scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स लाल निशान में तो निफ्टी हरे निशान में बंद, TATASTEEL टॉप गेनर, MARUTI लूजर्स में

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) कमजोर हुआ है तो निफ्टी (Nifty) बढ़त पर बंद हुआ है.

Share Market Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) कमजोर हुआ है तो निफ्टी (Nifty) बढ़त पर बंद हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stock Market News Today Updates

Stock Market News : सेंसेक्स में 53 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 73953 के लेवल पर बंद हुआ है. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार में भी मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) कमजोर हुआ है तो निफ्टी (Nifty) बढ़त पर बंद हुआ है. सेंसेक्स में करीब 50 अंकों की गिरावट देखने को मिली है तो निफ्टी 22500 के पार बंद हुआ है. आज के कारोबार में निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. जबकि आटो, मेटल और फार्मा इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए है. फिलहाल सेंसेक्स में 53 अंकों की कमजोरी देखने को मिली है और यह 73953 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 27 अंक बढ़कर 22529 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, JSWSTEEL, POWERGRID, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NESTLEIND, MARUTI, INDUSINDBK, ICICIBANK, HINDUNILVR शामिल हैं.

ग्लोबल संकेत रहे कमजोर

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं सोमवार को अमेरिकी बाजार नया हाई बनाने के बाद फिसल गए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 197 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 39807 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 109 अंकों की बढ़त रही और यह 16795 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 5 अंक बढ़कर 5308 के लेवल पर बंद हुआ. 

Advertisment
  • May 21, 2024 12:54 IST

    व्हील्स इंडिया मुनाफा 36.8 करोड़

    व्हील्स इंडिया लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 64.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 36.8 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध लाभ 22.4 करोड़ रुपये रहा था. व्हील्स इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2023-24 का मुनाफा 8.6 फीसदी बढ़कर 67.9 करोड़ रुपये रहा.



  • May 21, 2024 12:52 IST

    जेएसडब्ल्यू सीमेंट 3000 करोड़ का निवेश

    जेएसडब्ल्यू सीमेंट राजस्थान के नागौर जिले में सीमेंट विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए करीब 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है. कंपनी ने बताया कि एकीकृत सुविधा को ऋण तथा शेयर के मिश्रण से वित्त पोषित किया जाएगा. जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने एक बयान में कहा कि नई सुविधा में 33 लाख टन प्रति वर्ष तक की ‘क्लिंकराइजेशन’ इकाई और 25 लाख टन प्रति वर्ष तक की ‘ग्राइंडिंग’ इकाई शामिल है.



  • May 21, 2024 09:17 IST

    आज BHEL सहित इनके तिमाही नतीजे

    आज 21 मई को BHEL सहित कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें Metropolis Healthcare, Eris Lifesciences, Greenply Industries, GSFC, IRCON, JK Tyre, Laxmi Organic Industries, PI Industries, Ramco Systems, Religare Enterprises और Va Tech Wabag शामिल हैं. 



  • May 21, 2024 09:16 IST

    India Cements News

    इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में घाटा कम होकर 50.06 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले साल इसी अवधि में घाटा 243.77 करोड़ रुपये था. इंडिया सीमेंट्स की परिचालन आय 1266.65 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1485.73 करोड़ रुपये थी. कुल खर्च बढ़कर 1351.84 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल इसी अवधि में 1637.65 करोड़ रुपये था. 



  • May 21, 2024 09:16 IST

    Tata Motors News

    डीलर्स के लिए विकल्पों में सुधार और फाइनेंसिंग में आसानी के लिए भारत की लीडिंग ऑटोमोटिव निर्माता टाटा मोटर्स की सहायक कंपनियों टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स (टीएमपीवी) और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएम) ने बजाज फाइनेंस के हाथ मिलाया है. इस साझेदारी के चलते टाटा मोटर्स की सहायक कंपनियों को अपने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहन डीलरों के लिए सप्लाई चेन फाइनेंस सॉल्यूशन का विस्तार करने में मदद मिलेगी.



  • May 21, 2024 09:16 IST

    SAIL Results News

    सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का मुनाफा 2 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1,126.68 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की कीमतों में तेजी के चलते उसका मुनाफा प्रभावित हुआ. कंपनी की परिचालन आय घटकर 27,958.52 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे एक साल पहले 29,130.66 करोड़ रुपये थी.



  • May 21, 2024 09:15 IST

    एनएसई पर F&O बैन के तहत स्‍टॉक 

    एनएसई ने एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्‍योरिटीज की लिस्‍ट में Aditya Birla Capital, Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Biocon, Birlasoft, GMR Airports Infrastructure, Granules India, Hindustan Copper, Vodafone Idea, India Cements, Piramal Enterprises, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. इस लिस्‍ट में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.



  • May 21, 2024 09:12 IST

    ब्रेंट क्रूड 84 डॉलर के नीचे

    ब्रेंट क्रूड की कीमतों पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.5 फीसदी की नरमी के साथ 83.35 डॉलर प्रति डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. जबकि WTI क्रूड भी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 79 डॉलर प्रति डॉलर पर है. अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.62 पर है, अमेरिकी की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.5% के नीचे बनी हुई है.



  • May 21, 2024 09:12 IST

    एशियाई बाजारों में बिकवाली

    आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.01 फीसदी की गिरावट है तो निक्केई 225 में 0.17 फीसदी की बढ़त दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स 0.36 फीसदी कमजोर हुआ है तो हैंगसेंग में 2.01 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 0.23 फीसदी और कोस्पी में 0.58 फीसदी कमजोरी दिख रही है. वहीं शंघाई कंपोजिट में 0.42 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है.



  • May 21, 2024 09:11 IST

    Dow Jones 197 अंक टूटकर बंद

    सोमवार को अमेरिकी बाजार नया हाई बनाने के बाद फिसल गए. सोमवार को Dow Jones Industrial में 197 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह 39807 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 109 अंकों की बढ़त रही और यह 16795 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 5 अंक बढ़कर 5308 के लेवल पर बंद हुआ.



Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex