/financial-express-hindi/media/post_banners/dmJTo0vAqS7Mne2VXnjd.jpg)
stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिले जुले रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत होकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की मजबूती रही है तो निफ्टी भी 19800 के करीब बंद हुआ है. आज के कारोबार में ज्यादातर सेक्टर में खरीदारी रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, रियल्टी और फार्मा इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. जबकि आईटी और एफएमसीजी लाल निशान में बंद हुए. फिलहाल सेंसेक्स में 276 अंकों की मजबूती रही है और यह 65,931 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 89 अंक बढ़कर 19,783.40 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 18 शेयर हरे निशान में तो 12 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में JSWSTEEL, TATASTEEL, TITAN, SUNPHARMA, RELIANCE, BHARTIARTL शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, TECHM, MARUTI, LT, SBI, POWERGRID शामिल हैं.
- 14:59 (IST) 21 Nov 2023आईआईएफएल फाइनेंस गोल्ड लोन
आईआईएफएल फाइनेंस देश की दूसरी सबसे बड़ी गोल्ड लोन नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) बन गई है.। इसने गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में मणप्पुरम फाइनेंस को पीछे छोड़ दिया है. आईआईएफएल फाइनेंस के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो ने 23,690 करोड़ रुपये के एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां) को पार कर लिया है.
- 14:57 (IST) 21 Nov 2023टाइटन 3000 कर्मचारियों की नियुक्ति
टाइटन कंपनी की अगले पांच साल में इंजीनियरिंग, डिजाइन, लक्जरी, डिजिटल, डेटा विश्लेषण, विपणन और बिक्री सहित अन्य क्षेत्रों में 3,000 से अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना है. कंपनी को डेटा विश्लेषण, साइबर सुरक्षा, उत्पाद प्रबंधन, डिजिटल मार्केटिंग और अन्य नए जमाने के कौशल जैसे क्षेत्रों के लिए कुशल पेशेवरों की तलाश है. फिलहाल कंपनी के कार्यबल का 60 फीसदी महानगरों में कार्यरत है.
- 14:56 (IST) 21 Nov 2023IREDA: आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने ने IREDA के आईपीओ पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारत में सबसे बड़े प्योर-प्ले ग्रीन फाइनेंसिंग एनबीएफसी के रूप में IREDA की स्थिति इसे उन कुछ कंपनियों में से एक बनाती है, जो आरई क्षेत्र में तेजी से होने वाली ग्रोथ को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. वित्त वर्ष 2011-23 के दौरान कंपनी का लोन बुक 30% सीएजीआर से बढ़कर 47,076 करोड़ रुपये हो गया है, जो पीएफसी और आरईसी जैसी पारंपरिक पावर फाइनेंसिंग कंपनियों की तुलना में बहुत तेज है. ग्रीन हाइड्रोजन, पंपयुक्त हाइड्रो स्टोरेज पावर प्लांट, बैटरी स्टोरेज वैल्यू चेन और ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर जैसी उभरती ग्रीन टेक्नोलॉजीज में डाइवर्सिफिकेशन और विस्तार इसकी लोन बुक की लांग टर्म में हाई ग्रोथ स्टेबिलिटी की गुंजाइश प्रदान करता है.
- 14:55 (IST) 21 Nov 2023इस हफ्ते आईपीओ मार्केट में हलचल
ये हफ्ता आईपीओ मार्केट के लिहाज से हलचल भरा रहने वाला है. इस हफ्ते कुल 5 मेनबोर्ड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलें रहेंगे. इनमें इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (IREDA) का आईपीओ 21 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. जबकि 22 नवंबर से 24 नवंबर तक फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services), गांधार ऑयल रिफाइनरी इंडिया (Gandhar Oil Refinery India), फ्लेयर राइटिंग (Flair Writing) और टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन लेने का मौका होगा. फिलहाल इन सभी में Tata Technologies को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है.
- 13:18 (IST) 21 Nov 2023Reliance Capital News
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल के बोर्ड में हिंदुजा समूह के 5 प्रतिनिधियों को निदेशक बनाए जाने की सशर्त स्वीकृति दे दी है. सूत्रों ने कहा कि आरबीआई ने 17 नवंबर को भेजे गए एक पत्र में हिंदुजा समूह के 5 प्रतिनिधियों को रिलायंस कैपिटल के निदेशक मंडल में शामिल करने की मंजूरी इस शर्त के साथ दी है कि वह इंडसइंड बैंक के साथ कोई लेनदेन न करे.
- 13:18 (IST) 21 Nov 2023Hindustan Zinc News
वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने 10 इलेक्ट्रिक ट्रक की तैनाती करने के लिए इनलैंड ईवी ग्रीन सर्विसेज से साथ साझेदारी की है. कंपनी का यह कदम कार्बन उत्सर्जन घटाने और यातायात के स्वच्छ माध्यम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है. कंपनी ने कहा कि इन ट्रक को सिर्फ 90 मिनट में 20 से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
- 13:18 (IST) 21 Nov 2023Tata Power News
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने कहा कि उसने पिछले छह महीनों में अपने पोर्टफोलियो में 1.4 गीगावाट क्षमता की निजी उपयोग (कैप्टिव) वाली परियोजनाएं जोड़ी हैं. नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़ी कंपनी ने एक बयान में कहा कि आंतरिक इस्तेमाल के लिए विकसित यानी कैप्टिव परियोजनाओं के शामिल होने से उसकी कुल नवीकरणीय क्षमता अक्टूबर, 2023 तक बढ़कर 7,961 मेगावाट हो गई है. कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल 3,755 मेगावाट की परियोजनाएं विकास के विभिन्न चरणों में.
- 13:17 (IST) 21 Nov 2023Coal India News
कोल इंडिया, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन, ईआईडी पैरी (इंडिया), ईपीएल, जिलेट इंडिया, गुजरात पिपावाव पोर्ट, नेशनल पेरोक्साइड, आरएमसी स्विचगियर्स, सेनको गोल्ड, सन टीवी नेटवर्क, टैलब्रोस इंजीनियरिंग और टाइड वॉटर ऑयल 21 नवंबर से एक्स-डिविडेंड के साथ ट्रेड करेंगे.
- 13:17 (IST) 21 Nov 2023Tech Mahindra News
आईटी सेवा कंपनी ने अपनी मैटेरियल सब्सिडियरी कंपनी टेक महिंद्रा (अमेरिका) इंक. के माध्यम से NEOM टेक और डिजिटल कंपनी (टोनोमस) के साथ एक सहयोग समझौता किया. टेक महिंद्रा शहरों और समुदायों की कॉग्नीटिव फाउंडेशन का समर्थन करने वाली टैक्नोलॉजी और डिजिटल सेवाएं प्रदान करने के लिए एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (एक ज्वॉइंट वेंचर कंपनी) को शामिल करेगी.
- 13:17 (IST) 21 Nov 2023Larsen and Toubro News
लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के हाइड्रोकार्बन कारोबार को पश्चिम एशिया में एक बड़ा ठेका मिला है. कंपनी 15,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को ‘बड़ी’ (अल्ट्रा मेगा) कैटेगरी में रखती है. हालांकि, उसने इस ठेके के मूल्य आकार की जानकारी नहीं दी है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि एलएंडटी के हाइड्रोकार्बन व्यवसाय (एलएंडटी एनर्जी हाइड्रोकार्बन -एलटीईएच) को पश्विम एशिया में एक प्रतिष्ठित ग्राहक से बड़े ठेके के लिए आशय पत्र मिला है.
- 13:16 (IST) 21 Nov 2023TCS news
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार को अगली पीढ़ी का समाशोधन व निपटान मंच प्रदान करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्रतिभूति विनिमय एएसएक्स के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. टीसीएस की ओर से जारी बयान के अनुसार, एएसएक्स बदलाव को सक्षम करने के लिए बाजार के बुनियादी ढांचे के लिए टीसीएस बीएएनसीएस लागू करेगा. टीसीएस उत्पाद का इस्तेमाल नकद इक्विटी समाशोधन व निपटान के लिए एएसएक्स के मौजूदा मंच को बदलने के लिए किया जाएगा.
- 09:31 (IST) 21 Nov 2023क्रूड 82 डॉलर के करीब
ब्रेंट क्रूड में 2 दिनों से रिकवरी के बाद आज हल्की नरमी दिख रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 0.44 फीसदी टूटकर करीब 82 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है; जबकि सोमवार को यह 2.63 फीसदी बढ़कर 82.73 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचा था. वहीं अमेरिकी क्रूड भी 77 डॉलर के आस पास दिख रहा है जो सोमवार को 2.49 फीसदी बढ़कर 77.78 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.
- 09:18 (IST) 21 Nov 2023NSE पर F&O बैन के तहत स्टॉक
एनएसई ने 21 नवंबर के लिए अपनी एफएंडओ बैन लिस्ट में BHEL, Indiabulls Housing Finance और NMDC को शामिल किया है. जबकि Chambal Fertilisers and Chemicals, Delta Corp, Hindustan Copper, India Cements, Manappuram Finance, MCX India, RBL Bank और Zee Entertainment Enterprises को लिस्ट में बरकरार रखा है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिकयोरिटीज में वे कंपनियां शामिल हैं जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.
- 09:18 (IST) 21 Nov 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने 20 नवंबर को 645.72 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 77.77 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
- 09:13 (IST) 21 Nov 2023एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.01 फीसदी की मामूली कमजोरी है. निक्केई 225 में 0.15 फीसदी और स्ट्रेट टाइम्स में 0.17 फीसदी गिरावट है. हैंगसेंग करीब 0.91 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 1.06 फीसदी और कोस्पी में करीब 0.92 फीसदी की तेजी दिख रही है तो शंघाई कंपोजिट भी 0.40 फीसदी मजबूत हुआ है.
- 09:13 (IST) 21 Nov 2023Dow Jones 204 अंक बढ़कर बंद
सोमवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. सोमवार को Dow Jones में 204 अंकों की बढ़त रही और य​ह 35,151.04 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 159 अंकों की तेजी रही और यह 14,284.53 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 33 अंक मजबूत होकर 4547.38 के लेवल पर बंद हुआ.