scorecardresearch

Stock Market : सेंसेक्स 560 अंक बढ़कर बंद, निफ्टी 22336 पर, LT-BAJFINANCE टॉप गेनर्स, लूजर्स में

Share Market Today : इजरायल और ईरान के बीच जंग के आसार कम होने से  शेयर बाजार के सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है.

Share Market Today : इजरायल और ईरान के बीच जंग के आसार कम होने से  शेयर बाजार के सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Share Market News Updates Today

Stock Market News : सेंसेक्स में 560 अंकों की बढ़त देखने को मिली है और यह 73649 के लेवल पर बंद हुआ. (Pixabay)

Stock Market Updates Today : इजरायल और ईरान के बीच जंग के आसार कम होने से  शेयर बाजार के सेंटीमेंट मजबूत हुए हैं. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में मजबूती आई है. सेंसेक्स (Sensex) में करीब 550 अंकों की तेजी रही है तो निफ्टी (Nifty) भी 22350 के करीब पहुंच गया है. आज के कारोबार में तकरीबन हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिली है. निफ्टी पर बैंक, आटो, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, रियल्टी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 560 अंकों की बढ़त देखने को मिली और यह 73649 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी 189 अंक बढ़कर 22336 के लेवल पर बंद हुआ है. आज के टॉप गेनर्स में LT, BAJFINANCE, AXISBANK, SBI, WIPRO, ICICIBANK शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में NTPC, JSWSTEEL, HDFCBANK शामिल हैं.

RIL के तिमाही नतीजे आज

आज रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. इसके अलावा आज Aarti Surfactants, Aditya Birla Money, Mahindra Logistics, Rallis India, Tejas Networks, Tamilnad Mercantile Bank, Hatsun Agro Product, Kesoram Industries और KP Energy के  भी नतीजे आएंगे. 

Advertisment

टाटा पावर-डीडीएल नियुक्ति 

टाटा पावर-डीडीएल ने गजानन एस. काले को कंपनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. काले ने 19 अप्रैल को सीईओ का पद संभाल लिया था. टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा कि बिजली वितरण के क्षेत्र में लंबा अनुभव रखने वाले काले निश्चित तौर पर टाटा पावर-डीडीएल को कामयाबी की नई बुलंदियों पर ले जाएंगे. बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर-डीडीएल राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली सरकार और टाटा पावर का संयुक्त उद्यम है.

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ट्रैक्टर कीमत बढ़ोतरी

कृषि संबधी मशीन व निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा एक मई से अपने ट्रैक्टरों की कीमतें बढ़ाएगी. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कृषि-मशीनरी व्यवसाय प्रभाग एक मई 2024 से ट्रैक्टरों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगा. कीमतों में बढ़ोतरी मॉडल/वेरिएंट और भौगोलिक क्षेत्रों के अनुसार अलग-अलग होगी. हालांकि, कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसकी जानकारी नहीं दी गई.

AU SFB इंटरनेशनल फंड ट्रांसफर

भारत का सबसे बड़ा स्मॉल फाइनेंस बैंक (एस.एफ.बी.) एयू एस.एफ.बी., लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्‍कीम के तहत इंटरनेशनल फंड ट्रांसफर शुरू करने के लिए एक प्‍लेटफॉर्म 'एयू रेमिट' पेश करके अपना 29वां स्थापना साल और 7वीं बैंकिंग एविवर्सिरी मनाई है. इस प्‍लेटफॉर्म को अपने रिटेल ग्राहकों की अलग अलग तरह की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. बैंक ने अपने एमएसएमई. ग्राहकों के लिए 'एयू डिजिट्रेड' प्लेटफॉर्म और निर्यातकों और आयातकों के लिए कई ट्रेड फाइनेंस और विदेशी मुद्रा सेवाएं भी लॉन्च की हैं.

FII और DII डाटा

एनएसई के प्रोविजनल आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 19 अप्रैल को शुद्ध रूप से 129.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 52.50 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

NSE पर F&O के तहत बैन 

एनएसई ने Biocon को 22 अप्रैल के लिए एफएंडओ बैन लिस्ट में जोड़ा है, जबकि Balrampur Chini Mills, Bandhan Bank, Exide Industries, Vodafone Idea, Metropolis Healthcare, Piramal Enterprises, SAIL और Zee Entertainment Enterprises को इस लिस्ट में बरकरार रखा है. जबकि GNFC, Hindustan Copper और National Aluminium Company को इस लिस्ट से हटा दिया है. एफएंडओ सेगमेंट के तहत बैन सिक्योरिटीज में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जहां डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट-वाइड पोजीशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाते हैं.

Dow Jones 211 अंक बढ़कर बंद

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मिक्‍स्‍ड बंद हुए थे. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 211 अंकों की बढ़त रही और यह 37986.40 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 319 अंकों की गिरावट देखने को मिली और यह 15,282 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स करीब 44 अंक टूटकर 4967.23 के लेवल पर बंद हुआ है. अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.654 पर है. जबकि डॉलर इंडेक्स 105.98 पर बना हुआ है.

एशियाई बाजारों में खरीदारी

आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिली है. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY में 0.64 फीसदी बढ़त है तो निक्‍केई 225 में 0.71 फीसदी की तेजी दिख रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 1.41 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग करीब 2.14 फीसदी मजबूत हुआ है. ताइवान वेटेड में 0.16 फीसदी गिरावट है तो कोस्‍पी में 0.85 फीसदी तेजी है और शंघाई कंपोजिट में 0.15 फीसदी गिरावट है. 

Stock Market Dow Jones Industrial Nifty Sensex