/financial-express-hindi/media/post_banners/PADDWhrq4A6U5l1qiGBz.jpg)
घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. (image: pixabay)
Stock Market Update Today: घरेलू शेयर बाजार में आज बिकवाली देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में बड़ी गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा टूट गया है. जबकि निफ्टी भी 17500 के नीचे आ गया है. आज कारोबार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. बैंक, ऑटो, आईटी और फाइनेंशियल शेयरों पर दबाव देखने को मिला है. निफ्टी पर ये सभी इंडेक्स करीब 2 फीसदी कमजोर हुए हैं. रियल्टी इंडेक्स में 2.5 फीसदी गिरावट है. मेटल और फार्मा इंडेक्स भी कमजोर हुए हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 872 अंकों की कमजोरी है और यह 58,773.87 के लेवल पर बंद हुआ है. जबकि निफ्टी में 268 अंकों की कमजोरी रही है और यह 17491 के लेवल पर बंद हुआ है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली रही है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप लूजर्स में TATASTEEL, ASIANPAINT, LT, Wipro, BAJFINANCE, Kotak Mahindra Bank शामिल हैं.
- 15:27 (IST) 22 Aug 2022Syrma SGS Tech IPO Share Allotment
सिरमा एसजीएस टेक (Syrma SGS Tech) के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है. यह ओवरआल करीब 33 गुना सब्सक्राइब हुआ है. यह साल 2022 में अबतक सब्सक्रिप्सन के मामले में साल का दूसरा सबसे सफल आईपीओ बन गया है. ज्यादा सब्सक्रिप्सन को देखते हुए शेयर के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद बढ़ गई है. ग्रे मार्केट प्रीमियम भी इस बात की ओर इशारा कर रहा है. फिलहाल शेयरों का अलॉटमेंट 23 अगस्त को होने वाला है.
- 15:25 (IST) 22 Aug 2022बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड
बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के पहले एनएफओ ने 1400 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं. बड़ौदा बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड का न्यू फंड ऑफर 'बड़ौदा बीएनपी परिबा फ्लेक्सी कैप फंड 25 जुलाई से 8 अगस्त, 2022 तक खुला था. बड़ौदा बीएनपी परिबा फ्लेक्सी कैप फंड एक ओपन-एंडेड डायनेमिक इक्विटी स्कीम है जो लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करेगी. फंड 22 अगस्त 2022 को या उससे पहले सब्सक्रिप्शन के लिए फिर से खुलेगा.
- 13:46 (IST) 22 Aug 2022सेंसेक्स में 700 और निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा गिरावट
बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. सेंसेक्स में 700 और निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी जा रही है.
- 11:45 (IST) 22 Aug 2022Dreamfolks IPO price band
ड्रीमफॉक्स सर्विसेज लिमिटेड (DreamFolks Services) आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. एयरपोर्ट सेवा एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ड्रीमफॉक्स सर्विसेज का आईपीओ 24 अगस्त को खुलेगा और 26 अगस्त को बंद होगा. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 308 रुपये से 326 रुपये तय किया गया है. एंकर इनवेस्टर्स एक दिन पहले यानी 23 अगस्त को ही इश्यू सब्सक्राइब कर सकेंगे.
- 11:44 (IST) 22 Aug 2022Paytm में जोरदार हलचल
पेटीएम (Paytm) के शेयरों में आज यानी 22 अगस्त को जोरदार हलचल देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 3.5 फीसदी मजबूत होकर 800 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. शुक्रवार को शेयर 772 रुपये पर बंद हुआ था. असल में एक एडवाअजरी फर्म द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद भी Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा पर कंपनी के शेयर होल्डर्स ने एक बार फिर भरोसा जताया है .
- 11:43 (IST) 22 Aug 2022रुपया 79.80 प्रति डॉलर पर
वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले चार पैसे बढ़कर 79.80 के स्तर पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट ने रुपये को प्रभावित किया और इसकी बढ़त को सीमित कर दिया. रुपया पिछले सत्र में डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की गिरावट के साथ 79.84 पर बंद हुआ था.
- 10:33 (IST) 22 Aug 2022Paytm के शेयरों में जोरदार हलचल
पेटीएम के शेयरों में आज यानी 22 अगस्त को जारदार हलचल देखने को मिल रही है. आज कंपनी का शेयर 3.5 फीसदी मजबूत होकर 800 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. शुक्रवार को शेयर 772 रुपये पर बंद हुआ था. असल में एक एडवाअजरी फर्म द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद भी Paytm के फाउंडर और CEO विजय शेखर शर्मा पर कंपनी के शेयर होल्डर्स ने एक बार फिर भरोसा जताया है.
