/financial-express-hindi/media/post_banners/jgHyI4AuZRp3ReLkDK9C.jpg)
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत कमजोर रहे हैं. (pixabay)
Stock Market Update Today: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स बड़ी गिरावट पर बंद हुए हैं. सेंसेक्स करीब 550 अंक टूटा है, जबकि निफ्टी 19750 के नीचे आ गया है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अनुमान मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इस साल एक बार और दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 5.25-5.50% की टार्गेट रेंज को बरकरार रखा है. साल के अंत में एक और हाइक की आशंका से बाजारों पर दबाव रहा है. आज तकरीबन हर सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, आईटी, मेटल सहित ज्यादातर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 571 अंकों की कमजोरी रही है और यह 66,230 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी करीब 159 अंक टूटकर 19742 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TECHM, BHARTIARTL, ASIANPAINT और INFY शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, M&M, SBI,, INDUSINDBK और KOTAKBANK शामिल हैं.
- 15:22 (IST) 21 Sep 2023टाटा पावर रिन्यूएबल नेपाल मार्केट
नवीकरणीय समाधान प्रदाता कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी (टीपीआरईएल) ने नेपाल में नवीकरणीय ऊर्जा उद्यम को गति देने के लिए स्थानीय कंपनी डुगर पावर के साथ समझौता किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि यह गठजोड़ नेपाल के तेजी से विकसित हो रहे नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में टीपीआरईएल के रणनीतिक प्रवेश की शुरुआत है और स्थायी ऊर्जा की ओर नेपाल के बदलाव को गति देने में एक लंबी छलांग के लिए मंच तैयार करता है.
- 15:20 (IST) 21 Sep 2023अपडेटर सर्विसेज आईपीओ प्राइस बैंड
एकीकृत सुविधा प्रबंधन कंपनी अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 280-300 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी के लिए आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा और 27 सितंबर को बंद होगा. एंकर निवेशक 22 सितंबर को बोली लगा सकते हैं. आईपीओ में 400 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर की पेशकश की जाएगी. इसमें एक प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 80 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी शामिल है.
- 15:19 (IST) 21 Sep 2023खुदरा मुद्रास्फीति मामूली रूप से कम
कृषि श्रमिकों और ग्रामीण मजदूरों के लिए खुदरा मुद्रास्फीति इस साल अगस्त में पिछले महीने की तुलना में मामूली रूप से घटकर 7.37 फीसदी और 7.12 फीसदी पर आ गई. श्रम मंत्रालय के अनुसार सीपीआई-एएल (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-कृषि मजदूर) और सीपीआई-आरएल (ग्रामीण मजदूर) पर आधारित मुद्रास्फीति की ‘पॉइंट-टू-पॉइंट’ दर अगस्त 2023 में 7.37 फीसदी और 7.12 फीसदी थी, जबकि जुलाई 2023 में यह 7.43 फीसदी और 7.26 फीसदी थी.
- 12:32 (IST) 21 Sep 2023एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक कौशल प्रशिक्षण अकादमी
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने एयू एसएफबी की सीएसआर पहल के तहत अपनी कौशल प्रशिक्षण अकादमी एयू इग्नाइट की पांचवीं वर्षगांठ मनाई है. इस भरोसे के साथ कि सामाजिक रूप से पिछड़े या वंचित युवाओं का कौशल निखारने में पहल करना जरूरी है और आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के जीवन स्तर में सुधार लाने के इरादे से, पूरे राजस्थान में ऐसे युवाओं को व्यावहारिक के साथ ही प्रासंगिक प्रशिक्षण देने के लिए 2018 में जयपुर में एयू स्किल्स एकेडमी की स्थापना की गई थी. इसका उद्देश्य देश के वंचित युवाओं को उपयोगी कौशल के साथ सशक्त बनाना है, जो आगे उनके आर्थिक विकास में काम आ सके.
- 11:17 (IST) 21 Sep 2023एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक स्वदेश बैंकिंग
भारत के प्रमुख एसएफबी, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) ने ग्रामीण भारत में बैंकिंग में बदलाव लाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए स्वदेश बैंकिंग की शुरुआत की है. स्वदेश बैंकिंग वर्टिकल को एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक हर व्यक्ति और व्यवसाय तक उपयोगी और किफायती फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की साथ ही किसानों, स्व-रोजगार कर्मियों व भारत में सूक्ष्म उद्यम के लिए 360-डिग्री व्यापक समाधान के साथ ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजारों की गहरी समझ का लाभ उठाने के लिए डिजाइन किया गया है.
- 11:15 (IST) 21 Sep 2023एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, मैक्स लाइफ साझेदारी
भारत के लीडिंग स्माल फाइनेंस बैंकों में शामिल, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) ने अपने तकनीक पसंद करने वाले (टेक-सेवी) ग्राहकों की लगातार बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बड़ा रणनीतिक कदम उठाया है. इस कदम के तहत एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU SFB) ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ बैंकाश्योरेंस अलाइंस में प्रवेश किया है. यह सहयोग एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के डिजिटल के तरफ झुकाव रखने वाले ग्राहकों को मैक्स लाइफ द्वारा पेश की जाने वाली हर तरह की जीवन बीमा योजनाओं तक पहुंचने की अनुमति देगा.
- 11:14 (IST) 21 Sep 2023EMS Listing Today
वाटर एंड सीवरेज इन्फ्रा सॉल्यूशन कंपनी ईएमएस लिमिटेड (EMS Limited) का स्टॉक आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया. स्टॉक की एंट्री मजबूत रही और यह बीएसई पर 281.55 रुपये पर लिस्ट हुआ. आईपीओ के तहत अपर प्राइस बैंड 211 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर स्टॉक ने निवेशकों को 33 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. प्रति शेयर निवेशकों को 70.55 रुपये का फायदा हुआ है. EMS IPO का साइज 321.24 करोड़ रुपये था.
