजनेस की मैनेजिंग पार्टनर हैं. वह कैपको की ग्लोबल लीडरशिप टीम की सदस्‍य हैं. कैपको के सीईओ के रूप में, रोलैंड विप्रो की एग्‍जीक्‍यूटिव कमिटी (डब्ल्यूईसी) की सदस्य बन जाएंगी.



  • Mar 21, 2024 08:57 IST

    NSE पर F&O के तहत बैन 

    एनएसई ने Tata Chemicals को 21 मार्च के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि इस लिस्ट में Balrampur Chini Mills, Biocon, Hindustan Copper, Indus Towers, Piramal Enterprises, RBL Bank और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. BHEL और SAIL को इस लिस्ट से हटा दिया है.



  • Mar 21, 2024 08:55 IST

    FII और DII डाटा

    एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) 20 मार्च 2024 को नेट सेलर्स रहे और उन्होंने 2599.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) नेट बायर्स रहे और उन्होंने 20 मार्च 2024 को 2667.52 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.



  • Mar 21, 2024 08:53 IST

    ब्रेंट क्रूड 86.50 डॉलर के करीब

    ब्रेंट क्रूड में तेजी जारी है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.55 फीसदी चढ़कर 86.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब है. यूएस डॉलर इंडेक्स 103.26 के लेवल पर है. जबकि यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी के करीब बना हुआ है.



  • Mar 21, 2024 08:53 IST

    ब्‍याज दरों में कटौती के संकेत

    अमेरिकी फेडलर रिजर्व ने दरों में कोई बदलाव तो नहीं किया मगर फेड चेयरमैन ने साल 2024 में 3 चरणों में 75 बेसिस प्‍वॉइंट की कटौती के संकेत दिए हैं. अमेरिकी फेडलर रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने कहा कि महंगाई तेजी से घटी है, मगर यह अभी भी 2 फीसदी के टारगेट से बहुत ज्यादा है. उन्होंने कहा कि फेडलर रिजर्व का महंगाई को 2 फीसदी तक लाने का टारगेट है. 



  • Mar 21, 2024 08:52 IST

    एशियाई बाजारों में खरीदारी 

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.19 फीसदी तेजी है. निक्‍केई 225 में 1.64 फीसदी बढ़त है तो स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.06 फीसदी और हैंगसेंग में 2.02 फीसदी बढ़त नजर आ रही है. ताइवान वेटेड में 1.77 फीसदी की तेजी है तो कोस्‍पी में 2.11 फीसद की तेजी है. शंघाई कंपोजिट करीब 0.14 फीसदी कमजोर हुआ है.



  • Mar 21, 2024 08:52 IST

    Dow Jones 401 अंक बढ़कर बंद

    बुधवार को अमेरिकी बाजार  यूएस फेड के पॉजिटिव संकेतों से झूम उठे. अमेरिकी फेडलर रिजर्व ने दरों में कोई बदलाव तो नहीं किया मगर इस साल तीन चौथाई फीसदी तक की कटौती के संकेत दिए हैं. बुधवार को Dow Jones Industrial में 401 अंकों की तेजी रही और यह 39512.13    के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 2023 अंकों की बढ़त रही और यह 16369.41 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 46 अंकों की तेजी रही और यह 5224.62 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex