scorecardresearch

Stock Market Live: सेंसेक्स 262 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 17,718 पर, मेटल-फार्मा में कमजोरी, FMCG मजबूत

Stock Market: सेंसेक्स में आज 262 अंकों की गिरावट रही, तो निफ्टी भी 0.55 फीसदी गिरकर 17,718 के लेवल पर बंद हुआ है.

Stock Market: सेंसेक्स में आज 262 अंकों की गिरावट रही, तो निफ्टी भी 0.55 फीसदी गिरकर 17,718 के लेवल पर बंद हुआ है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Stock Market Live

आज फेड की पॉलिसी से पहले अमेरिकी बाजारों में दबाव देखने को मिला है.

Stock Market Update Today: कमजोर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज दिन भर दबाव में रहे और लाल निशान पर बंद हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स में आज 262 अंकों की गिरावट रही, तो निफ्टी भी 0.55 फीसदी गिरकर 17,718 के लेवल पर बंद हुआ है. बाजार में आज तकरीबन हर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली रही. NIFTY FMCG को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए हैं. NIFTY METAL में सबसे ज्यादा 2.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा, NIFTY BANK 0.64 फीसदी, NIFTY IT 0.66 फीसदी, NIFTY AUTO 0.51 फीसदी और NIFTY PSU BANK 0.71 फीसदी कमजोर हुए हैं. NIFTY PHARMA की बात करें तो इसमें 1.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इन सबके विपरीत, NIFTY FMCG में 1.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

हैवीवेट शेयरों का हाल

हैवीवेट शेयरों की बात करें तो इसमें ज्यादातर शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं. सबसे ज्यादा नुकसान वाले शेयर हैं- INDUSINDBK, POWERGRID, ULTRACEMCO और LT. वहीं, टॉप गेनर्स की बात करें तो ITC, HINDUNILVR, BAJFINANCE, TECHM जैसे शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं हैं. ITC का शेयर 1.59 फीसदी चढ़कर 341 रुपये के भाव पर बंद हुआ है.

FOMC की बैठक का आज आखिरी दिन

Advertisment

मंगलवार से शुरू हुई अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक आज संपन्न होगी. फेड चेयर जेरोम पॉवेल की अध्यक्षता वाली कमेटी ब्याज दरों में 75 bps की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. पिछली मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा में, सेंट्रल बैंक ने दरों में 75bps का इजाफा किया था. मौद्रिक नीति की घोषणाएं भारतीय समय के अनुसार लगभग 11:30 बजे किए जाने की संभावना है.


  • 14:47 (IST) 21 Sep 2022
    स्वराज इंजन लिमिटेड में अतिरिक्त 17.41 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी M&M

    महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने कहा कि वह किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केआईएल) से 296 करोड़ रुपये में स्वराज इंजन लिमिटेड में अतिरिक्त 17.41 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि अधिग्रहण के परिणामस्वरूप स्वराज इंजन (एसईएल) में कंपनी की हिस्सेदारी 34.72 प्रतिशत से बढ़कर 52.13 प्रतिशत हो जाएगी.


  • 14:04 (IST) 21 Sep 2022
    एशियाई बाजारों का हाल

    एशियाई बाजारों की बात करें तो SGX Nifty में 0.41 फीसदी की गिरावट है तो निक्‍केई 225 में भी 1.37 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है. हालांकि, स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त है. हैंगसेंग 1.27 फीसदी गिरा है. ताइवान वेटेड में 0.45 फीसदी गिरा है तो कोस्‍पी भी 0.80 फीसदी गिरावट दिखा रहा है. शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी की गिरावट है.


  • 14:02 (IST) 21 Sep 2022
    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को बड़ी राहत, RBI ने PCA फ्रेमवर्क के दायरे से हटाया, कई पाबंदियों से मिलेगा छुटकारा

  • 14:01 (IST) 21 Sep 2022
    Stocks in News: Wipro, MotoCorp, Tata Steel, Central Bank of India जैसे शेयरों पर रखें नज़र, इंट्राडे में करा सकते हैं मुनाफा

  • 14:00 (IST) 21 Sep 2022
    Patanjali Foods का शेयर रिकॉर्ड हाई पर, आगे भी है तेजी की उम्मीद, क्या है टारगेट प्राइस?

    योगगुरु स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) के शेयर में आज शानदार तेजी देखने को मिल रही है. यह स्टॉक रिपोर्ट लिखे जाने के समय 5 फीसदी की तेजी के साथ 1467.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यह स्टॉक आज अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया है. पिछले एक साल में पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत 41 फीसदी बढ़ी है.

    https://hindi.financialexpress.com/business-news/shares-of-baba-ramdevs-patanjali-foods-jump-5-brokerage-bullish-target-price/2681264/


  • 13:58 (IST) 21 Sep 2022
    मंगलवार को थी बाजार में तेजी

    घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार खरीदारी देखने को मिली थी. मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में रैली रही. सेंसेक्‍स 550 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ. जबकि निफ्टी 17800 के पार पहुंच गया. इस दौरान बैंक, फाइनेंशियल और आटो शेयरों में जमकर एक्‍शन रहा. निफ्टी पर तीनों इंडेक्‍स 1 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत हुए. फार्मा इंडेक्‍स में करीब 3 फीसदी तेजी रही. मेटल, आईटी, रियल्‍टी और अन्‍य इंडेक्‍स भी मजबूत हुए. सेंसेक्‍स में 579 अंकों की तेजी रही है और यह 59,720 के लेवल पर बंद हुआ.


  • 13:57 (IST) 21 Sep 2022
    FOMC की बैठक का आज आखिरी दिन

    मंगलवार से शुरू हुई अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक आज संपन्न होगी. फेड चेयर जेरोम पॉवेल की अध्यक्षता वाली कमेटी ब्याज दरों में 75 bps की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. पिछली मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा में, सेंट्रल बैंक ने दरों में 75bps का इजाफा किया था. मौद्रिक नीति की घोषणाएं भारतीय समय के अनुसार लगभग 11:30 बजे किए जाने की संभावना है.


Stock Market Stock Markets Us Stock Market Nasdaq