- 11:13 (IST) 21 Sep 2023Infosys News
देश के दूसरे सबसे बड़े आईटी सर्विसेज प्रोवाइडर और नैस्डैक-लिस्टेड NVIDIA ने दुनिया भर के उद्यमों की मदद करने, जेनरेटिव एआई अनुप्रयोगों और समाधानों के साथ उत्पादकता बढ़ाने के उद्देश्य से अपने रणनीतिक सहयोग का विस्तार किया है. इंफोसिस 50,000 कर्मचारियों को NVIDIA AI तकनीक पर प्रशिक्षित करेगी.
- 11:13 (IST) 21 Sep 2023Cipla News
निरीक्षण के बाद, सेंट्रल आइस्लिप, न्यूयॉर्क में इन्वाजेन की विनिर्माण सुविधा को यूएस एफडीए से फॉर्म 483 में 5 निरीक्षणात्मक टिप्पणियां प्राप्त हुई हैं. कोई दोहराव या डाटा इंटेग्रिटी ऑब्जर्वेशन नहीं हैं. यूएस एफडीए ने 11-19 सितंबर के दौरान सहायक कंपनी इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स इंक की उक्त सुविधा का निरीक्षण किया है.
- 11:13 (IST) 21 Sep 2023SJVN News
सरकार एसजेवीएन में 4.92 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिये 69 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगी. इसके लिए बिक्री गुरूवार यानी आज से शुरू होगी और शुक्रवार को खत्म होगी. रिटेल निवेशक शुक्रवार को बोली लगा सकते हैं. सरकार अतिरिक्त बोली आने पर 2.46 फीसदी हिस्सेदारी और बेचने (ग्रीन शू विकल्प) के विकल्प सहित 4.92 फीसदी इक्विटी का विनिवेश करेगी.
- 11:12 (IST) 21 Sep 2023Adani Total News
फ्रांस की टोटलएनर्जीज एसई अडानी ग्रुप के साथ नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक नए ज्वॉइंट वेंचर में 30 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. अमेरिकी शोध और निवेश कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च के गौतम अडानी की अगुवाई वाले ग्रुप पर धोखाधड़ी के आरोप के बाद अडानी की कंपनी के साथ फ्रांस की ऊर्जा कंपनी का पहला सौदा है. दोनों कंपनियों ने एक बयान में कहा कि नवीकरणीय ऊर्जा से जुड़े इस संयुक्त उद्यम में टोटल की 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी. शेष 50 फीसदी हिस्सेदारी अडानी ग्रीन एनर्जी के पास होगी.
- 11:12 (IST) 21 Sep 2023M&M News
देश की प्रमुख वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) की अच्छी मांग और ट्रैक्टर खंड में मजबूत स्थिति से कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़ा है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर बीएसई में 1,636.85 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ. इसके साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2.03 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का बाजार पूंजीकरण डेढ़ साल से भी कम समय में दोगुना हो गया है.
- 09:47 (IST) 21 Sep 2023क्रूड 94 डॉलर के करीब
क्रूड की कीमतों में कुछ नरमी देखने को मिल रही है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड करीब 0.6 फीसदी फिसलकर 93.76 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है; वहीं अमेरिकी क्रूड यानी WTI भी 0.35 फीसदी कमजोर होकर 90.88 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. बुधवार के कारोबार में क्रूड 1.58 डॉलर तक कमजोर हो गया था. हालांकि रूस और सऊदी अरब द्वारा प्रोडक्शन कट जारी रखने के फैसले से आगे एक बार फिर कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.
- 09:43 (IST) 21 Sep 2023NSE पर F&O के तहत बैन
NSE ने 21 सितंबर को F&O के तहत 9 शेयरों में ट्रेडिंग बैन रहेगी. NSE ने अपने बैन लिस्ट में Balrampur Chini Mills, BHEL, Chambal Fertilizers & Chemicals, Delta Corp, Hindustan Copper, Indiabulls Housing Finance, Manappuram Finance, Punjab National Bank and Zee Entertainment Enterprises को बरकरार रखा है. वहीं Indian Energy Exchange को लिस्ट से बाहर किया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल हैं जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर गए हैं.
- 09:43 (IST) 21 Sep 2023FIIs और DIIs डाटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डाटा के अनुसार 20 सितंबर को फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट सेलर्स रहे. FII ने 20 सितंबर को 3110.69 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए. जबकि इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट सेलर्स रहे. उन्होंने बुधवार को 573.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
- 09:37 (IST) 21 Sep 2023अमेरिकी फेडरल रिजर्व
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने अनुमान मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इस साल एक बार और दरों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं. अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 5.25-5.50% की टार्गेट रेंज को बरकरार रखा है. फेड का ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. 19 में से 12 फेड सदस्यों का मत इस साल एक बार और बढ़ोतरी का है.
- 09:36 (IST) 21 Sep 2023एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. GIFT NIFTY में 0.24 फीसदी तो निक्केई 225 में 1.25 फीसदी कमजोरी दिख रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 1.15 फीसदी कमजोरी है तो हैंगसेंग में 1.22 फीसदी गिरावट है. ताइवान वेटेड में 1.11 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है तो कोस्पी 1.47 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.54 फीसदी टूटा है.
- 09:35 (IST) 21 Sep 2023अमेरिकी बाजारों में रही गिरावट
बुधवार को अमेरिकी बाजार भी गिरावट पर बंद हुए थे. बुधवार को Dow Jones में 77 अंकों की कमजोरी रही और यह 34,440.88 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 209 अंकों की गिरावट रही और यह 13,469.13 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 42 अंक टूटकर 4,402.20 के लेवल पर बंद हुआ.