- 08:50 (IST) 22 Aug 2022LIC News
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बीमा क्षेत्र में डेथ क्लेम के दावों में लगभग 20 फीसदी की गिरावट देखी गई. कोविड 19 के प्रभाव में कमी के चलते ऐसा हुआ. हालांकि यह अमाउंड अभी भी पूर्व-2020 के स्तर से अधिक है.
- 08:50 (IST) 22 Aug 2022Larsen & Toubro News
इंजीनियरिंग प्रमुख Larsen & Toubro ग्रीन एनर्जी मूल्य श्रृंखला में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और अगले 3-4 सालों में $2.5 बिलियन तक का निवेश करने की योजना बना रहा है. ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि बाजार कैसे डेवलप होता है.
- 08:49 (IST) 22 Aug 2022Paytm News
Paytm ब्रांड के तहत काम करने वाले वित्तीय सेवा प्रदाता One97 Communications के शेयरधारकों ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में विजय शेखर शर्मा की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
- 08:49 (IST) 22 Aug 2022JSW Steel News
कंपनी ने भारत में स्क्रैप श्रेडिंग सुविधाओं की स्थापना के लिए नेशनल स्टील होल्डिंग (NSHL) के साथ 50-50 ज्वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है. NSHL ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में स्थित धातु रीसाइक्लिंग, संग्रह और प्रसंस्करण के कारोबार में लगी हुई है. यह 2005 के आधार वर्ष से FY30 तक CO2 उत्सर्जन तीव्रता में 42 फीसदी की कमी प्राप्त करके अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के कंपनी के लक्ष्य के अनुरूप है.
- 08:49 (IST) 22 Aug 2022Tejas Networks News
कंपनी ने सांख्य लैब्स में शेष 93,571 इक्विटी शेयरों को 454.19 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4.25 करोड़ रुपये का भुगतान सेकंडरी परचेज के माध्यम से हासिल किया है. उक्त लेनदेन के साथ, उसने पूरी तरह से डाइल्यूट बेसिस पर 283.94 करोड़ रुपये में 62,51,496 इक्विटी शेयर, या सांख्य में 64.4 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है.
- 08:48 (IST) 22 Aug 2022Shilpa Medicare News
Shilpa Medicare की सहायक शिल्पा बायोलॉजिकल (SBPL) ने अपने पहले बायोसिमिलर, 100 मिलीग्राम/एमएल हाई कंसन्ट्रेशन (HC) एडालिमैटेब बायोसिमिलर के चरण 3 मानव नैदानिक ​​अध्ययन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. कंपनी ने भारत में पहली बार मार्केटिंग या मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस की समीक्षा और अनुदान के लिए सीडीएससीओ को डोजियर जमा किया है. दवा से रूमेटोइड गठिया, प्लाक सोरायसिस, और अल्सरेटिव कोलाइटिस सहित कई बीमारियों को पूरा करने की उम्मीद है.
- 08:48 (IST) 22 Aug 2022Brent Crude Prices
ब्रेंट क्रूड का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है. ब्रेंट क्रूड 96 डॉलर प्रति बैरल पर है तो अमेरिकी क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल पर है. वहीं यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.987 फीसदी पर है.
- 08:47 (IST) 22 Aug 2022एशियाई बाजारों में बिकवाली
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी में 0.40 फीसदी कमजोरी है तो निक्केई 225 में भी 0.38 फीसदी गिरावट है. स्ट्रेट टाइम्स 0.25 फीसदी चढ़ा है तो हैंगसेंग में 0.15 फीसदी कमजोरी है. ताइवान वेटेड 1 फीसदी और कोस्पी 0.75 फीसदी कमजोर हुए हैं तो शंघाई कंपोजिट में 0.33 फीसदी तेजी है.
- 08:47 (IST) 22 Aug 2022स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर
शुक्रवार की बिकवाली के बाद स्टॉक फ्यूचर्स कमजोर नजर आए हैं. इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट रही. शुक्रवार को S&P 500 इंडेक्स में 1.29 फीसदी गिरावट रही और यह 4,228.48 के स्तर पर बंद हुआ. Dow Jones में 292 अंकों की कमजोरी देखने को मिली और यह to 33,706.74 के लेवल पर बंद हुआ. नैस्डेक में 2 फीसदी गिरावट रही और यह 12,705.22 के लेवल पर बंद हुआ.